For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

LPG : 750 रु में मिलेगा गैस सिलेंडर, जानें अपने शहर के रेट

|

नई दिल्ली, अगस्त 7। सावन के महीने में हर वर्ष रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाता है। रक्षा बंधन आने के कुछ ही दिन बाकी है साथ ही इस दिन आपके लिए एक खुशखबरी आने वाली है। इस दिन आपको घरेलू एलपीजी सिलेंडर मात्र 750 रुपए में मिल जायेगा। ये कीमत घरेलू एलपीजी कंपोजिट सिलेंडर की है। इस सिलेंडर में केवल 10 किलोग्राम ही गैस आती है साथ ही गैस इसमें दिखती भी नही है।

खुशखबरी : OnePlus का दमदार स्मार्टफोन हुआ सस्ता, कई हजार रु घटे दामखुशखबरी : OnePlus का दमदार स्मार्टफोन हुआ सस्ता, कई हजार रु घटे दाम

कमर्शियल सिलेंडर की कीमत सस्ती

कमर्शियल सिलेंडर की कीमत सस्ती

आपको बता दे 1 अगस्त को केवल कमर्शियल सिलेंडर के रेट सस्ते हुए थे। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 19 किलोग्राम की कीमत 36 रूपये घटाकर 1976.50 रूपये कर दी है। कमर्शियल एलपीजी का यूज होटल, रेस्टोरेंट और अन्य व्यावसायिक जगहो पर होता है। मई से ये चौथी बार है जब कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की दरों में कटौती हुई है। अभी तक कुल मिला कर कीमतों में 377.50 रुपए प्रति सिलेंडर की कमी कि गई है। आपको बता दे रसोई ने उपयोग होने वाली एलपीजी गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ हैं। राजधानी दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 14.2 किलोग्राम की कीमत 1053 रूपये है।

10 किग्रा वाली कंपोजिट सिलेंडर की कीमत इन शहरों में

10 किग्रा वाली कंपोजिट सिलेंडर की कीमत इन शहरों में

मुंबई - 750 रुपये, दिल्ली- 750 रुपये, लखनऊ- 777 रुपये, चेन्नई- 761 रुपये, कोलकाता- 765 रुपये, इंदौर- 770 रुपये, पुणे- 752 रुपये, गोरखपुर- 794 रुपये, आगरा- 761 रुपये, रांची- 798 रुपये, जयपुर- 753 रुपये, भोपाल- 755 रुपये, पटना- 817 रुपये, अहमदाबाद- 755 रुपये,

14.2 किग्रा वाले सिलेंडर की कीमत इन शहरों में

14.2 किग्रा वाले सिलेंडर की कीमत इन शहरों में

लेह- 1299 रुपये, लखनऊ- 1090.5 रुपये, आईजोल- 1205 रुपये, पटना- 1142.5 रुपये, अंडमान- 1129 रुपये, श्रीनगर- 1169 रुपये, कन्या कुमारी- 1137 रुपये, मुंबई- 1052.5 रुपये, शिमला- 1097.5 रुपये, रांची- 1110.5 रुपये, डिब्रूगढ़- 1095 रुपये, देहरादून- 1072 रुपये, उदयपुर- 1084.5 रुपये, इंदौर- 1081 रुपये, कोलकाता- 1079 रुपये, आगरा- 1065.5 रुपये, चेन्नई- 1068.5 रुपये, अहमदाबाद- 1060 रुपये, दिल्ली- 1053 रुपये, भोपाल- 1058.5 रुपये, चंडीगढ़- 1062.5 रुपये, विशाखापट्टनम- 1061 रुपये,

English summary

LPG Gas cylinder will be available for Rs 750 know the rates of your city

The festival of Raksha Bandhan is celebrated every year in the month of Sawan. There are only a few days left for Raksha Bandhan, as well as a good news is going to come for you on this day. On this day you can get domestic LPG cylinder for just Rs 750.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X