For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Loan : बीमा पॉलिसी के बदले लें पैसा, कम देना होगा ब्याज

|

नई दिल्ली, सितंबर 4। कई बार हमें अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है और हमें समझ नहीं आता कि पैसों का जुगाड कैसे किया जाए। कहा से पैसों को उधार लिया जाए। आज हम आपको बताएंगे की आप पैसों का इंतजाम कहा से कर सकते है। इन पैसों को चुकाना भी बेहद आसान होता है। आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे है जिससे आप बिना रिस्क के लोन ले सकते है।

Aadhaar : जानिए मोबाइल नंबर बदलने का आसान तरीका, फटाफट होगा कामAadhaar : जानिए मोबाइल नंबर बदलने का आसान तरीका, फटाफट होगा काम

आपके प्रीमियम का अमाउंट और किस्तों पर लोन की दर निर्भर करती है

आपके प्रीमियम का अमाउंट और किस्तों पर लोन की दर निर्भर करती है

लोन पर आपको कितना ब्याज देना होगा। ये प्रीमियम के अमाउंट और किश्तों की संख्या के हिसाब से निकाली जाएगी। आपको कम ब्याज दर पर लोन तब मिलता है। जब आपकी प्रीमियम और किश्तों की संख्या अधिक हो। बीमा पॉलिसी पर लिए गए लोन पर ब्याज की दरें 10-12 प्रतिशत के बीच होती हैं।

आपकी बीमा कंपनी से भी लोन ले सकते है

आपकी बीमा कंपनी से भी लोन ले सकते है

आपको लोन आपके बीमा कंपनी से भी मिल सकता है। इसमें ब्याज की दर बीमा कंपनी आपके चुकाए गए बीमा प्रीमियम के आधार पर तय करेगी। आपको लोन को समय पर चुकाना होगा। यदि आप लोन को किसी वजह से समय पर अदा नहीं कर पाते तो आपके कुल प्रीमियम में से लोन की पैसों काटकर बाद में वापस कर दी जाती है।

लोन लेने के लिए इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

लोन लेने के लिए इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

अगर आप भी अपनी बीमा पॉलिसी के बदले लोन लेने का विचार कर रहे है तो आप इसके लिए अपनी बीमा कंपनी से संपर्क कर सकते है और वह पर जाकर आप लोन का फॉर्म ले और उसको फिल करें। यदि आप लोन फाइनेंशियल कंपनी से लेना चाहते है तो फिर आप फाइनेंशियल कंपनी के लोन के फॉर्म को फिल कर सकते है। इसके बाद आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी करा कर उस फॉर्म के साथ लगाना होगा। इसके साथ ही आपको लोन लेने के लिए एक कैंसल चेक भी लगाना होगा। जब एक बार सभी डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन हो जाए। उसके कुछ समय के बाद आपको लोन मिल जाएगा।

English summary

Loan Take money in lieu of insurance policy will have to pay less interest

Sometimes we suddenly need money and we do not understand how to make money. Where to borrow money? Today we will tell you from where you can arrange money.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X