For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Loan : बहुत आसानी से मिलेगा पैसा, ये है RBI की तैयारी

|
Loan : बहुत आसानी से मिलेगा पैसा, ये है RBI की तैयारी

RBI : अगर आप लोन लेने की योजना बना रहे है, तो फिर आज की यह खबर आपके बहुत काम की हो सकती है। अब बैंक से लोन लेना पहले से बेहद आसानी हो जायेगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) इसके लिए एक नए प्लान पर काम कर रहा है। आरबीआई ने राष्ट्रीय वित्तीय सूचना रजिस्ट्री (एनएफआईआर) गठित करने के लिए एक विधेयक का मसौदा तैयार किया है, तो आइए जानते हैं इसके बारे में।

 

Success Story : कभी फीस भरने के लिए पैसे नही थे, आज है 59.3 अरब डॉलर की कंपनी के सीईओSuccess Story : कभी फीस भरने के लिए पैसे नही थे, आज है 59.3 अरब डॉलर की कंपनी के सीईओ

लोन देने वाली एजेंसिया को एनएफआईआर सही जानकारी उपलब्ध कराएगी

लोन देने वाली एजेंसिया को एनएफआईआर सही जानकारी उपलब्ध कराएगी

आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ के अनुसार, इसका मकसद यह है। कि लोन तक पहुंच को बढ़ाना है कि इसे किफायती बनाना है। उनके मुताबिक, वित्त मंत्री ने सितंबर में वित्तीय स्थिरता एवं विकास परिषद की बैठक में ऋण संग्राहक को स्थापित करने के जो प्रस्ताव है। जिस पर चर्चा की थी। आरबीआई ने पहले ही विधेयक का जो मसौदा है। इस मसौदे को तैयार कर चुका है, इस पर अभी विचार किया जा रहा है। इसका मकसद लोन से संबंधित जो जानकारियां है। इसके लिए एक सार्वजनिक बुनियादी ढांचे का निर्माण करना है। जो लोन देने वाली एजेंसिया इनको एनएफआईआर सही जानकारी उपलब्ध कराएगी। एक राष्ट्रीय वित्तीय सूचना रजिस्ट्री वित्तीय और सहायक जानकारी के केंद्रीय भंडार के रूप में काम करेगी।

ये बात वित्त मंत्री ने कही
 

ये बात वित्त मंत्री ने कही

अपने पहले बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा था कि इससे आसानी से लोन लेने में सहायता मिलेगी। इससे वित्तीय समावेशन बढ़ेगा। इससे वित्तीय स्थिरता को बढ़ावा मिलेगा। अजय सेठ के अनुसार, लोन के बारे में जानकारी होने के अलावा प्रस्तावित एनएफआईआर कर भुगतान है। इसके अलावा बिजली खपत के रुझान जैसी सहायक जानकारी है। इसकी जानकारी भी रखेगा।

Cheap Gold Loan: चेक करें सबसे कम ब्याज दरें और EMI लिस्ट | Good Returns
सभी हितधारकों के रिस्क को कम करेगी

सभी हितधारकों के रिस्क को कम करेगी

सेठ ने कहा कि अगर जो कर्जदाता है। इनके पास पर्याप्त जानकारी नहीं है, तो फिर इससे रिस्क पैदा होगा। इससे ब्याज की दरें बढ़ जाएगी। वहीं, अगर जो रिस्क है। इसको अच्छी तरह से समझा जायेगा, तो फिर जो लोन है। यह बेहतर कीमत पर मिल पाएगा। उनके अनुसार, प्रस्तावित संस्थाएं है। लोन के उचित मूल्य निर्धारण में सहायता करेगी। इसके साथ ही सभी हितधारकों के रिस्क को कम करेगी।

English summary

Loan Money will be available very easily this is the preparation of RBI

If you are planning to take a loan, then today's news can be of great use to you. Now taking loan from the bank will be easier than before. RBI is working on a new plan for this.
Story first published: Monday, February 6, 2023, 13:59 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X