For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आ रहा Kotak Silver ETF, निवेश करना होगा बेहतर, पैसा रखें तैयार

|

Kotak Silver ETF : कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) ने एक ओपन-एंडेड सिल्वर एक्सचेंज ट्रेडेड फंड लॉन्च किया है। एएमसी ने एक बयान में कहा कि सिल्वर ईटीएफ निवेशकों को कई प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में चल रही आर्थिक अनिश्चितताओं और भू-राजनीतिक जोखिमों से बचाव का अवसर प्रोवाइड करेगा। असल में जब वैश्विक अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल आती है तो इक्विटी मार्केट में काफी अनिश्चितता बन जाती है। ऐसे में सोना-चांदी बेहतर हो सकता है।

आ रहा Kotak Silver ETF, निवेश करना होगा बेहतर

एनएफओ कब खुलेगा
न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) 21 नवंबर 2022 को सभी निवेशकों के लिए सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 5 दिसंबर, 2022 को बंद होगा। कोटक एएमसी ने कहा कि योजना का मकसद घरेलू कीमतों में फिजिकल चांदी के प्रदर्शन के अनुरूप ही रिटर्न जनरेट करना है। यानी भारतीय फिजिकल मार्केट में चांदी जैसा परफॉर्म करेगी, वैसा ही यह ईटीएफ परफॉर्म करेगा।

एक्सचेंज ट्रेडेड कमोडिटी डेरिवेटिव्स
यह स्कीम चांदी से संबंधित इंस्ट्रूमेंट में भी निवेश कर सकती है। एक्सचेंज ट्रेडेड कमोडिटी डेरिवेटिव्स (ईटीसीडी) जिसमें सिल्वर अंडरलाइंग है, को सिल्वर ईटीएफ के लिए सिल्वर से संबंधित इंस्ट्रूमेंट माना जाएगा। हालांकि, इस बात का कोई आश्वासन या गारंटी नहीं है कि योजना का निवेश उद्देश्य हासिल हो। यानी जोखिम है।

आ रहा Kotak Silver ETF, निवेश करना होगा बेहतर

फंड की यूनिट्स
फंड की यूनिट्स क्रिएशन यूनिट साइज या उसके मल्टीपल में होंगी। प्रत्येक क्रिएशन यूनिट में कोटक सिल्वर ईटीएफ की 30,000 यूनिट्स होती हैं। प्रत्येक यूनिट लगभग 1 ग्राम चांदी के बराबर होती है।

निवेश करना फायदेमंद होगा
कोटक एएमसी ने बयान में कहा कि सिल्वर ईटीएफ में निवेश फिजिकल फॉर्म में खरीदने की तुलना में आसान और सुरक्षित है। यहां लिक्विडिटी काफी अधिक है। आप आराम से कभी भी बेच कर पैसा कमा सकते हैं। इसमें कम मात्रा में निवेश करने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, ईटीएफ में मेटल के बाजार के बराबर मूल्य प्रदान करते हुए फिजिकल चांदी की तुलना में कम ट्रांजेक्शन कॉस्ट लगती है। वर्ल्ड सिल्वर सर्वे 2022 के अनुसार, कोरोना महामारी के बाद के समय में, औद्योगिक गतिविधि में तेजी और चांदी के लिए खुदरा निवेशकों की रुचि में बढ़ोतरी के कारण चांदी की मांग आपूर्ति से आगे निकल गई है। 2021 में, चांदी के एक्सचेंज-ट्रेडेड में रिकॉर्ड निवेश भी आया। चांदी ने 5 साल की अवधि में 43% का एब्सॉल्यूट रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछला प्रदर्शन भविष्य में कायम रहे, ऐसा हो भी सकता है और नहीं भी। कोटक महिंद्रा एएमसी के ग्रुप प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर नीलेश शाह के अनुसार सिल्वर ईटीएफ की लॉन्चिंग विभिन्न एसेट क्लास के लिए आसान और एफिशिएंट एक्सेस प्रदान करना है। वर्ष की शुरुआत से चांदी की कीमतों में मजबूती उन लोगों के लिए एक अच्छा अवसर होगी जो अलग अलग एसेट में निवेश करके अपने पोर्टफोलियो में डायवर्सिफिकेशन लाना चाहते हैं।

आ रहा Kotak Silver ETF, निवेश करना होगा बेहतर

ऐसा ही होता है गोल्ट ईटीएफ
सोने में निवेश करने के लिए गोल्ड ईटीएफ एक अच्छा ऑप्शन माना जाता है। गोल्ड ईटीएफ दरअसल म्यूचुअल फंड ही है। गोल्ड ईटीएफ भी सोने के रेट पर ऊपर-नीचे होता है। गोल्ड ईटीएफ निवेशकों को लंबी अवधि में जोरदार रिटर्न कमाने का मिलता है। अच्छी बात ये है कि गोल्ड ईटीएफ इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में होते हैं। आपको इसमें सोने की शुद्धता को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं होती। फिजिकल गोल्ड के मुकाबले गोल्ड ईटीएफ को जल्दी और मौजूदा रेट पर बेचा जा सकता है।

Electric Vehicle खरीदने पर मिलेगा 1.5 लाख रु का फायदा, जानिए कहां और कैसेElectric Vehicle खरीदने पर मिलेगा 1.5 लाख रु का फायदा, जानिए कहां और कैसे

English summary

Kotak Silver ETF is coming it is better to invest keep money ready

Kotak AMC said the objective of the scheme is to generate returns commensurate with the performance of physical silver in domestic prices. That is, this ETF will perform in the same way as silver will perform in the Indian physical market.
Story first published: Thursday, November 10, 2022, 20:17 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?