For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Kotak Mahindra Bank : ग्राहकों पर लुटा रहा खजाना, 2 हफ्तों में तीसरी बार बढ़ाई ब्याज दरें

|

Kotak Mahindra Bank : अगर आप बिना जोखिम के अपने पैसे को निवेश करना चाहते हैं और एक बेहतर रिटर्न पाना चाहते हैं, तो फिर इसके लिए आप फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) में निवेश कर सकते हैं और यह जो समय हैं। एफडी में निवेश करने का एक बहुत अच्छा समय हैं। क्योंकि बैंक एक बार नहीं 3 बार अपनी जो ब्याज दरें है। उसको रिवाइज कर रहे हैं जो कोटक महिंद्रा बैंक हैं वो अपने कस्टमर्स को इन्वेस्ट करने के लिए आकर्षित कर रही हैं। यही कारण हैं जो बैंक ने नवंबर में महीने 14 दिनों के भीतर 3 बार एफडी की की ब्याज दरें हैं उसमें बढ़ोतरी की हैं।

Kotak Bank : 2 हफ्तों में तीसरी बार बढ़ाई ब्याज दरें

सभी टेन्योर की एफडी पर 0.50 बेसिस प्वाइंट ब्याज दरों को बढ़ा दिया गया है

30 सितंबर को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने रेपो रेट को बढ़ाया। जिस वजह से सभी जो बैंक उन्हें अपनी ब्याज दरों को रिवाइज करना पड़ रहा हैं। इसी कड़ी में जो कोटक महिंद्रा बैंक हैं उन्होंने भी 2 करोड़ रूपये से कम निवेश के लिए जो सभी टेन्योर की एफडी पर 0.50 बेसिस प्वाइंट ब्याज दरों को बढ़ा दिया गया है। जो बढ़ी हुई ब्याज की दरें है यह 14 नवंबर से लागू होगी। इससे पहले भी ब्याज की दरें रिवाइज की गई थी। यह रिवाइज 1 और 9 नवंबर 2022 को किया गया था।

Kotak Bank : 2 हफ्तों में तीसरी बार बढ़ाई ब्याज दरें

इतनी है ब्याज दरें

जो कोटक महिंद्रा बैंक हैं 7 से 14 दिनों के टेन्योर से 5 से 10 की समय के लिए जो एफडी पर निवेश हैं। उसका मौका दे रही हैं। बैंक के मुताबिक 23 महीने से 2 वर्ष की समय के लिए सामान्य नागरिक निवेश करते हैं, तो फिर उनको 6.66 का ब्याज दिया जा रहा हैं। वहीं अगर हम वरिष्ठ नागरिकों का इसी टेन्योर पर अधिकतम ब्याज की दरों की बात करते हैं, तो फिर वह 7.19 प्रतिशत दिया जा रहा हैं।

Kotak Bank : 2 हफ्तों में तीसरी बार बढ़ाई ब्याज दरें

इंटरेस्ट रेट केनरा बैंक की एफडी की

अगर हम केनरा बैंक की बात करते हैं, तो फिर बैंक 1, 2, 3 वर्ष के समय के लिए निवेश पर जो सामान्य नागरिक हैं। उनको 6.25 प्रतिशत ब्याज दे रहा हैं और यही अवधि के वरिष्ठ नागरिकों की ब्याज की दर की बात करते हैं, तो फिर वो 6.75 प्रतिशत दिया जा रहा हैं। 3 से 5 वर्ष तक को अवधि के लिए सामान्य नागरिकों को 6.5 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा हैं। यह ब्याज दर 5 से 10 वर्ष की अवधि पर निवेश करते हैं, तो फिर उस पर भी मिल रही हैं।

Investment : ये 3 चीजें हैं काम की, पैसे से खूब बनेगा पैसाInvestment : ये 3 चीजें हैं काम की, पैसे से खूब बनेगा पैसा

English summary

Kotak Mahindra Bank customers increased interest rates for the third time in 2 weeks

If you want to invest your money without risk and want to get a better return, then for this you can invest in Fixed Deposits (FDs) and this is the time.
Story first published: Monday, November 14, 2022, 19:21 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?