For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

LIC New Jeevan Shanti Plan 2023 : मिलेंगे कई फायदे, जानिए पॉलिसी के बारे में सबकुछ

|
LIC New Jeevan Shanti Plan में मिलेंगे कई फायदे

LIC New Jeevan Shanti Plan 2023 : देश की सबसे बड़ी और सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अपनी नई जीवन शांति योजना (प्लान नंबर 858) के लिए एन्युटी रेट में बदलाव किया है। 5 जनवरी से इस योजना के लिए आवेदन करने वाले नए पॉलिसीधारकों को अब बढ़ी हुई एन्युटी रेट मिलेगी। आगे जानते हैं इस स्कीम में किया बदलाव किए गए हैं और कैसे आप इस स्कीम का फायदा ले सकते हैं।

LIC जीवन आनंद पॉलिसी से सेफ्टी के साथ होगी कमाई, जानिए कैसेLIC जीवन आनंद पॉलिसी से सेफ्टी के साथ होगी कमाई, जानिए कैसे

कितना मिलेगा इंसेंटिव

कितना मिलेगा इंसेंटिव

एलआईसी ने न्यू जीवन शांति प्लान के लिए उच्च खरीद मूल्य (हायर पर्चेज प्राइस) के लिए इंसेंटिव भी बढ़ाया है। पॉलिसीधारक अब 3 रुपये से 9.75 रुपये प्रति 1000 रुपये के खरीद मूल्य पर इंसेंटिव प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, इंसेंटिव खरीद मूल्य और चुनी गई मोहलत (डीफर्मेंट) अवधि पर निर्भर करेगा। एलआईसी ने एक बयान जारी कर कहा है कि कंपनी ने अपने एन्युटी प्लान (न्यू जीवन शांति (प्लान नंबर 858) के संबंध में 05.01.2023 से एन्युटी रेट में बदलाव किया है। बढ़ी हुई एन्युटी रेट के साथ इस योजना का मोडिफाइजड वर्जन 05.01.2023 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसी बयान में बढ़े हुए इंसेंटिव का भी जिक्र किया गया है।

सिंगल प्रीमियम प्लान है ये पॉलिसी
एलआईसी की नई जीवन शांति योजना एक सिंगल प्रीमियम योजना है। पॉलिसीधारक सिंगल लाइफ और जॉइंट लाइफ डिफर्ड एन्युटी के बीच कुछ भी चुन सकते हैं। न्यू जीवन शांति पॉलिसी काम करने वाले और सेल्फ एम्प्लॉयड प्रोफेश्नल्स के लिए बेहतर हो सकती है जो एक तय अवधि के बाद भविष्य में रेगुलर इनकम पाना चाहते हैं।

शुरू कर सकते हैं रिटायरमेंट प्लानिंग

शुरू कर सकते हैं रिटायरमेंट प्लानिंग

ये योजना उन लोगों के लिए भी बेस्ट हो सकती है जिनके पास निवेश के लिए एक्स्ट्रा पैसा है। असल में न्यू जीवन शांति एक डिफर्ड एन्युटी योजना है, इसलिए यंग प्रोफेश्नल्स शुरुआत से ही अपनी रिटायरमेंट के लिए योजना बना सकते हैं। न्यू जीवन शांति प्लान पॉलिसी की शुरुआत में गारंटीड एन्युटी रेट ऑफर करती है।

कितना है मिनिमम पर्चेज प्राइस

कितना है मिनिमम पर्चेज प्राइस

एलआईसी की नई जीवन शांति योजना के लिए न्यूनतम खरीद मूल्य 1.5 लाख रुपये है। यह आपको 12,000 रु प्रति वर्ष की न्यूनतम एन्युटी प्रदान करेगी। हालांकि, अधिकतम खरीद मूल्य की कोई सीमा नहीं है।

Students के लिए LIC ने जारी किया नया Scholarship Program, जानिए क्या है खास | GoodReturns | *News
मिलेगी मासिक पेंशन

मिलेगी मासिक पेंशन

प्लान की जानकारी के अनुसार सिंगल लाइफ के लिए डिफर्ड एन्युटी के मामले में 10 लाख रुपये की पॉलिसी खरीदने पर आपको 11,192 रुपये की मासिक पेंशन मिल सकती है। जॉइंट लाइफ के लिए डिफर्ड एन्युटी के मामले में मासिक पेंशन 10,576 रुपये हो सकती है। एन्युटी की राशि अलग-अलग मामलों में अलग-अलग हो सकती है। इस बारे में अधिक जानकारी एलआईसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। ये पॉलिसी, पॉलिसी बॉन्ड के इलेक्ट्रॉनिक या फिजिकल मोड की रिसीट की तारीख से 30 दिनों की फ्री लुक पीरियड के साथ आती है, जो भी पहले हो। एक अन्य खबर के अनुसार एलआईसी कंपोजिट लाइसेंस हासिल कर सकती है। कंपनी स्वास्थ्य और सामान्य बीमा खंड में प्रवेश करने पर विचार कर सकता है। एलआईसी के पास कंपोजिट लाइसेंस का लाभ लेने के लिए स्केल, कैपेसिटी, आईटी इंफ्रा और डिस्ट्रिब्यूशन रीच है। इससे एलआईसी का विस्तार होगा।

English summary

LIC New Jeevan Shanti Plan 2023 You will get many benefits know about policy

New policyholders applying for this scheme from January 5 will now get the increased annuity rate. Know further that the changes have been made in this scheme and how you can take advantage of this scheme.
Story first published: Saturday, January 7, 2023, 18:25 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X