For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

7500 रु में लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन, फीचर्स हैं दमदार

|

नई दिल्ली, अगस्त 25। जब सस्ते और किफायती फोनों की बात आती है तो चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों का नाम सबसे ऊपर रहता है। चिनी कंपनिय आपस में ही सस्ते में अच्छी सर्विस देने की होड़ में रहती हैं जिसके कारण भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में सस्ते फोन के मार्केट में चिन की कंपनियों का वर्चस्व है। लोग हर दो साल में नया फोन बदल रहें हैं, इसीलिए अधिकतर मिडिल क्लास लोग सस्ते फोन को ही वारियता देते हैं। चीन की फोन निर्माता कंपनी रियलमी की इमेज इंडिया में अच्छी है। रियलमी अपने फोन में फिचर्स भी अच्छा देती है।

UPI Payment : न करें ये गलतियां, वरना हो सकते हैं कंगालUPI Payment : न करें ये गलतियां, वरना हो सकते हैं कंगाल

रियल मी ने लांच किया है नया सस्ता फोन

रियल मी ने लांच किया है नया सस्ता फोन

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियल मी ने हाल ही में एक बहुत ही सस्ता और आकर्षक स्मार्टफोन बाजार में उतारा है। कंपनी के इस नए फोन का नाम रियल मी सी 30 है। रियलमी ने सी 30 को भारत में कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया है। ग्राहक इस नए फोन की फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं। फोन में 50000 एमएएच की बैटरी के एससीडी डिस्पले की सुविधा है।

रियलमी सी 30

रियलमी सी 30

रियलमी ने इस स्मार्टफोन को को दो अलग- अलग वेरियनट में लांच किया है। रियलमी सी 30 का बेस मॉडल 2जीबी/ 32जीबी है इसकी कीमत 7,499 रुपए है। स्मार्टफोन के 3जीबी/ 32जीबी कॉन्फ़िगरेशन मॉडल की कीमत 8,299 रुपए है। अगर आप खरीदारी करने के लिए फ्लिपकार्ट एक्सिस कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पांच परसेंट का कैशबैक मिलेगा। इकमुश्त नगद न होने की स्थिति में आप इसे 2500 रुपए की ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। रियलमी के इस फोन पर फ्लिपकार्ट 6,750 रूपए का का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है। फोन में कोई फिंगरप्रिंट स्केनर उपलब्ध नहीं है।

स्पेशिफिकेशन

स्पेशिफिकेशन

रियलमी सी 30 में 6.5 इंच की एचडी + (720×1600) पिक्सल एलसीडी स्क्रीन है। फोन में रियलमी ने 128 सेंपलिंग स्क्रीन 8एमपी का कैमरा दिया है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5एमपी का फ्रंट कैमरा है। रियलमी सी30 के प्रोसेसर में Unisoc T612 SoC चिप का इस्तेमाल किया गया है। यह फोन 3 GB तक रैम और 32GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। रियलमी सी30 में 5000एमएएच की बैटरी है और यह 10W का चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

English summary

Latest 5G smartphone in Rs 7500 features are strong

Customers can buy this new phone on Flipkart. The phone features an SCD display of 50000 mAh battery.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X