For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ये सरकारी कंपनी दे रही FD पर 8.35 फीसदी ब्याज, जानिए लेने का तरीका

|

Fixed Deposit: सावधि जमा (एफडी) भारत में निवेशकों के लिए लोकप्रिय निवेश विकल्प रहा है। क्योंकि इसमें एक निश्चित दर से एक निश्चित अवधि के लिए पैसा निवेश किया जाता है और एक निश्चित ब्याज दर पर निवेशक को रिटर्न प्राप्त होता है। यह ध्यान देने योग्य है कि FD बचत खाते की तुलना में अधिक ब्याज दर प्रदान करता है और आपकी बचत से बेहतर रिटर्न पाने में आपकी मदद करता है। कई निजी, सार्वजनिक और सरकार समर्थित कंपनियां नागरिकों को एफडी पर बेहतर ब्याज दर प्रदान करती हैं।

 
ये सरकारी कंपनी दे रही FD पर 8.35 फीसदी ब्याज, जानिए नाम

कई तरह के होते हैं एफडी (Types Of FD)

एफडी प्रदाता कंपनियां प्रत्येक नागरिक की विशिष्ट आवश्यकता को पूरा करने के लिए कई प्रकार की FD उपलब्ध करती हैं। इनमें टैक्स सेविंग FD, सीनियर सिटीजन FD, Flexi FD, रेगुलर सिटीजन FD आदि शामिल हैं। अगर आप उच्च एफडी ब्याज की तलाश में निजी बैंक या सार्वजनिक बैंकों में निवेश कनरे की तलाश कर रहे हैं, तो केरल सरकार के समर्थन वाली एक ऐसी कंपनी है जो 8.35 प्रतिशत की ब्यजा दर एफडी पर ऑफर कर रही है।

 

केरल ट्रांसपोर्ट डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (KTDFC)

केरल ट्रांसपोर्ट डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (KTDFC) 8.35 प्रतिशत की संचयी वार्षिक रिटर्न के साथ सावधि जमा पर आकर्षक ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है। KTDFC की वेबसाइट के अनुसार, यह केरल सरकार द्वारा गारंटीकृत सावधि जमा योजना है जिसमें ब्याज बेहतरीन मिल रही है।

1. सामान्य नागरिकों के लिए जमा

ये सरकारी कंपनी दे रही FD पर 8.35 फीसदी ब्याज, जानिए नाम

इस बचत योजना में सामान्य नागरिक 1 वर्ष के कार्यकाल से लेकर 5 वर्ष के कार्यकाल तक की अवधि के लिए FD का विकल्प चुन सकते हैं। उन्हें 7.23 प्रतिशत की वार्षिक रिटर्न के साथ 1 साल की FD के लिए 7 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी

FD के लिए अधिकतम समय अवधि 5 वर्ष है जिसमें इस योजना में ब्याज दर 6.75 प्रतिशत और वार्षिक उपज 8 प्रतिशत है। उदाहरण के लिए, अगर आम नागरिक 5 साल की अवधि के लिए 10,000 रुपये जमा करते हैं, तो आपकी FD की मैच्योरिटी पर अनुमानित मैच्योरिटी वैल्यू 14,001 रुपये होगी।

2. वरिष्ठ नागरिकों के लिए जमा

वरिष्ठ नागरिक केटीडीएफसी के साथ 1 साल की एफडी से लेकर 5 साल तक की एफडी कर सकते हैं। वरिष्ठ नागरिकों को 1 साल से 3 साल की FD अवधि के लिए 7.25 प्रतिशत की अधिकतम ब्याज दर मिल सकती है। उच्चतम वार्षिक उपज 8.35 प्रतिशत है। अगर वरिष्ठ नागरिक 5 साल के कार्यकाल के लिए 10,000 रुपये जमा करते हैं, तो अनुमानित परिपक्वता मूल्य 14,176 रुपये होगा।

3. केटीडीएफसी के बारे में

KTDFC एक प्रसिद्ध गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी है जिसका पूर्ण स्वामित्व केरल सरकार के पास है। इसने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी पंजीकरण का कानूनी प्रमाण पत्र भी हासिल किया है। अग्रणी गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी नागरिकों से जमा स्वीकार करती है। यह ग्राहकों को लोन और सेविंग संबंधित तमाम योजनाएं ऑफर करती है।

Health Insurance लेने में अगर छिपाई ये बात, तो डूब जाएगा पूरा पैसाHealth Insurance लेने में अगर छिपाई ये बात, तो डूब जाएगा पूरा पैसा

English summary

KTDFC gives 8.35 percent interest on Fixed deposit

Fixed Deposits (FDs) have been a popular investment option for investors in India.
Story first published: Friday, October 21, 2022, 17:30 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?