For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

LIC का कमाल : बिना पैसे खर्च कर मिलेगी 9250 रु की मासिक पेंशन, समझिए गणित

|

नई दिल्ली, अगस्त 23। वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) में निवेश के लिए केवल कुछ महीने बाकी हैं। इस योजना को एलआईसी मैनेज करती है। पीएमवीवीवाई 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी वाली पेंशन योजना है। यह योजना वरिष्ठ नागरिकों को निवेश के फौरन बाद मासिक / तिमाही / अर्धवार्षिक/ वार्षिक पेंशन दिवाती है। मजे की बात यह है कि इस योजना का फायदा उठा कर आप बिना एक भी रुपया खर्च किए हर महीने 9250 रु की पेंशन पा सकते हैं। वो कैसे उसका गणित हम आपको आगे बताएंगे।

पेंशन पाने वालों के लिए अच्छी खबर, 5 फीसदी मिलेगी महंगाई राहतपेंशन पाने वालों के लिए अच्छी खबर, 5 फीसदी मिलेगी महंगाई राहत

कब तक है निवेश का मौका

कब तक है निवेश का मौका

पीएमवीवीवाई 31 मार्च 2023 तक निवेश के लिए उपलब्ध रहेगा। पीएमवीवीवाई बिक्री समाप्त होने में कुछ ही महीने बचे हैं। आइए जानते हैं कि इस योजना का सब्सक्रिप्शन लेने से वरिष्ठ नागरिकों को कितना फायदा मिलेगा। साथ ही जानते हैं योजना की पात्रता और वरिष्ठ नागरिकों को कितनी पेंशन मिल सकती है।

कौन कर सकता है निवेश

कौन कर सकता है निवेश

एलआईसी की वेबसाइट के अनुसार भारत के 60 वर्ष (पूर्ण) और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक पीएमवीवीवाई योजना खरीद सकते हैं। इस योजना को खरीदने के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है। मगर कम से कम 60 वर्ष की आयु होना जरूरी है।

पॉलिसी की अवधि और पेंशन पेमेंट मोड

पॉलिसी की अवधि और पेंशन पेमेंट मोड

वरिष्ठ नागरिकों के लिए इस योजना की अवधि 10 वर्ष है। पीएमवीवीवाई के तहत पेंशन का भुगतान निवेश द्वारा चुने गए तरीके के आधार पर मासिक / तिमाही / छमाही या वार्षिक आधार अदा की जाएगी। पीएमवीवीवाई के तहत पेंशन की पहली किस्त योजना की खरीद की तारीख से 1 साल, 6 महीने, 3 महीने या 1 महीने के बाद शुरू हो सकती है। जैसे कि यदि आपने पेंशन भुगतान का मासिक तरीका चुना है, तो यदि आप अभी योजना खरीदते हैं तो आपकी पेंशन 1 महीने बाद शुरू होगी।

न्यूनतम और अधिकतम पेंशन

न्यूनतम और अधिकतम पेंशन

इस योजना के तहत न्यूनतम पेंशन 1000 रुपये प्रति माह है जबकि अधिकतम पेंशन 9250 रुपये प्रति माह है। योजना के तहत उपलब्ध न्यूनतम खरीद मूल्य मासिक पेंशन के लिए 1,62,162 रुपये, तिमाही पेंशन के लिए 1,61,074 रुपये, अर्धवार्षिक पेंशन के लिए 1,59,574 रुपये और वार्षिक पेंशन के लिए 1,56,658 रुपये है। योजना के तहत उपलब्ध अधिकतम खरीद मूल्य मासिक पेंशन के लिए 15 लाख रुपये, तिमाही पेंशन के लिए 14,89,933 रुपये, अर्धवार्षिक पेंशन के लिए 14,76,064 रुपये और वार्षिक पेंशन के लिए 14,49,086 रुपये है। पीएमवीवीवाई योजना खरीदने के लिए एक वरिष्ठ नागरिक 15 लाख रुपये से अधिक का निवेश नहीं कर सकता है। पॉलिसी की अवधि के दौरान कोई भी व्यक्ति पॉलिसी को किसी भी समय सरेंडर कर सकता है।

ऐसे बिना पैसे खर्च किए मिलेगी 9250 रु की पेंशन

ऐसे बिना पैसे खर्च किए मिलेगी 9250 रु की पेंशन

15 लाख रुपये की पॉलिसी खरीदने पर वरिष्ठ नागरिक को 10 साल तक 9250 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी। 14,49,086 रुपये के निवेश पर 1,11,000 रुपये की वार्षिक पेंशन मिलेगी। अहम बात यह है कि यदि आप 10 साल की पॉलिसी अवधि तक जीवित रहते हैं तो 15 लाख रुपये का मूल खरीद मूल्य (ऑरिजनल पर्चेज प्राइस) भी वापस कर दिया जाएगा। इस तरह आपको इस योजना की 9250 रु की मासिक पेंशन फ्री में मिलेगी।

English summary

LIC you will get monthly pension of Rs 9250 without spending any money understand maths

According to the LIC website, senior citizens of India aged 60 years (completed) and above can buy PMVVY scheme. There is no upper age limit to buy this plan.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X