For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

LIC ने तोड़ दिया कमाई का रिकॉर्ड, 10 गुना बढ़ा नेट प्रॉफिट

|

LIC : जीवन बीमा निगम (एलआईसी) जो सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी हैं। एलआईसी ने शुक्रवार को कहा कि उसका सितंबर तिमाही का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट टैक्स के बाद कई गुना बढ़ा हैं और यह बढ़कर 15,952 करोड़ रुपये हो गया हैं। जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही में 1,434 करोड़ रुपये था।

LIC ने तोड़ दिया कमाई का रिकॉर्ड, 10 गुना बढ़ा नेट प्रॉफिट

682.9 करोड़ रूपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था

अप्रैल से जो जून तिमाही थी। इंश्योरेंस दिग्गज ने 682.9 करोड़ रूपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। एलआईसी की जो शुद्ध प्रीमियम आय हैं। वो समीक्षा समीक्षाधीन तिमाही में बढ़ी हैं और यह बढ़कर 1.32 लाख करोड़ रुपए जो गई, जो एक वर्ष पहले के समय के 1.04 लाख करोड़ रूपये था। उससे 27 प्रतिशत ज्यादा हैं।

LIC ने तोड़ दिया कमाई का रिकॉर्ड, 10 गुना बढ़ा नेट प्रॉफिट

बिजनेस में ग्रोथ के संकेत

बिजनेस में ग्रोथ के संकेत हैं, प्रथम वर्ष का प्रीमियम, 9,124.7 करोड़ रूपये रहा। जो एक वर्ष पहले 8198.30 करोड़ रुपये था। नवीनीकरण जो प्रीमियम हैं। वो 2 प्रतिशत बढ़कर 55,156 करोड़ रूपये हो गया हैं। जबकि जो एकल प्रीमियम हैं। वो 62 प्रतिशत बढ़ा हैं। जो 66,901 करोड़ रूपये हो गया हैं।

तेजी एलआईसी के शेयरों में

एलआईसी का जो शेयर हैं। शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। एलआईसी का शेयर बीएससी पर 1.17 प्रतिशत बढ़कर 628.05 रूपये पर बंद हुआ। इसका जो शेयर हैं ये 52 हफ्तों के उच्चतर स्तर पर 920 रूपये हैं और 52 हफ्ते के निचला स्तर 588 रूपये हैं। एलआईसी की पूंजीकरण की बात करते हैं, तो इसका समय 3,97,241 करोड़ रूपये हैं।

Success Story : 3 लाख रु से शुरू किया Business, अब हैं 600 करोड़ रु के मालिकSuccess Story : 3 लाख रु से शुरू किया Business, अब हैं 600 करोड़ रु के मालिक

Read more about: lic एलआईसी
English summary

LIC broke earnings record net profit increased by 10 times

Life Insurance Corporation (LIC) which is a public sector insurance company. LIC on Friday said that its consolidated net profit after tax for the September quarter has increased manifold to Rs 15,952 crore.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?