For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

LIC : बंद कर दीं ये दो पॉलिसी, जानिए आपके पैसे का क्या होगा

|

LIC Closed Jeevan Amar & Tech Term Insurance Plans : देश की सबसे बड़ी और सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अपने दो टर्म इंश्योरेंस प्लान को बंद कर दिया है। इनमें जीवन अमर और टेक टर्म प्लान्स शामिल हैं। कंपनी ने इन दोनों को पॉलिसियों को चुपचाप मंगलवार यानी 22 नवंबर 2022 को वापस ले लिया। आगे जानिए जिन लोगों का पैसा इन पॉलिसियों में लगा हुआ है उनके पैसे क्या होगा।

LIC : ये है दमदार स्कीम, जीवन भर दिलाएगी 50 हजार रुLIC : ये है दमदार स्कीम, जीवन भर दिलाएगी 50 हजार रु

रीलॉन्च कर दी पॉलिसियां

रीलॉन्च कर दी पॉलिसियां

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एलआईसी ने 22 नवंबर को इन पॉलिसियों को वापस लेने के बाद 23 नवंबर, 2022 को फिर से इन्हें एक नये रूप में रीलॉन्च कर दिया। एलआईसी ने एक ही वर्ष में जीवन अमर प्लान और टेक टर्म दोनों प्लान लॉन्च किए थे। जहां जीवन अमर प्लान अगस्त के महीने में लॉन्च किया गया था, वहीं टेक टर्म प्लान सितंबर 2019 में लॉन्च किया गया था। इसके बाद से कंपनी ने एक बार भी प्लान्स की प्रीमियम दरों में बढ़ोतरी नहीं की थी। इसलिए, बढ़ती पुनर्बीमा दरों के कारण, एलआईसी को अपनी जीवन अमर और टेक टर्म योजनाओं को वापस लेना पड़ा।

पुराने बीमाधारकों के पैसों का क्या होगा
 

पुराने बीमाधारकों के पैसों का क्या होगा

मौजूदा पॉलिसीधारक जिनके पास पहले से ही एलआईसी की इनमें से ये कोई टर्म इंश्योरेंस प्लान है, उन्हें इन बदलावों के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि बदली हुई दरें उन्हें किसी भी तरह से प्रभावित नहीं करेगी। उनकी मौजूदा पॉलिसी पहले की तरह चलती रहेगी, चाहे उनके पास एलआईसी टेक टर्म हो या एलआईसी जीवन अमर बीमा योजना।

इन लोगों को भी मिलेगा पुराने रेट का फायदा

इन लोगों को भी मिलेगा पुराने रेट का फायदा

लाइवमिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार जिन लोगों ने पहले से ही इनमें से किसी भी बीमा पॉलिसी को खरीदने के लिए आवेदन किया है और 22 नवंबर तक जमा राशि का भुगतान कर दिया है, उन्हें पिछले रेट के अनुसार ही इस योजना का लाभ मिलेगा। हालाँकि यह केवल तभी वैलिड होगा जब उनका आवेदन 30 नवंबर, 2022 तक स्वीकार हो जाए।

नये ग्राहकों के लिए क्या होगा नियम

नये ग्राहकों के लिए क्या होगा नियम

प्रत्येक नए या संभावित ग्राहक को नये रेट के अनुसार ही नई टर्म पॉलिसी खरीदनी होगी। किसी प्रोडक्ट या सर्विस को बंद करने या वापस लेने का सीधा सा मतलब है कि यह भविष्य में बिक्री के लिए बंद है। इसका मतलब है कि नया जीवन अमर या टेक टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीदने वाले को नये रेट के अनुसार ही अपने प्रीमियम का भुगतान करना होगा।

जानिए प्लान्स की डिटेल

जानिए प्लान्स की डिटेल

एलआईसी का न्यू जीवन अमर प्लान एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, प्योर-रिस्क प्रीमियम लाइफ इंश्योरेंस प्लान है। यह प्लान पॉलिसी अवधि के दौरान बीमाधारक की मृत्यु के मामले में उसके परिवार की वित्तीय मदद करती है। इसमें न्यूनतम बीमा राशि 25 लाख रु है। ऊपरी कोई सीमा नहीं है। पॉलिसी की अवधि 10 से 40 साल के बीच रहती है। टेक टर्म प्लान एक ऑनलाइन-ओनली प्लान है। जीवन अमर की तरह, एलआईसी का न्यू टेक टर्म प्लान भी एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, प्योर-रिस्क प्रीमियम लाइफ इंश्योरेंस प्लान है। न्यूनतम बीमा राशि 50 लाख रु है। इसमें भी कोई ऊपरी सीमा नहीं है।

English summary

LIC Stopped these two policies know what will happen to your money

After withdrawing these policies on November 22, LIC relaunched them in a new form on November 23, 2022. LIC had launched both Jeevan Amar plan and Tech term plan in the same year.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X