For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

LIC : छात्रों को मिलेगी 60-60 हजार रु की स्कॉलरशिप, फटाफट करें आवेदन

|

नयी दिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) छात्रों के लिए एक खास तोहफा लेकर आई है। सरकारी बीमा कंपनी उन आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप लेकर आई है, जो हायर स्टडीज यानी उच्च शिक्षा हासिल करना चाहते हैं। अगर आप इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो ध्यान रहे कि सिर्फ 31 दिसंबर तक ही आवेदन कर किया जा सकता है। एलआईसी गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप 2020 के लिए आप गुरुवार तक ही अप्लाई कर सकते हैं। यहां हम आपको इस स्कॉलरशिप स्कीम की पूरी डिटेल देंगे।

 

क्या है स्कॉलरशिप का मकसद

क्या है स्कॉलरशिप का मकसद

एलआईसी की स्कॉलरशिप योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान करना है ताकि उन्हें उच्च शिक्षा के लिए बेहतर अवसर प्रदान किए जा सकें। इस प्रकार उनकी रोजगार क्षमता में वृद्धि हो सकेगी। बता दें कि चुने गए छात्रों को भारत में ही किसी सरकारी या निजी कॉलेज / विश्वविद्यालय में पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप मिलेगी।

किसे मिल सकता है फायदा

किसे मिल सकता है फायदा

केवल वे छात्र, जिनके माता-पिता / अभिभावक की सभी स्रोतों से वार्षिक आय अधिकतम 2 लाख रु हो, ही से इस स्कॉलरशिप स्कीम का फायदा ले सकते हैं। दूसरी बात एक परिवार में एक से अधिक छात्र को स्कॉलरशिप नहीं दी जाएगी।

ये है शैक्षिक योग्यता
 

ये है शैक्षिक योग्यता

आवेदक को शैक्षणिक वर्ष 2019-20 में कक्षा 12वीं या समकक्ष में कम से कम 60 फीसदी अंकों / समकक्ष ग्रेड के साथ पास होना चाहिए और चिकित्सा, इंजीनियरिंग, किसी भी विषय में स्नातक, किसी भी क्षेत्र में कोर्स, किसी भी क्षेत्र में डिप्लोमा कोर्स या अन्य समकक्ष पाठ्यक्रम, व्यावसायिक पाठ्यक्रम, औद्योगिक मान्यता प्राप्त संस्थानों (आईटीआई) में सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेजों / संस्थानों या पाठ्यक्रमों के माध्यम से उच्च शिक्षा हासिल करता हुआ होना चाहिए।

कितनी मिलेगी स्कॉलरशिप

कितनी मिलेगी स्कॉलरशिप

प्रतिवर्ष स्कॉलरशिप राशि 20,000 रुपये नियमित स्कॉलर के लिए और 10,000 रुपये स्पेशल गर्ल चाइल्ड को दी जाएगी। इस राशि का भुगतान तीन किश्तों में किया जाएगा। यानी अगर आप तीन साल के कोर्स में हैं तो हर साल आपको 20-20 हजार रु यानी कुल 60 हजार रु की मदद मिलेगी। स्कॉलरशिप राशि को एनईएफटी के माध्यम से बैंक खाते में स्थानांतरित किया जाएगा। स्कॉलरशिप के लिए चुने गए छात्रों के नाम के साथ बैंक खाते की डिटेल, आईएफएससी कोड और कैंसल चेक की कॉपी प्रदान करनी होगी।

कहां से करें आवेदन

कहां से करें आवेदन

आप ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए हम आपको यहां लिंक (https://www.licindia.in/Golden-Jubilee-Foundation) दे रहे हैं। लिंक पर गाइडलाइंस भी उपलब्ध हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद आवेदक को ऑनलाइन आवेदन में प्रदान की गई ईमेल आईडी पर एक रिसीट मिल जाएगी।

इस बात का रखें ध्यान

इस बात का रखें ध्यान

आवेदकों का चयन मेरिट और पारिवारिक पृष्ठभूमि के आधार पर होगा। जैसे कक्षा 12वीं/10वीं में अंकों का प्रतिशत और परिवार की वार्षिक आय। अंकों के प्रतिशत में टाई के मामले में जिन छात्रों के माता-पिता की आय सबसे कम है उन्हें प्राथमिक्ता दी जाएगी। अप्लाई करने के लिए आवेदक का आधार कार्ड, 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, बैंक खाता पासबुक, आईएफएससी कोड, कैंसल चेक, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर और आय प्रमाण पत्र चाहिए होगा।

LIC Housing Finance में Job करने का मौका, सालाना मिलेंगे 14 लाख रु तकLIC Housing Finance में Job करने का मौका, सालाना मिलेंगे 14 लाख रु तक

English summary

lic golden jubilee scholarship Students will get 60 60 thousand rupees apply quickly

LIC's scholarship scheme aims to provide scholarships to meritorious students from economically weaker sections to provide them better opportunities for higher education.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X