For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Lionel Messi Net Worth : खिलाड़ियों में कमाई के मामले में भी नंबर 1, बेशुमार है दौलत

|
Lionel Messi : खिलाड़ियों में कमाई भी सबसे ज्यादा

Lionel Messi Net Worth : रविवार को फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला खेला गया। ये मुकाबला हुआ अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच। दोनों ही टीमें दो-दो बार विश्व कप जीत चुकी थीं। जो टीम जीतती वो तीसरी बार खिताब जीतती। ये कारनामा कर दिखाया अर्जेंटीना ने। इससे दुनिया को नया फुटबॉल चैंपियन मिला, क्योंकि पिछली बार 2018 में विश्व कप फ्रांस ने ही जीता था। कल का मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें दोनों टीमों की ओर से 3-3 गोल किए गए। फिर बात आई पेनल्टी शूटआउट की, जिसमें अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हरा दिया और वर्ल्ड कप जीत लिया। इस मैच के नायक रहे लियोनेल मेसी। मेसी ने मैच में 2 गोल किए। इसके बाद रात भर दुनिया भर में जश्न होता रहा और लोग भारत सहित अन्य देशों में सड़कों पर निकल कर मेसी-मेसी चिल्लाते रहे। मेसी दुनिया भर में बहुत अधिक पसंद किए जाने वाले फुटबॉलर हैं। जितने बड़े वे फुटबॉलर हैं, उतनी ही उनकी कमाई है। उनकी कमाई आपको हैरान कर देगी। आगे जानते हैं मेसी की संपत्ति के बारे में।

 

कमाई का मौका : आज से खुला इस टेक कंपनी का IPO, 21 दिसंबर है लास्ट डेटकमाई का मौका : आज से खुला इस टेक कंपनी का IPO, 21 दिसंबर है लास्ट डेट

जीते हैं लग्जरी लाइफ

जीते हैं लग्जरी लाइफ

लियोनल मेसी काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं। उनका लाइफस्टाइल बेहद दमदार है। मेसी के पास कारों का अच्छा-खासा कलेक्शन है। साथ ही आलीशान घर, होटल और अपना प्राइवेट जेट भी है। मेसी ऑन फील्ड तो कमाई करते ही हैं, उसके साथ-साथ वे ऑफ फील्ड भी खूब कमाई करते हैं। इस तरह वे दो तरफ से पैसा कमाते हैं। आगे जानिए मेसी की कुल संपत्ति के बारे में।

कितनी है दौलत
फोर्ब्स और इनसाइडर की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि लियोनल मेसी की दौलत नवंबर 2022 तक कुल नेट वर्थ 60 करोड़ डॉलर थी। भारतीय मुद्रा में यह रकम करीब 49,590 करोड़ रुपये होती है। रिपोर्ट के अनुसार मेसी के पास जो आलीशान होटल है, उसका एक रात का किराया 100 पाउंड है। ये रकम भारतीय मुद्रा में 10000 रु से होती है।

सबसे अधिक कमाई वाले खिलाड़ी
 

सबसे अधिक कमाई वाले खिलाड़ी

दुनिया में जो खिलाड़ी सबसे अधिक कमाई करता है वो भी मेसी ही हैं। फोर्ब्स की रिपोर्ट बताती है कि मेसी ने खिलाड़ियों में 2021 से 2022 के दौरान सबसे अधिक कमाई की। पिछले साल मई से लेकर इस साल मई तक उन्होंने 13 करोड़ डॉलर की कमाई की है।

कैसे-कैसे की कमाई

कैसे-कैसे की कमाई

13 करोड़ डॉलर की कमाई में से मेसी ने करीब 7.5 करोड़ डॉलर पीसीजी कॉन्ट्रैक्ट से हासिल किए। वहीं 3.5 करोड़ डॉलर उनकी सैलेरी रही। इसके अलावा 2.5 करोड़ डॉलर उन्हें साइनिंग बोनस और बाकी अन्य माध्यमों से मिले। बता दें कि मेसी की कई बड़े ब्रांड्स के साथ एंडोर्समेंट डील भी है, जिनमें सोशियो, पेप्सी, एडिडास, बडवाइज़र और हार्ड रॉक शामिल हैं।

खुद का निजी फुटबॉल ग्राउंड

खुद का निजी फुटबॉल ग्राउंड

जून 2022 की फोर्ब्स की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि मेसी के अब तक के करियर की कमाई 1.1 बिलियन डॉलर से अधिक हो सकती है। अब अनुमान लगाया गया है कि वर्ल्ड कप जीत के बाद उनकी इनकम और बढ़ सकती है। मेसी के पास एक प्राइवेट फुटबाल ग्राउंड भी है और एक आलीशान घर भी है।

English summary

Lionel Messi Net Worth No 1 in terms of earning among players wealth is uncountable

A report has revealed that Lionel Messi's net worth as of November 2022 was $600 million.
Story first published: Monday, December 19, 2022, 18:21 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X