For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

LIC : बच्चों के लिए 3 स्पेशल प्लान, गारंटीड रिटर्न से होगा उनका फ्यूचर सेफ

|
LIC : बच्चों के लिए 3 स्पेशल प्लान, फ्यूचर रहेगा सेफ

LIC Schemes for Child : एलआईसी भारत की सबसे मशहूर और विश्वसनीय जीवन बीमा कंपनी है। LIC देश के सभी वर्ग के लोगों के जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तमाम तरह की पॉलिसी ऑफर करती है। एलआईसी युवा, वरिष्ट नागरिक के साथ साथ बच्चो के लिए भी विशेष तरह की बीमा योजना चलाती है। LIC की Child Policies माता-पिता या अभिभावकों को बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने में मदद करते हैं। चलिए हम आपको बच्चों के लिए कुछ बेहतरीन LIC बीमा योजनाओं के विषय में बताते हैं।

 

अच्छी खबर : RBI रोक सकता है ब्याज दरें बढ़ाने का सिलसिला, जानिए कब सेअच्छी खबर : RBI रोक सकता है ब्याज दरें बढ़ाने का सिलसिला, जानिए कब से

LIC's Jeevan Tarun (Plan No. 934)

LIC's Jeevan Tarun (Plan No. 934)

बच्चो के लिए चलाई जा रही योजना बच्चों के लिए सुरक्षा और बचत का दोहरा लाभ देती है। एलआईसी ने इस योजना को बच्चों के भविष्य के शैक्षिक और अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया है। एलआईसी की जीवन तरुन पॉलिसी 20 से 24 वर्ष की आयु तक Annual Survival benefits का भुगतान करता है। जब बच्चा 25 साल का हो जाता है तो बच्चे को मैच्योरिटी बेनेफिट मिलती है। इस योजना के तहत Annual Survival benefits पाने के लिए चार विकल्प मिलते हैं।1 - Non Survival benefits - Maturity पर बीमित राशि का 100 प्रतिशत।

2 - जीवित रहने के हर 5 साल तक हर साल 5 फीसदी बीमा राशि और मैच्योरिटी पर परिपक्वता पर बीमा राशि का 75 फीसदी।

3 - हर साल 5 साल के लिए सम एश्योर्ड का 10 प्रतिशत - मैच्योरिटी पर सम एश्योर्ड का 50 प्रतिशत।

4- हर साल 5 साल के लिए बीमित राशि का 15 प्रतिशत और मैच्योरिटी के सयम बीमा राशी का 25 प्रतिशत।

Lic चाइल्ड फ्यूचर प्लान (पॉलिसी नंबर 185)
 

Lic चाइल्ड फ्यूचर प्लान (पॉलिसी नंबर 185)

एलआईसी के बेवसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, यह प्लान आपके बच्चों की शिक्षा, शादी और अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है। इस योजना के तहत एलआईसी पॉलिसी अवधि के दौरान बच्चे को सुरक्षा कवर देता है, इसके अलावा पॉलिसी का टेन्योर समाप्त होने पर 7 साल बाद लाभ बढ़ाया जाता है।

LIC की न्यू चिल्ड्रन मनी बैक योजना (प्लान नं 932)

LIC की न्यू चिल्ड्रन मनी बैक योजना (प्लान नं 932)

एलआईसी की यह बीमा और निवेश योजना 0 से 12 साल के आयु के बच्चों के लिए खरीदी जा सकती है। LIC की यह खास योजना एक नॉन-लिंक्ड मनी-बैक योजना है। इस वर्ष की परिपक्वता अवधि खरीदने के अवधि से 25 वर्ष में से बच्चे की उम्र घटाकर है। मान लिजिए अगर 5 साल के बच्चे के लिए पॉलिसी खरीद रहे हैं, तो मैच्योरिटी पिरियड 20 साल होगी। (25 - 5 = 20)।

पहला मनी बैक बच्चे के 18 साल की उम्र पूरा करने के लिए दिया जाएगा। यह मनी बैक मूल बीमा राशि का 20 प्रतिशत होगा। बच्चे को दूसरा और तीसरा मनी बैक 20 साल और 22 साल की उम्र और फिर 25 साल की उम्र पर दी जाएगी।

English summary

LIC insurance policies for child know names

Lic Schemes for Child: LIC's Child Policies help parents or guardians to secure the future of children.
Story first published: Monday, December 5, 2022, 18:46 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X