For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

LIC : रोज 31 रु करें जमा, एक साथ मिलेंगे 2.40 लाख रु, जानिए स्कीम

|

नयी दिल्ली। एलआईसी की एक-एक पॉलिसी में निवेश के कई-कई ऑप्शन मिलते हैं। इसी तरह कंपनी की एक पॉलिसी में कई तरह से बेनेफिट मिल सकता है। जैसे कि यदि आप तुरंत मासिक पेंशन लेना चाहें तो अलग तरह से निवेश करना होगा। उसी पॉलिसी में थोड़ा-थोड़ा निवेश करने पर मैच्योरिटी पर आपको मोटी रकम मिल जाएगी। एलआईसी की कुछ पॉलिसियां काफी खास हैं। इन्हीं में से एक आधारशिला पॉलिसी। ये पॉलिसी सिर्फ महिलाओं के लिए है। इस प्लान का एक ऑप्शन ये है कि यदि आप डेली 31 रु की बचत करें तो आपको एक साथ 2.40 लाख रु मिल सकते हैं। आइए जानते हैं इस प्लान की डिटेल।

जान लीजिए सबसे अहम बात

जान लीजिए सबसे अहम बात

एलआईसी की आधारशिला पॉलिसी महिलाओं के लिए बेस्ट है। यदि आप इस प्लान में निवेश करना चाहती हैं तो पहले सबसे अहम नियम जान लें। इस पॉलिसी में निवेश के लिए आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है। दूसरी अहम बात की ये पॉलिसी 8 साल से लेकर 55 वर्ष तक की महिला के लिए ही ली जा सकती है। आप इस योजना में कम से कम 75 हजार का बीमा कवर ले सकती हैं। जबकि अधिकतम बीमा कवर की लिमिट 3 लाख रुपये है।

यदि पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाए

यदि पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाए

ये एक जरूरी सवाल है। यदि कोई महिला आधारशिला पॉलिसी में निवेश करे और उसकी मृत्यु हो जाए तो जो बेनेफिट मिलना है उसकी पेमेंट नॉमिनी को की जाएगी। ये नियम पॉलिसी शुरू होने के पहले 5 सालों में पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर लागू होता है। यदि पॉलिसी शुरू होने के बाद पॉलिसीधारक की मृत्यु हो तो, यदि हो तो, नॉमिनी को लॉयल्टी एडिसन्स भी मिलता है।

ऐसे मिलेंगे डेली 31 रु से 2.40 लाख रु

ऐसे मिलेंगे डेली 31 रु से 2.40 लाख रु

यदि कोई महिला 15 साल के टर्म प्लान के साथ आधारशिला पॉलिसी में 2,00,000 रु सम एश्योर्ड चुने तो उसे 15 साल तक डेली 31 रुपये जमा करने होंगे। हालांकि ये प्रीमियम सालाना, छमाही, तिमाही या मासिक हो सकता है। मासिक प्रीमियम होगा 1012 रु। इस 1012 रु में टैक्स भी शामिल है। यानी 15 सालों में डेली के 31 रु के हिसाब से आप कुल 1.74 लाख रु का निवेश करेंगे। जबिक मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि होगी 2,40,000 रुपये।

कैसे करें प्रीमियम का भुगतान

कैसे करें प्रीमियम का भुगतान

आप इस प्लान में आप वार्षिक, छमाही, तिमाही या मासिक आधार पर प्रीमियम का भुगतान कर सकती हैं। आपका सालाना प्रीमियम 11630 रु, छमाही प्रीमियम 5875 रु, तिमाही प्रीमियम 2968 रु और मासिक प्रीमियम 990 रु होगा। ये बिना टैक्स वाला प्रीमियम है। पहले साल में आपको टैक्स सहित प्रीमियम देना होगा। जो सालाना, छमाही, तिमाही और मासिक आधार पर क्रमश: 11886 रु, 6005 रु, 3034 रु और 1012 रु होगा।

एलआईसी पॉलिसी पर फायदा

एलआईसी पॉलिसी पर फायदा

ध्यान रहे कि नियत तिथि पर प्रीमियम का भुगतान करना चाहिए। पर एलआईसी प्रीमियम के भुगतान के लिए कुछ एक्स्ट्रा समय भी देती है, जो 15-30 दिन का होता है। 3 या 6 महीने या साल भर में प्रीमियम भरने वालों को 30 दिन का अतिरिक्त समय मिलता है, जबकि हर महीने प्रीमियम देने वालों को 15 दिन का एक्स्ट्रा टाइम मिलता है।

LIC : एक किस्त देकर हर महीने पाएं 4000 रु, जिंदगी भर मिलेगा पैसाLIC : एक किस्त देकर हर महीने पाएं 4000 रु, जिंदगी भर मिलेगा पैसा

English summary

LIC aadharshila policy Deposit Rs 31 daily you will get Rs 2 point 40 lakh together

If a woman invests in the Aadharshila policy and she dies, the benefit to be paid will be paid to the nominee. This rule is applicable in case of death of the policyholder in the first 5 years of the commencement of the policy.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X