For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

8 हजार रुपये से ज्‍यादा महंगी हो गईं Bajaj की ये मोटरसाइकिलें, चेक करें नई कीमतें

अगर आप भी बजाज केटीएम खरीदने का प्‍लान कर रहे है तो एक बार ये खबर जरुर पढ़ें। देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनि‍यां अपने व्हीकल की कीमतों को अपडेट करने में लगी है।

|

नई द‍िल्‍ली: अगर आप भी बजाज केटीएम खरीदने का प्‍लान कर रहे है तो एक बार ये खबर जरुर पढ़ें। देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनि‍यां अपने व्हीकल की कीमतों को अपडेट करने में लगी है। देखा जाए तो 2021 की शुरआत से ही हर एक वाहन निर्माता कंपनियां अपने दामों में वृद्धि कर रही हैं। Bajaj : ये है 4 सबसे सस्ती मोटरसाइकिलें, जानि‍ए कीमत और फीचर्स

 
8 हजार रुपये से ज्‍यादा महंगी हो गईं Bajaj की ये मोटरसाइकिले

सबसे ज्यादा बढ़ोतरी केटीएम 125 Duke
केटीएम के ग्राहकों के लिए बुरी खबर है। कंपनी ने अपनी सभी मोटरसाइकिलों की कीमतों को महंगा कर दिया है। केटीएम की पूरी लाइनअप में 1,792 रुपये से लेकर 8,812 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। ऐसे में हम आपको केटीएम की सभी बाइक्स की नई कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। सबसे ज्यादा बढ़ोतरी केटीएम 125 Duke की कीमतों में की गई है। यह बाइक पहले की तुलना में 8,812 रुपये महंगी हो गई है। इसकी नई कीमत 1.60 लाख रुपये है। चलि‍ए देखते है कि किस बाइक की कीमतों में कितनी बढ़ोतरी की गई है।

 9 बाइक्स की नई कीमतें, चेक करें आपके बजट में कौन

9 बाइक्स की नई कीमतें, चेक करें आपके बजट में कौन

  1. KTM 125 Duke नई कीमतें 1,60,319 रुपये जबक‍ि पुरानी कीमतें 1,51,507 रुपये 8,812 रुपये का अंतर आया है।
  2. KTM 200 Duke नई कीमतें 1,83,328 रुपये जबक‍ि पुरानी कीमतें 1,81,526 रुपये 1,792 रुपये का अंतर आया है।
  3. KTM 250 Duke नई कीमतें 2,21,632 रुपये जबक‍ि पुरानी कीमतें 2,17,402 रुपये 4,230 रुपये का अंतर आया है।
  4. KTM 390 Duke नई कीमतें 2,75,925 रुपये जबक‍ि पुरानी कीमतें 2,70,554 रुपये 5,371 रुपये का अंतर आया है।
  5. KTM RC 125 नई कीमतें 1,70,214 रुपये जबक‍ि पुरानी कीमतें 1,62,566 रुपये 7,648 रुपये का अंतर आया है।
  6. KTM RC 200 नई कीमतें 2,06,112 रुपये जबक‍ि पुरानी कीमतें 2,04,096 रुपये 2,016 रुपये का अंतर आया है।
  7. KTM RC 390 नई कीमतें 2,65,897 रुपये जबक‍ि पुरानी कीमतें 2,60,723 रुपये 5,174 रुपये का अंतर आया है।
  8. KTM 250 Adventure नई कीमतें 2,54,483 रुपये जबक‍ि पुरानी कीमतें 2,51,923 रुपये 2,560 रुपये का अंतर आया है।
  9. KTM 390 Adventure नई कीमतें 3,16,601 रुपये जबक‍ि पुरानी कीमतें 3,10,365 रुपये 6,236 रुपये का अंतर आया है।
 महंगी हुई रॉयल एनफील्ड की क्लासिक
 

महंगी हुई रॉयल एनफील्ड की क्लासिक

दूसरी तरफ रॉयल एनफील्ड ने भी अपनी बेस्ट सेलिंग बाइक क्लासिक 350 के दाम बढ़ा दिए हैं। जानकारी के अनुसार इस बाइक के सभी वेरिएंट पर अलग अलग रुपये के हिसाब से बढ़ोतरी की गयी है। इस बाइक की कीमत में 5,231 रुपये से लेकर 5,992 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की गई है।

क्लॉसिक 350 की ये हुई नई कीमत
क्लॉसिक 350 के एंट्री लेवल मॉडल स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत पहले 1,67,235 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) थी जो की अब बढ़ा के 1,72,446 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) हो गई है। कंपनी इसके नेक्स्ट जनरेशन मॉडल पर भी काम कर रही है जिसे टेस्टिंग के दौरान हाल ही में देखा गया था। बता दें कि कंपनी क्लासिक 350 के नेक्स्ट जनरेशन मॉडल को जल्द बाजार में पेश कर सकती है। कंपनी ने इस बाइक के दामों में बढ़ोतरी के अलावा और कोई बदलाव नहीं किया है।

 3000 रुपये तक महंगी हुई हीरो की ये 3 बाइक

3000 रुपये तक महंगी हुई हीरो की ये 3 बाइक

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी तीन मोटरसाइकिलों की कीमतों को बढ़ा दिया है। इन बाइक्स में Xpulse 200, Xpulse 200T और Xtreme 200S शामिल हैं। इन तीनों ही बाइक्स की कीमतों में 3,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

ये हुई नई कीमत
बता दें कि बढ़ी कीमतों के बाद अब हीरो Xpulse 200 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 118,230 रुपये हो गई है। वहीं, हीरो Xpulse 200T की कीमत 115,800 रुपये हो गई है। जबकि, हीरो Xtreme 200S की कीमत 120,214 रुपये हो गई है। बता दें कि हीरों के दूसरे दोपहिया वाहनों की कीमतों में भी अभी बढ़ोतरी होगी।

Read more about: bajaj motorcycle बजाज
English summary

KTM Motorcycles Become Costlier By Rs 8812 Check New Price List

KTM has increased the price of all its motorcycles. KTM has announced a hike of up to Rs 8,812 in bike prices.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X