For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

प्लास्टिक का आया LPG Cylinder, मिलेगा बहुत ही कम दामों पर

|

नई दिल्ली, जुलाई 19। एलपीजी (लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस) सिलेंडर के दाम अचानक बढ़ गए हैं, जिससे आम आदमी की जेब पर दबाव पड़ रहा है। हाल ही में घरेलू रसोई गैस की कीमत में वृद्धि की गई, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में 14.2 किलोग्राम गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,000 रुपये से भी ऊपर पहुंच गयी है। मगर अब एक राज्य में कंपोजिट सिलेंडर पेश किया गया है, जिसकी कीमत सामान्य एलपीजी सिलेंडर के मुकाबले काफी कम है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) ने अपने डीलर कश्मीर गैस एजेंसी के जरिए घाटी में 10 किलो वाला कंपोजिशन सिलेंडर लॉन्च किया। बता दें कि ये सिलेंडर कई राज्यों में पहले से उपलब्ध है।

LPG Cylinder : यहां हो गया 1249 रु का, चेक करें हर शहर का रेटLPG Cylinder : यहां हो गया 1249 रु का, चेक करें हर शहर का रेट

हल्का गैस सिलेंडर

हल्का गैस सिलेंडर

सामान्य गैस सिलेंडर की कीमत और वजन दोनों बहुत अधिक हैं। इसलिए कंपोजिट सिलेंडर उनका एक अच्छा ऑप्शन हैं। आपके नियमित एलजीपी सिलेंडर का वजन आपके लिए बहुत अधिक होता है, तो इसलिए हल्के रसोई गैस सिलेंडर के तौर पर कंपोजिट सिलेंडर को चेक किया जा सकता है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) का 'इंडेन कम्पोजिट सिलेंडर' रेगुलर एलपीजी सिलेंडरों की अधिक कीमत से बचने का भी विकल्प है।

कश्मीर में हुई शुरुआत

कश्मीर में हुई शुरुआत

10 किलो का स्मार्ट सिलेंडर प्लास्टिक फाइबर से बना है और आधुनिक रसोई के लिए बहुत ही सुंदर है। आईओसी ने कहा कि इस सिलेंडर को पेश करते समय अनिवार्य सावधानियों और सुरक्षा उपायों का पालन किया गया है। यानी इसमें सेफ्टी का खास ख्याल रखा गया है।

आईओसीएल की खास पेशकश

आईओसीएल की खास पेशकश

एलपीजी कम्पोजिट सिलिंडरों को आईओसीएल द्वारा पेश किया गया था। ये एक सरकारी तेल फर्म है। कंपोजिट सिलेंडर इसका एक हल्का प्रोडक्ट है, जो उपभोक्ताओं को सुविधा के साथ अपनी अगली फिलिंग की सहूलियत देता है। यह सामान्य, हेवी स्टील के सिलेंडरों की तुलना में बहुत बड़ा सुधार है, जिसके ग्राहक आदी हो चुके थे।

कितनी है कीमत

कितनी है कीमत

इस सिलेंडर को कहीं भी ले जाना बहुत सुविधाजनक है। इस सिलेंडर की एक खासियत यह है कि ये पारदर्शी है। यानी इसमें साफ दिखता है कि इसमें कितनी गैस बची है। 10 किलो के सिलेंडर की मौजूदा रीफिल रेट 835 रुपये है। उपभोक्ता नया कंपोजिट सिलेंडर बुक कर सकते हैं और कंपनी रेट पर अंतर राशि का भुगतान करके मौजूदा सिलेंडर के साथ बदल सकते हैं।

5 किलो का सिलेंडर भी उपलब्ध

5 किलो का सिलेंडर भी उपलब्ध

कंपोजिट सिलेंडर एक तीन-परत वाला सिलेंडर है जो ब्लो-मोल्ड एचडीपीई इनर लाइनर से बना होता है, जो पॉलीमर-लिपटे फाइबर ग्लास की मिश्रित परत से ढका होता है और एचडीपीई बाहरी जैकेट से सुसज्जित होता है। इंडेन कंपोजिट सिलेंडर वर्तमान में सभी प्रमुख शहरों में 5 किलो और 10 किलो के साइज में चुनिंदा वितरकों के पास उपलब्ध है। घरेलू गैर-सब्सिडी कैटेगरी के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट, 10 किलोग्राम वेरिएंट के लिए 3350 रुपये और 5 किलोग्राम वेरिएंट के लिए 2150 रुपये है। इंडेन ग्राहक सिक्योरिटी डिपॉजिट में अंतर का भुगतान करके अपने मौजूदा स्टील सिलेंडर को अत्याधुनिक कंपोजिट सिलेंडर से बदल सकते हैं। 5 किलो का कंपोजिट सिलेंडर एफटीएल कैटेगरी में भी उपलब्ध है। 5 किलो कंपोजिट एफटीएल सिलेंडर की वर्तमान लागत 2537 रु है। इसमें जीएसटी शामिल है। रिफिल की कीमत समय-समय पर स्थान के आधार पर बदलती रहती है।

English summary

LPG Cylinder made of plastic will be available at very low prices

Indian Oil Corporation (IOC) through its dealer Kashmir Gas Agency has launched a 10 kg composition cylinder in the Valley. Please tell that this cylinder is already available in many states.
Story first published: Tuesday, July 19, 2022, 18:55 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X