For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

LIC : फिर लाई स्पेशल ऑफर, 21 अक्टूबर तक बंद पड़ी पॉलिसी चालू कराने का मौका

|

नई दिल्ली, अगस्त 17। यदि आपने एलआईसी पॉलिसी शुरू करवाई थी और आपकी पॉलिसी लैप्स हो गई है तो फिर आपके लिए ये खबर काफी अच्छी है। लैप्स्ड पॉलिसीज को फिर से चालू कराने के लिए एलआईसी ने स्पेशल कैंपेन शुरू किया है। जिसकी पॉलिसी 17 अगस्त से 21 अक्टूबर के बीच लैप्स हो चुकी है। उस पॉलिसी को फिर से की एक्टिव कराया जा सकता है। इस दौरान लेट फीस में भी काफी रियायत दी गई है।

Success Story : कड़ी मेहनत से खड़ी की सैकड़ों करोड़ रु की कंपनी, कपास का किया कारोबारSuccess Story : कड़ी मेहनत से खड़ी की सैकड़ों करोड़ रु की कंपनी, कपास का किया कारोबार

इस कैंपेन का मकसद पॉलिसीहोल्डर्स को राहत देना है

इस कैंपेन का मकसद पॉलिसीहोल्डर्स को राहत देना है

एलआईसी की तरफ से ये जो कैंपेन निकाला जा रहा है इसका मकसद ऐसे पॉलिसीहोल्डर्स को राहत देना है। जो किसी मजबूरी की वजह से प्रीमियम का भुगतान नहीं कर पाए थे। इस इसी कारण उनकी पॉलिसी लैप्स्ड हो गई थी। भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा पॉलिसी कंपनी ने इस बारे में ट्वीट किया है और इसमें कंपनी ने कहा है कि पॉलिसी होल्डर्स को एलआईसी लैप्स्ड पॉलिसी दोबारा से चालू कराने के लिए खास मौका दे रही है। इस कैंपेन से उनको बहुत लाभ मिल सकता है। जिनकी पॉलिसी किसी कारण बस प्रीमियम न भरने की वजह से लैप्स्ड हो गई है।

माइक्रोफाइनेंस पॉलिसी को लेट फीस में 100 फीसदी छूट

माइक्रोफाइनेंस पॉलिसी को लेट फीस में 100 फीसदी छूट

एलआईसी की तरफ से यह स्पष्ट किया गया है कि इस कैंपेन के समय अवधि के दौरान यूलिप को छोड़ दूसरी सभी पॉलिसी दोबारा चालू कराई जा सकती है। मगर इसकी कुछ शर्ते है कि बकाया पहला प्रीमियम की तारीख 5 वर्ष से अधिक की नही होनी चाहिए। कम रकम वाली पॉलिसी जो माइक्रोफाइनेंस के अन्तर्गत आती है। उन पॉलिसी को दुबारा चालू कराने पर लेट फीस की 100 प्रतिशत छूट मिलेगी।

कितनी रियायत

कितनी रियायत

3 लाख से अधिक बकाया प्रीमियम पर 30 प्रतिशत रियायत मिलेगा जो अधिकतम 3 हजार 5 सौ रूपये होगी। 1 लाख से 3 लाख रूपये तक के बकाया प्रीमियम में 3 हजार रूपये तक की रियायत मिलेगी और 1 लाख रूपये तक के बकाया प्रीमियम पर 25 प्रतिशत छूट मिलेगी जो अधिकतम 2 हजार पांच सौ रूपये होगी।

English summary

LIC Again brought special offer chance to start policy which was closed till October 21

If you had started a policy in LIC and your policy has lapsed, then this news is very good for you. LIC has started a special campaign to revive the lapsed policies.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X