For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

लाडली योजना : हर वर्ष मिलेंगे 5000 रु, जानिए किसे मिल सकता है पैसा

|

नयी दिल्ली। 2014 में मोदी सरकार के आने के बाद बेटियों के कई योजनाएं चलाई गई हैं। केंद्र सरकार की तर्ज पर कई राज्यों ने भी बेटियों के लिए कुछ खास योजनाएं शुरू कीं। लड़कियों के लिए हरियाणा सरकार की लाडली योजना भी इन्हीं में शामिल है। हालांकि ये योजना पहले से मौजूद थी। इस योजना का प्रमुख लक्ष्य लड़कियों को आर्थिक मदद देना है। इसके जरिए हरियाणा सरकार राज्य में लड़कियों की जन्म दर को भी बढ़ाना चाहती है। योजना के तहत आर्थिक सहायता से राज्य की लड़कियों को पढ़ाई में मदद करके उन्हें सशक्त बनाने का भी मकसद है। हरियाणा में लाडली योजना महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से चल रही है। लाडली योजना से आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों को अपनी बेटियों के लिए खर्च मुहैया किया जाता है, जिसमें शिक्षा सबसे अहम है। आइए जानते हैं इस योजना के बारे में विस्तार से।

ये है पूरी जानकारी

ये है पूरी जानकारी

जिन माता-पिता की 2 बेटियां हैं वो ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। योजना के तहत 20 अगस्त 2005 या इसके बाद जन्मी लड़की और उसकी मां को सालाना 5000 रु की आर्थिक सहायता दी जाती है। ये बेनेफिट किसान विकास पत्र के जरिए मिलता है। योजना का पैसा बेटी की आयु 18 वर्ष पूरे होने पर दिया जाता है। लाडली योजना में हर साल 5000 रु मिलेंगे, मगर जब दूसरी बेटी की आयु 18 वर्ष हो जाएगी तो कुल पैसा दे दिया जाता है। इससे बेटी की शादी के लिए भी पैसे काम आ सकते हैं।

इन बातों का ध्यान रखना जरूरी
 

इन बातों का ध्यान रखना जरूरी

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। पहला कि आपको हरियाणा का निवासी होना जरूरी है। परिवार में 2 बेटियां होनी चाहिए। आपके पास बेटियों का जन्म प्रमाण पत्र होना जरूरी है, इसके बिना आप योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले सालाना 5000 रु किसान विकास पात्र के जरिए मां और दूसरी बेटी के नाम पर जमा होंगे।

कैसे करें लाडली योजना में आवेदन

कैसे करें लाडली योजना में आवेदन

यदि आप हरियाणा निवासी हैं और इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपक पास आवेदन के कई तरीके हैं। पहला राज्य के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से संपर्क करें और आवेदन फॉर्म भरें। फॉर्म के साथ आपको जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे, जिनमें जन्म प्रमाण पत्र, आधार आदि शामिल हैं। यदि आपके करीब में को आंगनबाड़ी सेंटर, गवर्मेंट हॉस्पिटल या बीमा दफ्तर है तो आप वहां भी आवेदन कर सकते हैं।

बैंक अकाउंट जरूरी

बैंक अकाउंट जरूरी

आपके पास बैंक अकाउंट होना भी जरूरी है। क्योंकि योजना के लिए आवेदन करते समय आपसे बैंक की पासबुक की कॉपी भी मांगी जाएगी। दस्तावेजों के सत्यापन के बाद पैसा लाभार्थी लड़की के नाम पर एक यूनीक आईडी नंबर पर ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

कन्या श्री प्रकल्प योजना : करें आवेदन, बेटियों की पढ़ाई की चिंता हो जाएगी खत्मकन्या श्री प्रकल्प योजना : करें आवेदन, बेटियों की पढ़ाई की चिंता हो जाएगी खत्म

English summary

Ladli Scheme Get 5000 rupees every year know who can get money

Only parents who have 2 daughters can apply for this scheme. Under the scheme, financial assistance of Rs 5000 is given annually to the girl and her mother born on or after 20 August 2005.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X