For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

LIC : 1 लाख रु को बनाएं 15 लाख रु, ये है स्कीम

|

नई दिल्ली, अक्टूबर 01। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के स्टॉक में निवेश करने वाले निवेशकों को अभी तक नुकसान झेलना पड़ रहा है। एलआईसी के शेयरों ने तो नुकसान कराया है लेकिन कंपनी की कुछ इक्विटी निवेश योजनाएं बेहतर रिटर्न दे रही हैं। अगर निवेशक लंबे समय तक निवेश बनाए रखना चाहते है तो ये निवेश विकल्प सुपरहीट हैं। तमाम टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड स्कीमों में से एलआईसी म्यूचुअल फंड टैक्स प्लान भी एक स्कीम है। एलआईसी म्यूचुअल फंड टैक्स प्लान इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम यानी ईएलएसएस कैटेगरी की निवेश योजना है। इस तरह के निवेश में निवेशकों को टैक्स छूट का लाभ मिलता है। एलआईसी की इस निवेश योजना ने लंबी अवधि के निवेशकों को एक बड़ा फंड जुटाने में मदद की है। 20 साल में निवेशकों ने 15 गुना रिटर्न कमाया है।

GST Collection : सरकार हुई मालामाल, सितंबर में मिले 1.47 लाख करोड़ रुGST Collection : सरकार हुई मालामाल, सितंबर में मिले 1.47 लाख करोड़ रु

एसआईपी और एकमुश्त दोनों तरह से कर सकते हैं निवेश

एसआईपी और एकमुश्त दोनों तरह से कर सकते हैं निवेश

एलआईसी की इस निवेश योजना में एसआईपी और म्यूचुअल फंड दोनों माध्यमों से निवेश कर सकते हैं। एकमुश्त निवेश और एसआईपी के जरीए निवेश दोनों ने लंबे समय के निवेशकों को बेहतर रिटर्न दिया है।

ये है रिटर्न के आकड़े

ये है रिटर्न के आकड़े

20 साल का रिटर्न में मिलने वाला रिटर्न 14.5 प्रतिशत और सीएजीआर

20 साल पहले निवेश किए 1 लाख रुपए की कीमत अब 15.53 लाख रुपये
कुल रिटर्न 14.43 लाख रुपए
कीमत 5000 रुपये की मासिक एसआईपी
कुल मुनाफा 47 लाख रुपये
एसेट एलोकेशन का हीसाब इक्विटी में 94 फीसदी, डेट में 6 प्रतिशत

इन क्षेत्रों में होता है फंड का आवंटन

इन क्षेत्रों में होता है फंड का आवंटन

फाइनेशियल

टेक्नॉलिजी
सर्विस
केमिकल सेक्टर
ऑटोमोबाइल

इन स्टॉक्स में किए गए हैं निवेश

आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, एवेन्यू सुपरमार्ट, टीसीएस, टाइटन, एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, एचयूएल

एसेट और स्पेंड अनुपात

एसेट और स्पेंड अनुपात

स्कीम की कुल संपत्ति 425 करोड़ रुपये (31 अगस्त तक का डाटा)

खर्चे का अनुपात 2.55 प्रतिशत (31 जुलाई 2022 तक का डाटा)
म्यूचुअल फंड के लॉन्च होने की तारीख- 31 मार्च 1997
बेंचमार्क निफ्टी 500 ट्राई
कैटेगरी- ईएलएसएस

क्या है योजना की विशेषताएं

म्यूचुअल फंड में एक कैटेगरी होती है ईएलएसएस इस तरह के निवेश विकल्पो पर टैक्स में लाभ मिलता है। दूसरी बात यह है कि यहां एफडी और अन्य बचत योजनाओं से ज्यादा ब्याज मिलात है। जहां वह निवेश पर कर छूट का लाभ उठाया जा सकता है। एलआईसी के इस म्यूचुअल फंड के निवेश को लार्ज कैप कंपनियों में इनवेस्ट किया जाता है।

English summary

LIC Make Rs 1 lakh Rs 15 lakh this is the scheme

LIC shares have made losses but some equity investment schemes of the company are giving better returns.
Story first published: Saturday, October 1, 2022, 17:31 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X