For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Loan : Flipkart दे रही बिना ब्याज के 2 लाख रु, जानिए लेने का तरीका

|

नई दिल्ली, अगस्त 26। आपने ढेर सारी लोन स्कीमों और ऑफर के बारे में सुना होगा। मगर क्या कभी बिना ब्याज के लोन ऑफर के बारे में सुना है। अगर नहीं तो आज इस ऑफर बारे में जान लीजिए। इस समय एक कंपनी बिना ब्याज लगाए लोन दे रही है। ये ऑफर कोई बैंक नहीं, बल्कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म कंपनी फ्लिपकार्ट लेकर आई है। हालांकि ये लोन सभी को नहीं मिल सकता। बल्कि एक खास कैटेगरी को इसका लाभ मिलेगा। आगे जानिए इस ऑफर की पूरी डिटेल।

Loan : जानिए समय से पहले चुकाने का तरीका, मिलेंगे कई फायदेLoan : जानिए समय से पहले चुकाने का तरीका, मिलेंगे कई फायदे

किसे होगा फायदा

किसे होगा फायदा

फ्लिपकार्ट के डिजिटल बी2बी (बिजनेस टू बिजनेस) मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट होलसेल ने एक नई क्रेडिट स्कीम की घोषणा की है, जो किराना स्टोरों को उनकी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और उनके कारोबार को बढ़ाने में मदद करेगी। यानी इस स्कीम के तहत किराना स्टोर मालिकों को लोन दिया जाएगा। कंपनी की तरफ से दिए गए बयान में कहा गया है कि फ्लिपकार्ट होलसेल की क्रेडिट पेशकश आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के साथ साझेदारी में की गयी है। इसे 'ईजी क्रेडिट' नाम दिया गया है और ये देश भर में स्थानीय किराना स्टोरों की समस्याओं का समाधान करेगी।

क्या है कंपनी का मैन मकसद
 

क्या है कंपनी का मैन मकसद

फ्लिपकार्ट होलसेल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और हेड आदर्श मेनन के मुताबिक कंपनी का मुख्य लक्ष्य किराना और रिटेलर्स के लिए कारोबार को आसान बनाना और उनके ग्रोथ के सफर को बढ़ावा देना है। इन नई पेशकशों के जरिए किराना स्टोर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और अन्य फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी संस्थानों के साथ साझेदारी में एंड-टू-एंड डिजिटल ऑनबोर्डिंग के जरिए जीरो कॉस्ट पर लोन प्राप्त कर सकते हैं।

कितने रु तक का लोन मिलेगा

कितने रु तक का लोन मिलेगा

आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट की नयी पेशकश के तहत किराना स्टोर और रिटलर्स कम से कम 5,000 रुपये का लोन ले सकते हैं। जबकि अधिकतम लोन लिमिट 2 लाख रुपये तय की गयी है। ब्याज दर की बात करें तो यदि 14 दिनों के अंदर लोन लौटा दिया जाए तो ही लोन ब्याज मुक्त रहेगा। यानी 14 दिन की अवधि तक के लिए ही ब्याज फ्री लोन मिलेगा।

किराना दुकानदारों को फायदा

किराना दुकानदारों को फायदा

मेनन ने आगे कहा कि हम मानते हैं कि नई क्रेडिट योजना भारत में स्थानीय किराना दुकानदारों के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान निकलेगा। ये योजना इसीलिए तैयार की गई है। इससे उन्हें अपने कैश फ्लो को मैनेज करने और हमारे प्लेटफॉर्म पर खरीदारी के अनुभव को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी, जिससे डिजिटलीकरण के जरिए पूरे बी2बी रिटेल इकोसिस्टम को फायदा मिलेगा।

15 लाख हैं सदस्य

15 लाख हैं सदस्य

फ्लिपकार्ट होलसेल देश भर में 15 लाख से अधिक सदस्यों को सर्विस ऑफर करती है, जिसमें किराना / खुदरा विक्रेता, होटल, रेस्तरां और कैफेटेरिया और कार्यालय और संस्थान शामिल हैं। फ्लिपकार्ट थोक ग्राहकों कई सर्विस ऑफर करती है, जिनमें फ्लिपकार्ट की तरफ से एश्योर्ड किए गए क्वालिटी प्रोडक्ट्स की एक चेन, सिम्पल और सुविधाजनक ऑर्डर रिटर्न और आसान ऑर्डर ट्रैकिंग सुविधा शामिल है। आपको हर उत्पाद पर बेहतर मार्जिन के साथ सीधे उनकी दुकानों से उत्पाद की डिलीवरी भी मिलेगी। भारत के किराना स्टोर देश के रिटेल सेक्टर के दो-तिहाई से अधिक की हिस्सेदारी रखते हैं।

English summary

Loan Flipkart is giving Rs 2 lakh without interest know how to take it

Under Flipkart's new offering, kirana stores and retailers can avail loans of as low as Rs 5,000. While the maximum loan limit has been fixed at Rs 2 lakh.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X