For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जानिए रुपया क्यों हो गया धड़ाम, आप पर क्या पड़ रहा है इसका असर

|

नई दिल्ली, सितंबर 25। शुक्रवार 23 सितंबर को डॉलर के मुकाबले रूपया अब तक सबसे निचले स्तर पर खुला था। इसी दौरान रुपया अब तक के सबसे नीचे स्तर यानी 81 रु प्रति डॉलर का स्तर को पहली बार पार किया हैं। गुरुवार की बात करें तो रुपया डॉलर के मुकाबले भारी गिरावट के साथ 80.86 के स्तर पर बंद हुआ था। गुरुवार को रुपया में जो इतना भारी गिरावट आई थी। ये 24 फरवरी के बाद की सबसे भारी गिरावट थी।

 

क्या आप जानते हैं UPI की डेली लेन-देन लिमिट, अगर नहीं तो जानिए फटाफटक्या आप जानते हैं UPI की डेली लेन-देन लिमिट, अगर नहीं तो जानिए फटाफट

पिछले दिन के मुकाबले 19 पैसे की गिरावट दर्ज की गई

पिछले दिन के मुकाबले 19 पैसे की गिरावट दर्ज की गई

एक्सपर्ट्स की माने तो रुपया डॉलर के मुकाबले 81 या 81.50 के स्तर तक जा सकता हैं। एक व्यक्त तो रुपया 81.23 तक पहुंच गया था। हालांकि रूपये की स्थिति थोड़ी सुधरी और बिजनेस के आखिर में यह 80.98 रुपये प्रति डॉलर के कीमत पर बंद हुआ। रूपये में पिछले दिन की तुलना करें तो कारोबार 19 पैसे की बड़ी गिरावट दर्ज की गई हैं।

रुपया कमजोर इन वजहों से हो रहा
 

रुपया कमजोर इन वजहों से हो रहा

हम अमेरिकी डॉलर इंडेक्‍स की बात करें तो ये 111 के ऊपर बना हुआ है। अमेरिकी डॉलर यील्ड 2 वर्ष की अवधि वाले कई वर्ष के उच्‍च स्‍तर 4.1 प्रतिशत से ऊपर है। इन्हीं वजहों से पहली बार रुपया डॉलर के मुकाबले गिरावट के साथ रिकॉर्ड निम्‍न स्‍तर 81.23 पर आ गया है। रूपये में गिरावट का एक कारण ये भी हैं। विकसित देशों के इन्वेस्टर्स इंडियन शेयर मार्केट से अपने पैसे निकाल रहे हैं। इस कारण भी रुपया कमजोर हो रहा हैं।

ये होंगे नुकसान रुपये के कमजोर होने से

ये होंगे नुकसान रुपये के कमजोर होने से

अगर रुपया कमजोर होता हैं तो बहुत से नुकसान हो सकते हैं। यदि रुपया में गिरावट आती हैं तो फिर अमेरिका में घूमना महंगा होगा और पढ़ना भी महंगा होगा।

महंगा होगा घूमना फिरना

अगर रुपया कमजोर होता हैं तो विदेशो में घूमना भी महंगा पड़ने वाला हैं। इससे लोगों को पहले के मुकाबले अधिक रुपए खर्च करने होंगे। फेस्टीव सीजन शुरू हो गया हैं। इस दौरान लोग घूमने फिरने अधिक जाते हैं।

English summary

Know why the rupee has become heavy what is its effect on you

On Friday, September 23, the rupee opened at its lowest level against the dollar. During this time, the rupee has crossed the all-time low level i.e. Rs 81 per dollar for the first time.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X