For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Lic Jeevan Akshay : सिर्फ एक बार जमा करें प्रीमियम, हर महीने मिलेगी 20 हजार रु पेंशन

|
LIC: सिर्फ एक प्रीमियम में मिलेगी हर महीने 20 हजार रु पेंशन

LIC Jeevan Akshay Plan : आजकल कई सारे लोग है। जो कोई न कोई बीमा पॉलिसी को खरीदते है। ऐसे में लोगों को ऐसी जगह पर निवेश करना चाहिए। जहां पर आपको शानदार रिटर्न मिले। आज हम आपको एलआईसी के एक ऐसे ही प्लान की जानकारी दे रहे है। जिस पॉलिसी में आपको केवल एक बार निवेश करना है। इसके बाद आपको हर महीने 20,000 रु की राशि मिल सकती है। आज हम आपसे भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की जिस पॉलिसी के बारे में बात कर रहे है। उसका नाम एलआईसी की जीवन अक्षय पॉलिसी हैं। आइए जानते है इसके बारे में।

 

FD : समय से पहले निकालना है पैसा, तो इतना लगेगा चार्जFD : समय से पहले निकालना है पैसा, तो इतना लगेगा चार्ज

एलआईसी का शानदार प्लान

एलआईसी का शानदार प्लान

निवेश के लिए एलआईसी की पॉलिसी एक बेहतर विकल्प मानी जाती है। अधिकतर लोग एलआईसी के पॉलिसी में निवेश करते है। क्योंकि ये एक सरकारी कम्पनी हैं। इसी वजह से आपको एलआईसी की जीवन अक्षय पॉलिसी के बारे में जरूर जानना चाहिए। इस पॉलिसी की सबसे खास बात ये है। कि इस पॉलिसी में आपको केवल एक बार निवेश करना है, इसके बाद हर महीने पेंशन को गारंटी हो जाती है।

20 हजार रु इस तरह मिलेंगे
 

20 हजार रु इस तरह मिलेंगे

अगर व्यक्ति को हर महीने 20 हजार रु पेंशन के रूप में पाना है, तो फिर व्यक्ति को इसके लिए 40 लाख 72 हजार रूपये निवेश करने होंगे। अगर कोई व्यक्ति है। जो 6,10,800 रु का प्रीमियम को खरीदता है, तो फिर यह जो योजना है। इस योजना पर उन्हें 6 लाख रु सम एश्योर्ड राशि मिलेगी। ऐसे में आपको सालाना जो पेंशन की राशि होगी। वो 76,650 रु देनी होगी। अगर आप इस पेंशन की राशि को हर महीने लेना चाहते है, तो फिर ये 6,000 रु होगी। एलआईसी की इस पॉलिसी में आपको साल के कम से कम 12 हजार रु पेंशन के रूप में मिलेगी। निवेशक को यह जो पेंशन होती है। निवेशक के गुजरने तक मिलती रहती है।

LIC का Jeevan Anand Plan कैसे करता है जीवन भर आपकी सहायता | Good Returns
इस पॉलिसी के फायदे

इस पॉलिसी के फायदे

जीवन अक्षय पॉलिसी को अगर आप खरीदते है, तो फिर आपको इसके कई सारे फायदे मिलते है। जैसे अगर आपको अचानक पैसे को जरूरत पड़ गई है, तो फिर आप इस पॉलिसी के खरीदने के 90 दिनों के बाद लोन भी ले सकते है। इस पॉलिसी की खास बात ये है। कि आप इस पॉलिसी में जितना निवेश करना चाहते है उतना निवेश कर सकते है। इस पॉलिसी में निवेश की अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं को गई है। हालांकि अगर आप इस पॉलिसी को खरीदते है, तो फिर आप इसमें कम से कम 1 लाख रु निवेश करना पड़ता है।

English summary

Lic Jeevan Akshay Deposit premium only once will get 20 thousand rupees pension every month

There are many people nowadays. Those who buy one or the other insurance policy. In such a situation, people should invest in such a place. Where you get great returns. Today we are giving you information about one such plan of LIC.
Story first published: Tuesday, January 3, 2023, 14:21 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X