For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

LIC Jeevan Pragati Plan : हर दिन करें 200 रु का निवेश, मिलेंगे 28 लाख रु

|
LIC Scheme : हर दिन करें 200 रु का निवेश, मिलेंगे 28 लाख रु

LIC Jeevan Pragati Plan : जब भी सुरक्षित निवेश की बात आती है, तो फिर इसके सरकारी योजना एक बेहतर विकल्प होता है। अगर आप नए वर्ष में निवेश करने की योजना बना रहे है, तो फिर आप भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की स्कीम्स में निवेश कर सकते है। आज हम आपको एलआईसी की एक शानदार स्कीम के बारे में आपको जानकारी दे रहे है। एलआईसी की इस स्कीम का नाम एलआईसी जीवन प्रगति प्लान है। अगर आप इस स्कीम में निवेश करते है, तो फिर आप इसकी सहायता से बंपर मुनाफा कमा सकते है, तो आइए जानते है इसके बारे में।

 

Business Idea : कम निवेश में पूरे साल कमाई कराएगा ये बिजनेस, लागत भी कमBusiness Idea : कम निवेश में पूरे साल कमाई कराएगा ये बिजनेस, लागत भी कम

क्या है एलआईसी का शानदार प्लान

क्या है एलआईसी का शानदार प्लान

एलआईसी की जीवन प्रगति प्लान एक शानदार प्लान है। इसमें सरकार आपको कई तरह की सहायता करती है। इसमें आपको रिस्क कवर भी मिलता है साथ ही एलआईसी के इस प्लान में आपको डेथ बेनिफिट भी मिलता है। जो हर 5 वर्ष में समय बढ़ता है। यह इस बात पर निर्भर करती है। कि आपको पॉलिसी कब से एक्टिव हैं।

प्रतिदिन 200 रूपये का निवेश करना होगा

प्रतिदिन 200 रूपये का निवेश करना होगा

इस पॉलिसी को आप 12 साल की आयु से शुरू कर सकते है। वहीं इस योजना में निवेश की अधिकतम आयु 45 वर्ष हैं। आपको इस योजना में 20 वर्षों तक निवेश करना होगा। अगर हम इस योजना में निवेश की बात करें, तो आपको इस योजना में प्रतिदिन 200 रूपये का निवेश करना होगा।

LIC का Jeevan Anand Plan कैसे करता है जीवन भर आपकी सहायता | Good Returns
इस पॉलिसी की क्या है खासियत
 

इस पॉलिसी की क्या है खासियत

5 वर्ष तक पॉलिसीधारक के गुजर जाने पर बेसिक सम एश्योर्ड का 100 फीसदी भुगतान होगा। अगर पॉलिसीधारक पॉलिसी के खरीदने के 6 से 10 वर्ष के बीच गुजर जाता हैं, तो फिर बेसिक सम एश्योर्ड 125 प्रतिशत भुगतान होगा और अगर पॉलिसीधारक पॉलिसी के खरीदने के 11 वर्ष से 15 वर्ष के बीच गुजर जाता है, तो फिर बेसिक सम एश्योर्ड 150 प्रतिशत भुगतान होगा और 16 से 20 वर्ष के बीच अगर पॉलिसीधारक गुजर जाता है, तो फिर भुगतान 200 प्रतिशत होगा। इतना ही नहीं दुर्घटना लाभ और दिव्यांगता राइडर का लाभ भी मिलेगा। जीवन प्रगति प्लान योजना जब मैच्योर हो जाता है, तो फिर निवेशकों को 28 लाख रुपये मिलेंगे।

English summary

LIC Jeevan Pragati Plan Invest Rs 200 every day get Rs 28 lakh

Whenever it comes to safe investment, then its government scheme is a better option. If you are planning to invest in the new year, then you can invest in the schemes of Life Insurance Corporation of India (LIC).
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X