For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अजब-गजब : लगी 55 लाख रु की लॉटरी, मगर जीत का कॉल लगा स्कैम, जानिए पूरी कहानी

|

नई दिल्ली, मार्च 2। दुनिया के बहुत सारे देशों में लॉटरी चलती है। इनमें भारत भी शामिल है। भारत में कई राज्यों में लॉटरी चलती है। भारत के अलावा यूएई, अमेरिका, ब्रिटेन, आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया आदि देशों में लॉटरी चलती है। हर साल इन देशों में खूब पैसा जीतते हैं और अपनी किस्मत बदलने में कामयाब रहते हैं। अब ऑस्ट्रेलिया में एक महिला ने काफी मोटी रकम की लॉटरी जीती है। मगर इस महिला की कहानी थोड़ी दिलचस्प है। आइए जानते हैं पूरी कहानी।

UAE Lottery : भारतीय किसान ने जीते 20 करोड़ रु, बदल गयी किस्मतUAE Lottery : भारतीय किसान ने जीते 20 करोड़ रु, बदल गयी किस्मत

कितने की लॉटरी लगी

कितने की लॉटरी लगी

एक ऑस्ट्रेलियाई महिला को पता चला कि उसने 100,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 54.97 लाख रुपये) का जैकपॉट पुरस्कार जीता है। ये जानकारी उसे फोन कॉल के जरिए दी गयी। मगर महिला ने इस खबर को यह मानकर अनसुना कर दिया था कि ये स्कैमर्स हैं। मगर ये कॉल असली थी। हालांकि उसने शुरू में लॉटरी अधिकारी के फोन कॉल को एक फर्जी कॉल समझा।

कब लिया था टिकट

कब लिया था टिकट

फ्रेंच फ़ॉरेस्ट, न्यू साउथ वेल्स की महिला ने thelott.com पर 25 फरवरी की लकी लॉटरी के लिए टिकट खरीदा था, लेकिन वह ड्राइंग के बाद अपने खाते की जांच करना भूल गई थी। महिला ने 1,000 ऑस्ट्रेलिया (54,970 रुपये) का सांत्वना पुरस्कार भी जीता, जिसका अर्थ है कि उसने कुल 101,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (55.5 लाख रुपये) जीते हैं।

आने लगे कॉल और ईमेल

आने लगे कॉल और ईमेल

द लॉट की रिपोर्ट के अनुसार महिला के मुताबिक ड्रॉ के तुरंत बाद उन्हें कुछ फोन कॉल और ईमेल प्राप्त हुए, लेकिन उन्होंने फोन नंबर या ईमेल को नहीं पहचाना, इसलिए कोई जवाब नहीं दिया न कोई नोटिस लिया। उन्होंने खुद से कहा यह निश्चित रूप से एक है घोटाला। उन्होंने कुछ दिनों के लिए फोन कॉल और ईमेल को नजरअंदाज कर दिया, और फिर आखिरकार उन्होंने अपने ऑनलाइन द लॉट खाते में लॉग इन करने का फैसला किया। फिर पता चला कि उन्होंने 100,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर जीते हैं।

नहीं हुआ यकीन

नहीं हुआ यकीन

महिला के अनुसार वे सीधे अपने पति के पास गईं। वे अलट-पलट कर इनाम को चेक कर रहे थे। उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था। जैकपॉट विजेता ने कहा कि वह अभी भी सोच रही है कि अपनी पुरस्कार राशि का उपयोग कैसे किया जाए। उन्होंने कहा कि उन्हें बैंक खाते में पुरस्कार के आने का इंतजार है, इससे पहले कि वे यह तय कर सकें कि वे इसे कैसे खर्च करेंगी।

10 साल से खरीद रहीं टिकट

10 साल से खरीद रहीं टिकट

वे लगभग 10 वर्षों से लॉटरी में किस्मत आजमा रही हैं। इसलिए वे एक बड़ा लॉटरी पुरस्कार जीतने पर बहुत उत्साहित हैं। हाल ही में यूके की बेक्का पोट ने 4.75 मिलियन डॉलर जीते हैं। ये इनाम उन्होंने लॉटरी में जीता है, जो उन्हें एक बेहद खूबसूरत और शानदार घर के रूप में मिला है। उन्होंने एक असाधारण घर जीता है और वह, अपने पति और बच्चे के साथ अपने तंग दो बेडरूम वाले पूर्वी लंदन के फ्लैट से पांच-बेडरूम और चार-बाथरूम वाले मेंशन में शिफ्ट हो रही हैं। हैरानी की बात यह है कि यह इनाम उन्होंने केवल 13 डॉलर के टिकट से जीता है। 13 डॉलर का टिकट भारतीय मुद्रा में केवल 975 रु का होता है। जबकि 4.75 मिलियन (1 मिलियन = 10 लाख) डॉलर भारतीय करेंसी में 35 करोड़ रु से अधिक बैठ रहे हैं।

English summary

Lottery worth Rs 55 lakh won she felt call from official is scam know the full story

An Australian woman finds out that she has won a jackpot prize of 100,000 Australian dollars (approximately Rs 54.97 lakh). This information was given to him through phone call.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X