For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Mutual Fund : ये हैं खास फंड, 1 महीने में ही दिया तगड़ा रिटर्न

|

नई दिल्ली, जून 27। म्यूचुअल फंड कई तरह के होते हैं। इसमें से एक है सेक्टर और थिमेटिक फंड की। यह म्यूचुअल फंड खास सेक्टर की कंपनियों में या खास थीम को आधार बनाकर निवेश करते हैं। ऐसे में अगर बीते महीने का रिटर्न देखा जाए तो इन फंड का सबसे अच्छा रहा है। इन म्यूचुअल फंड ने एक महीने में ही इतना रिटर्न दे दिया है, जितना बैंक की एफडी में एक साल में भी नहीं मिलता है। इसका एक कारण है कि सही कंपनियों में निवेश और दूसरा शेयर बाजार का बीते हफ्ते ऊपर जाना। इन दोनों कारणों के चलते ही इन खास स्कीमों ने एक महीने में ही शानदार रिटर्न दिया है।

 

जानिए म्यूचुअल फंड की आय पर किस तरह लगता है टैक्स

इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश से अगर आमदनी होती है, तो दो तरह से टैक्स लागू होता है। इसमें से एक होता है कैपिटल गेन टैक्स और दूसरा होता है डिविडेंड पर लगने वाला डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स। इक्विटी म्यूचुअल फंड में 1 साल से ज्यादा समय तक किए गए निवेश को लॉग टर्म माना जाता है। इसके अलावा अगर आपका निवेश 1 साल से कम समय का होता है, तो उसे शार्ट टर्म निवेश माना जाता है। इक्विटी म्यूचुअल फंड में लांग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए 10 प्रतिशत का लॉग टर्म गेन टैक्स लिया जाता है। वहीं एक साल से कम पर मुनाफा कमाने पर 15 फीसदी के हिसाब से शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स देना होता है। इस नियम में एक फायदा अलग से मिलता है। अगर आपको लॉग टर्म कैपिटन गैन 1 लाख रुपये का होता है, तो आप पर टैक्स की देनदारी जीरो होती है।

आइये जानते हैं टॉप म्यूचुअल फंड के नाम और उनका रिटर्न

एक महीने में अच्छा रिटर्न देने वाला पहला म्यूचुअल फंड

एक महीने में अच्छा रिटर्न देने वाला पहला म्यूचुअल फंड

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक्नोलॉजी म्यूचुअल फंड ने एक महीने में दिया है 9.39 फीसदी का रिटर्न।

एक महीने में अच्छा रिटर्न देने वाला दूसरा म्यूचुअल फंड

एक महीने में अच्छा रिटर्न देने वाला दूसरा म्यूचुअल फंड

आदित्य बिड़ला सन लाइफ डिजिटल इंडिया म्यूचुअल फंड ने एक महीने में दिया है 8.80 फीसदी का रिटर्न।

एक महीने में अच्छा रिटर्न देने वाला तीसरा म्यूचुअल फंड
 

एक महीने में अच्छा रिटर्न देने वाला तीसरा म्यूचुअल फंड

टाटा डिजिटल इंडिया म्यूचुअल फंड ने एक महीने में दिया है 8.66 फीसदी का रिटर्न।

एक महीने में अच्छा रिटर्न देने वाला चौथा म्यूचुअल फंड

एक महीने में अच्छा रिटर्न देने वाला चौथा म्यूचुअल फंड

फ्रैंकलिन इंडिया टेक्नोलॉजी म्यूचुअल फंड ने एक महीने में दिया है 8.01 फीसदी का रिटर्न।

एक महीने में अच्छा रिटर्न देने वाला पांचवां म्यूचुअल फंड

एक महीने में अच्छा रिटर्न देने वाला पांचवां म्यूचुअल फंड

एसबीआई टेक्नोलॉजी अपॉर्चुनिटीज म्यूचुअल फंड ने एक महीने में दिया है 7.82 फीसदी का रिटर्न।

एक महीने में अच्छा रिटर्न देने वाला छठा म्यूचुअल फंड

एक महीने में अच्छा रिटर्न देने वाला छठा म्यूचुअल फंड

आईडीएफसी इंफ्रास्ट्रक्चर म्यूचुअल फंड ने एक महीने में दिया है 6.73 फीसदी का रिटर्न।

एक महीने में अच्छा रिटर्न देने वाला सातवां म्यूचुअल फंड

एक महीने में अच्छा रिटर्न देने वाला सातवां म्यूचुअल फंड

कोटक इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इकोनॉमिक रिफॉर्म म्यूचुअल फंड ने एक महीने में दिया है 5.86 फीसदी का रिटर्न।

Mutual Fund : 500 रुपये की SIP से तैयार हो जाएगा 16 लाख का फंडMutual Fund : 500 रुपये की SIP से तैयार हो जाएगा 16 लाख का फंड

एक महीने में अच्छा रिटर्न देने वाला आठवां म्यूचुअल फंड

एक महीने में अच्छा रिटर्न देने वाला आठवां म्यूचुअल फंड

टाटा इंडिया कंज्यूमर म्यूचुअल फंड ने एक महीने में दिया है 5.83 फीसदी का रिटर्न।

English summary

List of Mutual Funds giving best returns in a month

Top 8 mutual fund schemes have given more returns in 1 month than 1 year FD of the bank.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X