For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Lockdown : लोन ईएमआई के बाद हेल्थ और मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम पर राहत

|

नयी दिल्ली। लोन ईएमआई के बाद अब हेल्थ और मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम पर राहत की खबर आई है। सरकार ने 21 दिनों के लॉकडाउन के मद्देनजर सरकार ने मोटर वाहन थर्ड पार्टी इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस के रिन्यूअल के लिए भुगतान तिथि को 21 अप्रैल 2020 तक के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया है। ये एक ऐसा फैसला है जिससे देश के 60 करोड़ से अधिक लोगों को राहत मिलेगी। अपनी आधिकारिक अधिसूचना में वित्त मंत्रालय ने कहा है कि उसने 25 मार्च से 14 अप्रैल के बीच राष्ट्रीय लॉकडाउन की अवधि के दौरान आने वाले थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम का भुगतान 21 अप्रैल या उसके बाद भुगतान करने की अनुमति दी है। इसके लिए आपको किसी तरह का अतिरिक्त चार्ज भी नहीं देना होगा। अधिसूचना में आगे कहा गया है कि रिन्यूअल के लिए जिस तारीख पर पॉलिसी का भुगतान करना होता है उसी तारीख से देर से किया भुगतान वैधानिक मोटर वाहन थर्ड पार्टी बीमा कवर की निरंतरता को सुनिश्चित करेगा।

इसलिए लिया गया फैसला

इसलिए लिया गया फैसला

मोटर वाहन थर्ड पार्टी इंश्योरेंस और स्वास्थ्य बीमा के रिन्यूअल के लिए भुगतान तारीख को स्थगित करने का निर्णय देश में कोरोनोवायरस महामारी और मौजूदा 21 दिन के नेशनल लॉकडाउन की मौजूदा स्थिति को देखते हुए लिया गया है। सरकार ने उन स्वास्थ्य बीमा पॉलिसीधारकों को भी देर से प्रीमियम भरने का भुगतान विकल्प दिया है, जिनको लॉकडाउन की अवधि के दौरान रिन्यूअल प्रीमियम का भुगतान करना था। सरकार ने पिछले सप्ताह डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स के लिए भी ऐसी ही सुविधा का ऐलान किया था।

मिलता रहेगा कवरेज
 

मिलता रहेगा कवरेज

वाहन मालिकों और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसीधारकों दोनों के लिए लॉकडाउन की अवधि 25 मार्च से 15 अप्रैल तक के लिए छूट दी गई है। आईआरडीएआई के अधिकारी के अनुसार यदि इस दौरान आपकी पॉलिसी एक्सपायर हो जाए तो आपको निरंतर कवरेज और बेनेफिट्स मिलते रहेंगे। वैसे बता दें कि जीवन और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों की मांग में बीते करीब 1 महीने में भारी उछाल आया है। ऑनलाइन वितरण पोर्टल पॉलिसीबाजार के मुताबिक स्वास्थ्य बीमा ने 35-40 प्रतिशत की छलांग लगाई है, जबकि जीवन बीमा की मांग में इस दौरान में 20 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है।

ऑफलाइन कंपनियों का कारोबार घटा

ऑफलाइन कंपनियों का कारोबार घटा

डिजिटल बीमा कंपनियों की सेल्स बढ़ी है, मगर एजेंट्स के जरिये पॉलिसी बेचने वाली ऑफलाइन कंपनियों का कारोबार घटा है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार लॉकडाउन के कारण स्टार एलाइड हेल्थ ऐंड इंश्योरेंस की मार्च बीमा पॉलिसी बिक्री में पिछले साल मार्च के मुकाबले 50 फीसदी की गिरावट आई है। एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस, रेलीगेयर, मैक्स बूपा, एचडीएफसी लाइफ, मैक्स लाइफ और टाटा एआईए जैसी बीमा कंपनियां टेली-मेडिकल सर्विसेज को बढ़ाने के लिए पॉलिसीबाजार के साथ काम कर रही हैं। स्वास्थ्य और टर्म लाइफ इंश्योरेंस फिजिकल मेडिकल जांच के बिना पॉलिसीबाजार के जरिये खरीदे जा सकते हैं।

 

पोस्ट ऑफिस बचत योजनाएं : तीन दिन में 2680 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड लेन-देनपोस्ट ऑफिस बचत योजनाएं : तीन दिन में 2680 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड लेन-देन

English summary

Lockdown Relief on health and motor insurance premium after loan EMI

In view of the 21-day lockdown, the government has decided to postpone the payment date for motor vehicle third party insurance and health insurance renewal till 21 April 2020.
Story first published: Thursday, April 2, 2020, 16:45 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X