For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Loan : व्यक्ति के गुजर जाने पर क्या होता है, जानिए ये जरूरी नियम

|

नई दिल्ली, अगस्त 3। आज के समय में मंहगाई बहुत ही तेजी से बढ़ रही है और महंगाई के साथ साथ लोगो के खर्चे भी उतनी ही तेजी से बढ़ रहे है। इन्हीं खर्चों को मैनेज करने के लिए आप लोन का सहारा लेते है और लोन भी आज कल बहुत आसानी से मिल जाते है। ऐसे में आपने कभी सोचा है कि यदि कोई व्यक्ति जिसने लोन लिया है। वो गुजर जाता है तो उसके बाद उसके लोन कोन चुकाता है। कई लोगो के मन में विचार आता है कि परिवार वालो को परेशान किया जाएगा। मगर असल में कुछ और है तो चलिए जानते है लोन से जुड़े हुए नियम।

25 पैसे के सिक्के के बदले मिल रहे 40 हजार रु, आप भी उठाएं फायदा25 पैसे के सिक्के के बदले मिल रहे 40 हजार रु, आप भी उठाएं फायदा

पर्सनल लोन

पर्सनल लोन

पर्सनल लोन लेने वाला व्यक्ति यदि गुजर जाता है तो बैंक उसके परिवार से लोन की राशि नही मांग सकता है। दरअसल पर्सनल लोन को सुरक्षित लोन नहीं माना जाता है इसलिए बैंक कानूनी वारिस को लोन चुकाने के लिए दवाब नही बना सकता है। पर्सनल लोन को असुरक्षित लोन की श्रेणी में रखा जाता है।

क्रेडिटकार्ड

क्रेडिटकार्ड

यदि हम क्रेडिट कार्ड की बात करे तो क्रेडिट कार्ड को भी असुरक्षित लोन की श्रेणी में रखा जाता है। यदि कोई व्यक्ति लोन को बिना चुके गुजार जाता है तो बैंक मृतक के कानूनी वारिस को लोन चुकाने के लिए दवाब नही बना सकता है।

होमलोन
 

होमलोन

होमलोन की बात करे तो इसे एक सुरक्षित लोन माना जाता है। इस लोन में ऋण धारक के साथ को-एप्लिकेंट का नाम जोड़ा जाता है। यदि लोन धारक बिना लोन की राशि चुकाए गुजर जाता है तो उसके कानूनी वारिस को बाकी की लोन की राशि का भुगतान करना होगा। साथ ही लोन लेते समय बीमा का भी प्रावधान होता है। यदि लोन धारक बिना लोन दिए गुजर जाता है और को-एप्लिकेंट लोन की राशि नही चुका पाता है। तो उस स्थिति में बैंक घर को बेच कर लोन की राशि वसूल कर सकती है। यदि ऐसा नहीं होता है तो सरफेसी एक्ट के तहत बैंक कस्टमर के घर की नीलामी करवा कर कर्ज की राशि वसूल कर सकता है।

English summary

Loan What happens when a person passes away know these important rules

In today's time, inflation is increasing very fast and along with inflation, the expenses of the people are increasing equally fast. To manage these expenses, you take the help of loans and loans are also very easy nowadays.
Story first published: Wednesday, August 3, 2022, 15:38 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X