For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Lockdown ने बिगाड़ा खेल : कार कंपनियों को झटका, Maruti सहित सभी की सेल्स घटी

|

नई दिल्ली, जून 1। पिछले साल जब कोरोना के कारण पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया था, तब कार कंपनियों की सेल्स शून्य हो गयी थी। इसके बाद ऑटो कंपनियों की सेल्स तब पटरी पर लौटी जब सरकार ने लॉकडाउन में ढील दी। कोरोना की दूसरी लहर में एक बार फिर से राज्यों द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का असर कार कंपनियों की सेल्स पर पड़ा है। मई महीने में देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी सहित बाकी ऑटो कंपनियों की सेल्स में काफी तगड़ी गिरावट दर्ज की गयी है। हालांकि मई महीने की बिक्री की तुलना अप्रैल 2021 से की गयी है, क्योंकि पिछले साल संपूर्ण लॉकडाउन के चलते कंपनियों के लगभग सभी शोरूम बंद थे। इसलिए उस महीने से बिक्री की तुलना नहीं की जा सकती। आइए जानते हैं कि अप्रैल के मुकाबले इन कंपनियों की मई में कितनी सेल्स घटी।

Royal Enfield Thunderbird 350 : 1.60 लाख रु वाली बाइक मिल रही 53 हजार रु में, जानिए डिटेलRoyal Enfield Thunderbird 350 : 1.60 लाख रु वाली बाइक मिल रही 53 हजार रु में, जानिए डिटेल

मारुति सुजुकी

मारुति सुजुकी

अप्रैल के मुकाबले मई में मारुति की कुल सेल्स 71 फीसदी घटी। अप्रैल में 1,59,691 कारों की बिक्री के मुकाबले पिछले महीने इसकी कुल 46555 कारें ही बिकीं। इसकी कुल पैसेंजर व्हीकल बिक्री 1,35,879 यूनिट्स से 76 फीसदी गिर कर 32903 यूनिट्स रह गयी। हालांकि मारुति का आयात 34 फीसदी बढ़ कर 11262 यूनिट्स रहा।

टाटा मोटर्स

टाटा मोटर्स

टाटा के पैसेंजर व्हीकल डिविजन ने पिछने महीने 15181 कारें बेचीं, जो अप्रैल के मुकाबले 40 फीसदी की गिरावट है। कुल मिलाकर टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री अप्रैल में बेची गई 39,530 इकाइयों से मई में 38% घट कर 24,552 इकाई रह गई। मई में इसकी कुल घरेलू कमर्शियल वाहनों की बिक्री घटकर 11,401 इकाई रह गई, जो अप्रैल में 16,644 इकाई थी। वाणिज्यिक वाहन निर्यात भी 8% गिरकर 2,030 इकाई रह गया।

एस्कॉर्ट्स

एस्कॉर्ट्स

एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के कृषि मशीनरी सेगमेंट ने मई में 6,423 ट्रैक्टर बेचे। ऑटोमेकर की ट्रैक्टर बिक्री में पिछले महीने की तुलना में 7.9% की गिरावट आई। घरेलू बाजार में इसकी 6,158 यूनिट्स बिकी, जबकि एक्सपोर्ट में इसकी 265 यूनिट्स बिकी।

बजाज ऑटो
दोपहिया वाहन निर्माता, बजाज ऑटो लिमिटेड ने मई में कुल 2,71,862 इकाइयाँ बेचीं। मगर इसकी बिक्री पिछले महीने की तुलना में 30% गिर गई। साल-दर-साल आधार पर इसकी बिक्री पिछले साल लॉकडाउन के कारण तुलनीय नहीं है। इसकी कुल घरेलू बिक्री पिछले महीने की तुलना में 51% गिरकर मई में 60,830 इकाई रह गई। मई में कुल निर्यात भी 4,7% गिरकर 2,11,032 इकाई रह गया। मई में कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 21.4% गिरकर 31,308 इकाई रह गई।

आयशर मोटर्स

आयशर मोटर्स

आयशर मोटर्स लिमिटेड की कमर्शियल व्हीकल यूनिट, वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल्स (वीईसीवी) ने मई में 1,223 इकाइयों की बिक्री की। पिछले महीने की तुलना में वीईसीवी की बिक्री में 43 फीसदी की गिरावट आई है। घरेलू बिक्री घटकर 656 इकाई रह गई, जो पिछले महीने 1,555 इकाई थी। इसका निर्यात पिछले महीने 541 इकाइयों से घटकर 519 इकाई रह गया।

महिंद्रा एंड महिंद्रा

महिंद्रा एंड महिंद्रा

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के यात्री वाहनों की मई में कुल 8,004 इकाइयों की बिक्री दर्ज की, क्योंकि लॉकडाउन ने कंपनी की सप्लाई रोक दी। इसकी यात्री वाहन बिक्री पिछले महीने की तुलना में 56% गिर गई।

टीवीएस
टीवीएस ने एक बयान में कहा कि टीवीएस मोटर कंपनी ने पिछले महीने के मुकाबले मई में कुल बिक्री 30.16 फीसदी की गिरावट के साथ 1,66,869 इकाई रह गयी।

English summary

Lockdown spoiled the game Shock for car companies sales of all including Maruti decreased

The two-wheeler manufacturer, Bajaj Auto Ltd., sold a total of 2,71,862 units in May. But its sales fell by 30% compared to the previous month.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X