For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Loan : घर-सोने की तरह कार पर भी मिलेगा पैसा, साथ ही पाएं टैक्स छूट

|

Loan : जो मोटर वाहन होता है। वो एक डेप्रिशिएट एसेट है। इसका मतलब यह है कि ऐसी संपत्ति जिनकी जो प्राइस होती है। वो दिन ब दिन कम होती जाती हैं। मगर क्या आपको पता है। हमको जब लोन की जरूरत होती है, तो फिर हम उस समय घर को या फिर गोल्ड को गिरवी रखकर जिस तरह लोन ले सकते है। उसी तरह जरूरत पड़ने पर हम कार को भी गिरवी रखकर लोन ले सकते हैं यानी कार गिरवी रखने पर भी बैंक हमको लोन देता हैं।

 

EPFO : पीएफ खातों में आ रहा पैसा, मिल रहे 81000 रु तक, चेक करेंEPFO : पीएफ खातों में आ रहा पैसा, मिल रहे 81000 रु तक, चेक करें

बैंक कार की वैल्यूएशन करता है लोन देने से पहले

बैंक कार की वैल्यूएशन करता है लोन देने से पहले

बैंक जब भी कार पर लोन देता है उससे पहले बैंक अप्रूवल के लिए जो कार होती है। उसका मूल्यांकन करेगा। ऐसे वाहन जो चोरी हो गए है या फिर जिनके पास जो सरकारी स्वीकृति होती हैं वो नही है, तो फिर ऐसे जो वाहन होते है उस पर जो मूल्यांकन है। उसके लिए विचार नहीं किया जाता हैं। ऐसी कार जो बंद हो गई है या फिर ऐसे कार के मॉडल जो आना बंद हो गए है। ऐसी कार के लिए भी लोन के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाते हैं।

प्रोसेसिंग फीस के रूप में 1 से 3 प्रतिशत लिया जा सकता है
 

प्रोसेसिंग फीस के रूप में 1 से 3 प्रतिशत लिया जा सकता है

बैंक जो लोन की राशि को तय करता है उसके लिए बैंक जो होता है। अतिरिक्त कारकों पर विचार करता हैं। जैसे आपको कमाई, आपके पास कितने मौजूदा लोन चालू है या फिर आपका क्रेडिट स्कोर कैसा है आदि। आमतौर पर जो लोन की राशि मिलती है। वो भी कार की कीमत की आधी होती है यानी 50 प्रतिशत होती हैं। वही अगर हम लोन का भुगतान करने की अवधि की बात करते है, तो फिर वो अवधि 12 महीने से लेकर 84 महीने तक की जो सकती हैं। इसके साथ ही जो लोन होता हैं उसमें 1 प्रतिशत से लेकर 3 प्रतिशत तक प्रोसेसिंग फीस के रूप में लिया जाता हैं। बहुत सारे बैंक हैं जो ऑनलाइन तरीके से भी कार पर लोन देते है उसके साथ ही बहुत सारे बैंक ऑफलाइन तरीके से भी कार पर लोन देते हैं। अगर आप कार पर लोन लेने का विचार कर रहे है, तो फिर आपको ऐसे बैंकों के बारे में जानकारियों को हासिल करनी चाहिए। जो बैंक आपको बेस्ट डील दे। ऐसे बैंक से आप कार के एवज में लोन ले सकते हैं।

टैक्स में मिलती है छूट कार लोन पर लेकिन

टैक्स में मिलती है छूट कार लोन पर लेकिन

अगर आप कार पर लोन लेते हैं, तो फिर आपको इनकम टैक्स पर छूट का भी फायदा मिलता हैं। कर और निवेश सलाहकार बलवंत जैने के मुताबिक, इसके लिए एक अहम शर्त यह होती है कि जो वाहन होती है उसका उपयोग केवल बिजनेस के काम के लिए किया जाएं।

English summary

Loan Like house gold money will also be available on car also get tax exemption

Which is a motor vehicle. It is a depreciated asset. This means that such assets have a price. They decrease day by day.
Story first published: Monday, November 28, 2022, 17:40 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X