For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

LIC Super Plan : कमाल का प्लान, 58 रुपये डेली के निवेश पर पाएं 8 लाख रु

|
LIC Super Plan : 58 रुपये डेली के निवेश पर पाएं 8 लाख रु

LIC Aadhaar Shila : भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) विभिन्न आयु और पृष्ठभूमि के लोगों को बीमा के कई सारे ऑप्शन प्रदान करता है। देश के लोगों के लिए एलआईसी स्कीम्स में निवेश एक शानदार विकल्प है। क्योंकि वे अपने निवेश का निश्चित रिटर्न तो चाहते है। इसके साथ ही वे रिस्क मुक्त निवेश चाहते हैं। आज हम आपको एलआईसी की एक ऐसी ही योजना की जानकारी दे रहे है। एलआईसी की इस योजना का नाम एलआईसी आधार शिला योजना है। यह एक गैर-लिंक्ड, व्यक्तिगत जीवन बीमा योजना है। एलआईसी आधार शिला योजना को विशेष रूप से महिलाओं और बालिकाओं के लिए बनाई गई है। इस स्कीम में आप रोजाना 29 रूपये का निवेश कर 4 लाख रूपये की राशि प्राप्त कर सकते है, तो आइए जानते है इस के बारे में सारी डिटेल।

Fellowship Scheme : सरकार देगी हर महीने 30000 रु, जानिए किसे मिलेंगेFellowship Scheme : सरकार देगी हर महीने 30000 रु, जानिए किसे मिलेंगे

अधिकतम निवेश सीमा 3 लाख रु है

अधिकतम निवेश सीमा 3 लाख रु है

अगर हम इस योजना में निवेश की बात करें, तो आप इसमें कम से कम 75 हजार रु का निवेश कर सकते है और इसमें अधिकतम निवेश की बात करें, तो यह सीमा 3 लाख रु है। वहीं, अगर हम इस योजना में मैच्योरिटी अवधि की बात करें, तो यह न्यूनतम 10 वर्ष और अधिकतम 20 वर्ष है। इसमें आप 1, 3, 6 या सालाना प्रीमियम उपलब्ध है।

कैसे कमाएं 58 रुपये में 8 लाख तक

कैसे कमाएं 58 रुपये में 8 लाख तक

इसको एक उदाहरण से समझते है। अगर आप इस एलआईसी आधार शिला योजना में 58 रूपये रोजाना का निवेश करते है, तो फिर आप इस योजना में एक साल में 21,918 रुपये निवेश कर सकते है। मान लीजिए आप ऐसा 20 वर्षों से कर रहे है और आपने इस एलआईसी आधार शिला योजना को 30 साल की आयु में शुरू की। इस तरह इस 20 साल के दौरान 4,29,392 रुपये का निवेश करेंगे, मेच्योरिटी पर आपको 7,94,000 रुपये का रिटर्न मिलेगा।

Students के लिए LIC ने जारी किया नया Scholarship Program, जानिए क्या है खास | GoodReturns | *News
8 से 55 वर्ष की महिलाओं के लिए ऑप्शन

8 से 55 वर्ष की महिलाओं के लिए ऑप्शन

एलआईसी आधार शिला योजना 8 साल से 55 साल की सभी महिलाओं के लिए खुली है। एलआईसी की अधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, यह योजना केवल सामान्य, जो स्वस्थ जीवन शैली जीते है उनको दी जाती हैं। जिन्होंने कभी चिकित्सा से जुड़ी परेशानी नहीं बताई।

English summary

LIC Super Plan Amazing plan get Rs 8 lakh on daily investment of Rs 58

Life Insurance Corporation of India (LIC) offers a variety of insurance options to people of different ages and backgrounds. Investing in LIC schemes is a great option for the people of the country. Because they are not sure about their investment.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X