For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

LIC : इस पॉलिसी में एक प्रीमियम देकर मिलता है 10 गुना रिटर्न, जानिए पूरी डिटेल

|
LIC : इस पॉलिसी में एक प्रीमियम देकर मिलता है 10 गुना रिटर्न

LIC Dhan Varsha Plan : भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है। एलआईसी जो हैं। वो समाज के हर वर्ग के जो लोग हैं। उन लोगों के लिए समय-समय पर बीमा पॉलिसी लेकर आती रहती हैं। जो एलआईसी हैं उसने हाल ही में एक नई में एक नई बीमा पॉलिसी को लॉन्च की हैं। यह पॉलिसी एलआईसी की धन वर्षा प्लान हैं। इस पॉलिसी में जमा कुल जो प्रीमियम हैं उस प्रीमियम का 10 गुना तक का रिटर्न मिलता है। यह जो पॉलिसी है इस पॉलिसी में इन्वेस्टर को केवल एक बार निवेश करना होता है। ऐसे में जो पॉलिसी होल्डर है उसको बार-बार प्रीमियम की राशि जमा करने का टेंशन नहीं रहता है। इसके साथ ही जो सम एश्योर्ड होता हैं। वो भी 10 गुना तक मिलता है।

कमाल का Business : सिर्फ एक बार लगाने हैं 20 हजार रु, फिर हर महीने आएंगे 4 लाख रुकमाल का Business : सिर्फ एक बार लगाने हैं 20 हजार रु, फिर हर महीने आएंगे 4 लाख रु

धन वर्षा प्लान क्या है

धन वर्षा प्लान क्या है

आपको बता दें ये जो एलआईसी का धन वर्षा प्लान हैं। ये प्लान एक नॉन- पार्टिसिपेटिंग, पर्सनल, सिंगल प्रीमियम और एक सेविंग बीमा स्कीम हैं। एलआईसी का यह जो धन वर्षा प्लान हैं। इस प्लान को सिर्फ ऑफलाइन ही पर्चेज ही खरीदा जा सकता है। अगर जो पॉलिसी होल्डर है वो पॉलिसी के मैच्योर होने से पहले ही गुजर जाता है, तो फिर उस पॉलिसी होल्डर का जो परिवार होता है उनको डेल्थ बेनिफिट का फायदा मिलता हैं, यह डेथ बेनिफिट दोगुना सम एश्योर्ड मिलता है।

दो विकल्प मिलते है धन वर्षा प्लान में

दो विकल्प मिलते है धन वर्षा प्लान में

पहला विकल्प - इस प्लान का जो पहला विकल्प है। इस विकल्प में आपको प्रीमियम का 1.25 गुना तक जो रिटर्न है। वो मिल सकता है। ऐसे में आप 10 लाख रु का सिंगल प्रीमियम लेते हैं और जो इन्वेस्टर हैं। वो मैच्योरिटी से पहले गुजर जाता हैं, तो फिर जो निवेश होता है उस निवेशक के परिवार को सम एश्योर्ड के रूप में 12.5 लाख रुपये का गारंटीडेट बोनस प्राप्त हो सकता है।

दूसरा विकल्प : वहीं यह जो धन वर्षा प्लान हैं। इसका जो दूसरा विकल्प हैं। इस विकल्प में निवेशकों को 10 गुना तक रिस्क कवर मिलता है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति हैं। जो पॉलिसी को खरीदने के बाद गुजर जाता हैं, तो फिर ऐसे में 10 गुना तक रिटर्न मिलता है। ऐसे में आप अपनी आवश्यकता और रिस्क के मुताबिक कोई भी जो विकल्प है। इस विकल्प का चयन कर सकते है।

डिटेल्स इस पॉलिसी की

डिटेल्स इस पॉलिसी की

अगर हम इस पॉलिसी की डिटेल्स में बात करते है, तो फिर इस पॉलिसी को सिर्फ ऑफलाइन ही खरीद सकते है। इस पॉलिसी को 2 टर्म के लिए खरीदा जा सकता है। ये दो टर्म 10 वर्ष और 15 वर्ष के लिए खरीद सकते है। 15 वर्ष के लिए पॉलिसी खरीदने के लिए मिनिमम आयु 3 वर्ष होनी चाहिए और 10 वर्ष की पॉलिसी खरीदने के लिए मिनिमम आयु 8 वर्ष है। वहीं अगर हम पहले विकल्प में पॉलिसी को लेने की अधिकतम आयु की बात करते हैं, तो फिर उसकी आयु 60 वर्ष होनी चाहिए और 10 गुना रिस्क वाली की अगर हम बात करते है, तो फिर उसकी अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए। अगर 15 वर्ष के लिए पॉलिसी लेना हैं। वो भी 10 गुना रिटर्न के साथ तो फिर उसकी जो अधिकतम आयु है वो 35 वर्ष हैं। इस पॉलिसी में आपको लोन की सुविधा तो मिलती ही है। इसके साथ ही इसमें ग्राहकों को पॉलिसी सरेंडर करने की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही नॉमिनी को मिलने वाला जो पैसा होता है उस पैसे को किस्तों में भी बदला जा सकता है।

English summary

LIC In this policy you get 10 times the return by paying a premium know the complete details

Life Insurance Corporation of India (LIC) is the largest life insurance company in India. LIC which is Those people from every section of the society. For those people, she keeps bringing insurance policies from time to time.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X