For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कोच्चि बना विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद

केरल के सबसे महत्वपूर्ण शहरों में से एक कोच्चि इन दिनों दुनियाभर के पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

|

नई द‍िल्‍ली: केरल के सबसे महत्वपूर्ण शहरों में से एक कोच्चि इन दिनों दुनियाभर के पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। दुनिया की सबसे बड़ी ट्रैवल साइट ट्रिप अडवाइजर ने बुधवार को '2020 ट्रैवलर्स च्‍वॉइस डेस्‍टीनेशन अवार्ड' के विजेताओं की घोषणा की। मालूम हो कि ट्रिप एडवाइजर की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रैवलर्स के लिए कोच्चि टॉप ट्रेंडिंग डेस्टिनेशन तो आगरा 25वां इमर्जिंग डेस्टिनेशन है। बता दें ट्रिप एडवाइजर इंडिया के कंट्री मैनेजर निखिल गंजू ने कहा कि भारतीय गंतव्‍यों का विश्‍व मानचित्र पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए देखना शानदार है और जब यह उपलब्धि पर्यटकों की प्रतिक्रिया और पर्यटकों की बढ़ती रुचि पर आधारित हो, तब यह और भी उल्‍लेखनीय बन जाता है।

रेटिंग्‍स और पर्यटक रुचि में बहुत अधिक उछाल

रेटिंग्‍स और पर्यटक रुचि में बहुत अधिक उछाल

मालूम हो कि इस शहर ने अपने स्‍टेट्स में काफी ज्‍यादा वृद्धि दर्ज की है, पिछले साल के दौरान ट्रिपएडवाइजर पर इसके शीर्ष रिव्‍यू, रेटिंग्‍स और पर्यटक रुचि में बहुत अधिक उछाल देखा गया है। वहीं दक्षि‍ण-पश्चिमी तट पर छोटे-छोटे गांवों के मिश्रण ने कोच्चि के मौजूदा अवतार का निर्माण किया है, जहां सूर्यास्‍त की चहलकदमी, समुद्र के किनारे से विक्रेताओं से ताजी मछलियां खरीदना और नाव की सवारी करना सभी कुछ आकर्षण का एक हिस्‍सा हैं।

केरल दुनिया का नंबर 1 ट्रेंडिंग गंतव्‍य

केरल दुनिया का नंबर 1 ट्रेंडिंग गंतव्‍य

बता दें कि केरल के पर्यटन मंत्री कडकम्‍पल्‍ली सुरेंदरन ने कहा कि केरल पर्यटन के लिए यह गौरव की बात है कि हमारे कोच्चि को ट्रिपएडवाइजर पर दुनिया का नंबर 1 ट्रेंडिंग गंतव्‍य बताया गया है। इसका श्रेय सरकार की उत्‍कृष्‍ट पर्यटन मार्केटिंग और प्रमोशन रणनीति और पर्यटन उद्योग के साझेदारों को जाता है। यह उपलब्धि कोच्चि और केरल को पर्यटन क्षेत्र में और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएगी।

टॉप-25 वैश्विक ट्रेंडिंग डेस्टिनेशन
कोच्चि, भारत
लूजॉन, फिलीपींस
पोर्टो, पुर्तगाल
पोर्टो सेगूरो, ब्रा‍जील
ग्रेमादो, ब्राजील
लोम्‍बोक, इंडोनेशिया
दा नांग, वियतनाम
जैकिंथॉस, ग्रीस
तेल अवीव, इजराइल
क्राकोव, पोलैंड
आइसलैंड ऑफ माल्‍टा, माल्‍टा
हो ची मिन सिटी, वियतनाम
कुस्‍को, पेरू
ब्‍यूनस आयरस, अर्जेंटीना
वियना, ऑस्ट्रिया
फ्यूर्टवेंचुरा, स्‍पेन
मेक्सिको सिटी, मेक्सिको
चियांग माई, थाईलैंड
फेस, मोरक्‍को
बुडापेस्‍ट, हंगरी
जंजीबार आइसलैंड, तंजानिया
कार्टगेना, कोलंबिया
एडिनबर्ग, युनाइटेड किंगडम
केबू, फिलीपींस
मॉस्‍को, रूस

दुनिया का नंबर 1 इमर्जिंग गंतव्‍य

दुनिया का नंबर 1 इमर्जिंग गंतव्‍य

कलिनिनग्राड, बाल्टिक सागर, पोलैंड और लिथुआनिया के बीच एक छोटा सा रूसी शहर है, जो ट्रिपएडवाइजर के मुताबिक प्‍लेटफॉर्म पर रिव्‍यू, इंटरेस्‍ट और सेव के आधार पर डाटा के मुताबिक 2020 के लिए शीर्ष इमर्जिंग गंतव्‍य के रूप में उभरकर सामने आया है। रूस द्वारा 2019 में पेश की गई आसान ई-वीजा प्रक्रिया की मदद से अब यहां घूमने के लिए आना बहुत आसान हो गया है।

जान‍िए दुनिया में टॉप-25 उभरते हुए डेस्टिनेशन
कलिनिनग्राड, रूस
सारांदा, अल्‍बानिया
बेरूत, लेबनान
लग्‍जर, इजिप्‍ट
नाउसा, ग्रीस
रूगेन आइसलैंड, जर्मनी
फू कूक आइसलैंड, वियतनाम
मोनोपोली, इटली
ला पैज, मेक्सिको
कराकाओ, कैरीबियन
अल डीओलेरोन, फ्रांस
ग्‍वायाक्विल, एक्‍वाडोर
टुल्‍सा, ओकला, युनाइटेड स्‍टेट
इप्‍सविच, युनाइटेड किंगडम
फ्रांस्‍चोएक, दक्षिण अफ्रीका
तंजीर, मोरक्‍को
ताकामत्‍सू, जापान
काला डीओर, स्‍पेन
पेट्रोपोलिस, ब्राजील
एंटरेप, बेल्जियम
मिरीस्‍सा, श्रीलंका
एलवोर, पुर्तगाल
विन्‍नीपेग, कनाडा
डर्विन, ऑस्‍ट्रेलिया
आगरा, भारत

मार्च और अप्रैल में महंगी हो जाएगी ये चीजें, ये है लिस्ट ये भी पढ़ेंमार्च और अप्रैल में महंगी हो जाएगी ये चीजें, ये है लिस्ट ये भी पढ़ें

English summary

Kochi Has Become The First Choice For Foreign Tourists

Among the most important cities of Kerala, Kochi these days remains a center of attraction among tourists from all over the world।
Story first published: Thursday, February 27, 2020, 16:52 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X