For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Large Cap Shares : कमाई के 5 बड़े मौके, ICICI Bank और SBI लिस्ट में शामिल

|

नयी दिल्ली। शेयर बाजार इस समय रिकॉर्ड स्तरों पर है। कैलेंडर वर्ष 2020 के आखिरी महीने में निफ्टी 50 इंडेक्स 8 फीसदी से ज्यादा चढ़ा। इस बीच घरेलू रिसर्च और ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने पांच लार्ज-कैप शेयर चुनें हैं, जो इस साल बढ़िया रिटर्न दे सकते हैं। भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि ये शेयर ऊपर जा हैं। इन शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई भी शामिल हैं। आइए जानते हैं बाकी सभी शेयरों के नाम और क्यों एमके ग्लोबल को इन शेयरों में तेजी की उम्मीद है।

भारतीय स्टेट बैंक

भारतीय स्टेट बैंक

ब्रोकरेज फर्म को एसबीआई बढ़िया शेयर लग रहा है। इसकी एक बड़ी वजह है सरकारी बैंकों के बीच एसबीआई का जीएनपीए (ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स) अनुपात 5.3 प्रतिशत पर सबसे कम है। एमके ग्लोबल का मानना है कि बैंक को कॉर्पोरेट रि़जॉल्यूशन में किसी भी एक्सेलेरेशन से काफी फायदा मिल सकता है, जिसके नतीजे में इसका शेयर ऊपर जाएगा।

आईसीआईसीआई बैंक

आईसीआईसीआई बैंक

आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने खरीदारी को कहा है। इसे उम्मीद है कि मौजूदा साइकिल में आईसीआईसीआई बैंक की एसेट क्वालिटी बेहतर होगी। अब आईसीआईसीआई के पास एक दमदार और स्थिर मैनेजमेंट भी है, जिसका ध्यान लाभप्रदता बनाम ग्रोथ पर है। इन सभी को देखते हुए निवेश के लिए आईसीआईसीआई बैंक एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल)
 

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल)

ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि बीपीसीएल करीब 21 फीसदी से अधिक का रिटर्न दे सकता है। इस शेयर के लिए ब्रोकरेज फर्म ने 480 रुपये का लक्ष्य रखा है। इस समय इसका शेयर 380 रु के आस-पास है। ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि बीपीसीएल का मार्केटिंग मार्जिन बेहतर रहेगा। यदि आप इस कंपनी के शेयरों में निवेश करना चाहते हैं तो ये एक अच्छा समय हो सकता है।

हीरो मोटोकॉर्प

हीरो मोटोकॉर्प

ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक हीरो मोटोकॉर्प अपने मजबूत ब्रांड इक्विटी, ठोस उत्पाद पोर्टफोलियो और व्यापक वितरण नेटवर्क के सहारे बाजार में हिस्सेदारी को डिफेंड करने में कामयाब रही है। ब्रोकरेज फर्म ने शेयर के लिए 3,839 रुपये का लक्ष्य रखा है। इस समय कंपनी का शेयर करीब 3079 रु पर है। यानी हीरो मोटोकॉर्प का शेयर मौजूदा रेट से 25-26 फीसदी की छलांग लगा सकता है।

मुथूट फाइनेंस

मुथूट फाइनेंस

सोने की कीमतों में बढ़ोतरी और ऊंची मांग को देखते हुए मुथूट फाइनेंस की ग्रोथ बरकरार रहने की संभावना है। इस समय कंपनी का शेयर 1,282.00 रु पर है। जबकि इसकी मार्केट कैपिटल 514.65 अरब रु है। बता दें कि शेयर बाजार में निवेश के लिए डीमैट खाते की जरूरत होती है। अब कई ऐसी मोबाइल ऐप भी उपलब्ध हैं, जिनसे सीधे शेयरों में ट्रेडिंग कर सकते हैं। ध्यान रहे कि शेयर बाजार काफी जोखिम वाली जगह है। अगर आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेकर आगे बढ़ें। वे आपकी इनकम और जोखिम को देख कर ही निवेश की सलाह देगा। बाकी शेयर बाजार के रिटर्न बाकी निवेश ऑप्शन के मुकाबले बढ़िया रहते हैं। अगर आपको अच्छा 1 शेयर ही मिल जाए तो मालामाल बना सकता है।

2021 में अमीर बनने के लिए उठाएं ये 5 स्मार्ट कदम, पैसों की तरफ से हो जाएंगे टेंशन फ्री2021 में अमीर बनने के लिए उठाएं ये 5 स्मार्ट कदम, पैसों की तरफ से हो जाएंगे टेंशन फ्री

English summary

Large Cap Shares 5 big earning opportunities including ICICI Bank and SBI

Shares of ICICI Bank have been called by MK Global Financial Services. It is expected that ICICI Bank's asset quality will improve in the current cycle.
Story first published: Wednesday, January 6, 2021, 17:02 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X