For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Forex बेकाबू, जानिए इस हफ्ते कितना गिरा

|

भारत का Forex एक बार फिर से तेजी से घटा है। बीते हफ्ते फॉरेन करेंसी असेट में कमी आने के कारण यह गिरावट दर्ज हुई है। इस प्रकार से लगातार 9वें हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार कम हुआ है। बीते हफ्ते यानी 30 सितंबर 2022 को खत्म हुए हफ्ते के दौरान देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.854 अरब डॉलर कम हो गया है। इस गिरावट के बाद भारत का फॉरेक्स 532.664 अरब डॉलर बचा है।

Forex बेकाबू, जानिए इस हफ्ते कितना गिरा

मजबूत विदेशी मुद्रा भंडार देश के हित में

जिस देश के पास मजबूत विदेशी मुद्रा भंडार होता है, उस देश की आर्थिक स्थिति भी अच्छी मानी जाती है। ऐसा इसलिए होता है कि अगर दुनिया में कोई दिक्कत आ जाए तो देश अपनी जरूरत का सामान कई माह तक आसानी से मंगा सकता है। इसीलिए दुनिया के बहुत से देश अपने विदेशी मुद्रा भंडार को काफी मजबूत बना कर रखते हैं। विदेशी मुद्रा भंडार में निर्यात के अलावा विदेशी निवेश से डॉलर या अन्य विदेशी मुद्रा आती है। इसके अलावा भारत लोग जो विदेश में काम करते हैं, उनकी तरफ से भेजी गई विदेशी मुद्रा भी बड़ा स्रोत होती है।

ये हैं आरबीआई के आंकड़े

ये हैं आरबीआई के आंकड़े

रिजर्व बैंक की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार 30 सितंबर 2022 को खत्म हुए हफ्ते के दौरान भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 4.854 अरब डॉलर कम होकर 532.664 अरब डॉलर बचा है। वहीं इससे पहले 23 सितंबर 2022 को विदेशी मुद्रा भंडार 8.134 अरब डॉलर कम होकर 537.518 अरब डॉलर के स्तर पर आ गया था।

जानिए कहां पर दर्ज हुई सबसे ज्यादा गिरावट

जानिए कहां पर दर्ज हुई सबसे ज्यादा गिरावट

आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार भारत के फॉरेक्स में विदेशी मुद्रा आस्तियों (एफसीए) में गिरावट के कारण विदेशी मुद्रा भंडार में कमी दर्ज हुई है। एफसीए विदेशी मुद्रा भंडार का एक प्रमुख हिस्सा होता है। बीते हफ्ते एफसीए 4.406 अरब डॉलर घटकर 472.807 अरब डॉलर के स्तर पर आ गया है। डॉलर के संदर्भ में एफसीए में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की वैल्यू को जाना जाता है।

विदेशी मुद्रा के मामले में दुनिया के टॉप 6 देश

भारत बीते हफ्ते तक टॉप 5 देशों की लिस्ट में शामिल था, लेकिन भारत का नंबर गिरकर छठवें पर आ गया है।

  • चीन 3.19 ट्रिलियन डॉलर
  • जापान 1.23 ट्रिलियन डॉलर
  • स्विट्जरलैंड 949,111 बिलियन डॉलर
  • ताइवान 541,110 बिलियन डॉलर
  • रूस 540,700 बिलियन डॉलर
  • भारत 532,664 बिलियन डॉलर

Tips : ये है घर खरीदने के बाद पूरा पैसा वापस पाने का तरीका, जानिए क्या करेंTips : ये है घर खरीदने के बाद पूरा पैसा वापस पाने का तरीका, जानिए क्या करें

गोल्ड रिजर्व भी कम हुआ

गोल्ड रिजर्व भी कम हुआ

वहीं आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार बीते हफ्ते गोल्ड रिजर्व भी कम हुआ है। गोल्ड रिजर्व की वैल्यू में बीते हफ्ते 28.1 करोड़ डॉलर की कमी आई और अब इसकी वैल्यू 37.605 अरब डॉलर बची है। वहीं पिछले हफ्ते भी गोल्ड रिजर्व में 30 करोड़ डॉलर की कमी दर्ज हुई थी।

हालांकि एसडीआर बढ़ा

इसके अलावा बीते हफ्ते अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास जमा विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 16.7 करोड़ डॉलर बढ़कर 17.427 अरब डॉलर के स्तर पर आ गया है। वहीं आईएमएफ के पास सुरक्षित रखा विदेशी मुद्रा भंडार 4.826 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित रहा है।

English summary

Last week India foreign exchange reserves fell by about 5 billion dollars

According to Reserve Bank data, India's foreign exchange reserves declined by 4.854 billion dollars to 532.664 billion dollars for the week ended September 30, 2022.
Story first published: Sunday, October 9, 2022, 9:20 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X