For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

LIC : सस्ती स्कीम है आपके लिए, 100 रु में मिलेगा 75 हजार रु का फायदा

|

नयी दिल्ली। कोरोना महामारी फैलने के मद्देनजर लोग अपने स्वास्थ्य और जीवन बीमा पॉलिसी को लेकर पहले से कई गुना सतर्क हो गए हैं। बीमा की तरफ लोगों का रुझान बढ़ा है। इसीलिए हम आपके लिए एलआईसी, देश की सबसे बड़ी और सरकारी बीमा कंपनी, एक खास पॉलिसी की जानकारी लेकर आए हैं। जो लोग असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं वे ही इस पॉलिसी को ले सकते हैं। ऐसे कर्मचारियों के लिए एलआईसी ने एलआईसी आम आदमी बीमा योजना शुरू की थी, जिसमें एक्सीडेंटल डेथ कवर के साथ-साथ लाइफ-टाइम कवर मिलता है। एलआईसी की इस पॉलिसी को लेने वाले के दो बच्चों को स्कॉलरशिप बेनेफिट भी मिलेगा।

क्या है एलआईसी आम आदमी बीमा योजना

क्या है एलआईसी आम आदमी बीमा योजना

एलआईसी आम आदमी बीमा योजना नोडल एजेंसी मॉडल पर आधारित है। नोडल एजेंसियों में पंचायत, गैर सरकारी संगठन और स्वयं सहायता समूह शामिल हैं। आप नोडल एजेंसी योजना में शामिल होने के लिए करीबी पेंशन और स्वयं सहायता समूह कार्यालय या किसी भी एलआईसी कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं।

सरकार देगी आधा प्रीमियम

सरकार देगी आधा प्रीमियम

एलआईसी आम आदमी बीमा योजना का प्रीमियम प्रति वर्ष 200 रुपये है, जिसमें से 50 प्रतिशत या 100 रुपये का भुगतान राज्य या केंद्र शासित प्रदेश सरकार (जो भी पॉलिसी धारक के लिए लागू होता है) द्वारा किया जाएगा। तो एलआईसी पॉलिसी धारक को केवल 100 रुपये का भुगतान करना होगा। यानी एलआईसी आम आदमी बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए आपको प्रति वर्ष केवल 100 रुपये का भुगतान करना होगा।

कितना मिलेगा इंश्योरेंस कवर

कितना मिलेगा इंश्योरेंस कवर

एलआईसी आम आदमी बीमा योजना के तहत पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की प्राकृतिक मृत्यु के मामले में बीमित व्यक्ति को 30,000 रुपये का जीवन बीमा कवर मिलता है। इसका अर्थ है कि एलआईसी की इस पॉलिसी की अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर 30,000 रुपये की बीमा राशि का भुगतान किया नॉमिनी को किया जाएगा।

100 रु में 75000 रु का फायदा

100 रु में 75000 रु का फायदा

इस एलआईसी पॉलिसी में बीमाधारक को बीमा अवधि के दौरान दुर्घटना की स्थिति में एक्सीडेंटल डेथ या विकलांगता बेनेफिट भी दिया जाता है। एलआईसी आम आदमी बीमा योजना की डिटेल के अनुसार एलआईसी इंडिया पॉलिसीधारक को एक्सीडेंटल विकलांगता के लिए 37,500 रुपये और आकस्मिक मृत्यु के मामले में नॉमिनी व्यक्ति को 75,000 रु का जीवन बीमा कवर देती है।

कौन ले सकता है ये पॉलिसी

कौन ले सकता है ये पॉलिसी

18 से 59 वर्ष की आयु का कोई भी भारतीय एलआईसी आम आदमी बीमा योजना खरीद सकता है। बता दें कि 1 अप्रैल 2021 से सरल पेंशन योजना भी शुरू होने जा रही है। यह एक स्टैंडर्ड इंडिविजुअल इमीडिएट एन्युटी प्रोडक्ट होगा। यानी आपको केवल एक ही प्रीमियम देना होगा और तुरंत पेंशन मिलने लगेगी, जो जीवन भर मिलती रहेगी। सरल पेंशन योजना के अनुसार आपके सामने दो एन्युटी विकल्प होंगे, जिनमें सिंगल लाइफ एन्युटी और जॉइंट लाइफ एन्युटी शामिल हैं। सरल पेंशन योजना में आप जो प्रीमियम देंगे वो भी आपको वापस मिल जाएगा। यदि आप लाइफ एन्युटी विद 100 परसेंट रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस ऑप्शन चुनते हैं (जिसमें पेंशन किसी एक व्यक्ति को मिलेगी) तो जीवन भर आपको पेंशन मिलेगी।

LIC : एक किस्त देकर हर महीने पाएं 4000 रु, जिंदगी भर मिलेगा पैसाLIC : एक किस्त देकर हर महीने पाएं 4000 रु, जिंदगी भर मिलेगा पैसा

English summary

LIC Cheap scheme for you you will get rs 75000 benefit for rs 100

The premium of LIC Aam Aadmi Bima Yojana is Rs 200 per year, out of which 50 percent or Rs 100 will be paid by the State or Union Territory Government (whichever is applicable to the policy holder).
Story first published: Tuesday, March 16, 2021, 16:06 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X