For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

लॉकडाउन : सोने ने बनाया ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड, 2000 रु महंगा

सोने-चांदी के वायदा भाव में मंगलवार की सुबह जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। सोने ने आज अपने पुराने सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

|

नई द‍िल्‍ली: सोने-चांदी के वायदा भाव में मंगलवार की सुबह जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। सोने ने आज अपने पुराने सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। मंगलवार को एमसीएक्स पर कारोबार शुरू होते ही सोना 2000 रुपये के करीब चढ़कर 45724 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया। यह सोने का रिकॉर्ड स्तर है। वैश्विक बाजारों की बात करें तो सोना कॉमेक्स पर 3 फीसदी चढ़कर 1712 डॉलर प्रति औंस के भाव पर पहुंच गया।

डिमांड बढ़ने की वजह से सोने को मिला सपोर्ट

डिमांड बढ़ने की वजह से सोने को मिला सपोर्ट

बता दें कि एक्सपर्ट का कहना है कि घरेलू बाजार हो या इंटरनेशनल मार्केट निवेशकों ने सेफ हैवन के रूप में सोने में निवेश बढ़ाया है। जबकि मंदी, दुनियाभर में कम ब्याज दरों और डिमांड बढ़ने की वजह से सोने को यह सपोर्ट मिला। वहीं एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट, कमोडिटी एंड करंसी के अनुसार पिछले हफ्ते ईटीएफ होल्डिंग बढ़कर 15 लाख आउंस हो गई है। निवेशक गोल्ड फ्यूचर में भी जमकर निवेश कर रहे हैं। हालांकि फिजिकल फॉर्म में लॉकडाउन के चलते मांग नहीं के बराबर है। बुलियन मार्केट की बात करें तो सोना 40989 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर है।

अप्रैल महीने में सोने में हर साल तेजी

अप्रैल महीने में सोने में हर साल तेजी

इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यह स्पॉट मार्केट में 1660 डॉलर के आस पास है। देशभर में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की स्थिति है। यह कब खुलेगा, इसे लेकर अनिश्चितता है। देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 4421 के आस पास हो गया है। कई शहरों में बिजनेस एक्विटीविटी बंद हो गई है। इसका सीधा असर शेयर बाजार पर दिख रहा है। इसी वजह से निवेशक सेफ हैवन माने जाने वाले सोने में पैसा लगा रहे हैं। वैसे भी देखें तो पिछले 10 साल का यही ट्रेंड रहा है कि 2 बार छोड़कर अप्रैल महीने में सोने में हर साल तेजी आती है।

जानिए सोना में कैसे कमाएं मुनाफा

जानिए सोना में कैसे कमाएं मुनाफा

जबकि 31 मार्च 2020 को एमसीएक्स पर सोना 42968 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। यह 1 अप्रैल को 43130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं 3 अप्रैल को सोना एमसीएक्स पर 43712 रुपये के भाव पर आ गया। जबकि 7 अप्रैल को सोना अपने रिकॉर्ड हाई 45724 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि सोना अभी एमसीएक्स पर कल के बंद भाव से करीब 1400 रुपये मजबूत होकर ट्रेड कर रहा है। एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट, कमोडिटी एंड करंसी के अनुसार इंट्राडे के हिसाब से देखें तो सोना 43500 के नीचे आता है तो 43000 का स्टॉप लॉस लगाकर खरीददारी करें। वहीं, इसके लिए 45500 रुपये का लक्ष्य बनाएं। जहां तक इंटरनेशनल मार्केट की बात है जल्द ही सोने के भाव 1750 से 1780 डॉलर के बीच पहुंच सकते हैं।

Airtel : नई सुविधा, DTH-ब्रॉडबैंड और मोबाइल एक ही बिल में ये भी पढ़ेंAirtel : नई सुविधा, DTH-ब्रॉडबैंड और मोबाइल एक ही बिल में ये भी पढ़ें

English summary

Lockdown Gold Records All Time High 2000 Rupees Expensive

As soon as the trading started on MCX, gold climbed to near Rs 2000 and reached Rs 45724 per 10 gram।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X