For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जानिए FD के अलावा कहां निवेश करने से होती है मोटी कमाई, ये हैं विकल्प

|

Investment : जब भी किसी व्यक्ति के पास अच्छा पैसा जमा हो जाता हैं यानी किसी व्यक्ति के पास जब 2 से 5 लाख रूपये की राशि जमा हो जाती हैं, तो फिर उस व्यक्ति की निवेश की जो पहली पसंद होती हैं। वो फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) होती हैं। अगर आपको भी एफडी में निवेश करना पसंद हैं और आप भी एफडी में निवेश करते हैं, तो फिर आज हम आपको एफडी के अलावा कुछ ऐसे विकल्प बताने जा रहे हैं। जिस योजना में अगर आप निवेश करते हैं, तो फिर आपको इन स्कीम में एफडी से अधिक रिटर्न मिल सकता हैं। चलिए जानते हैं इस स्कीम्स के बारे में सारी डिटेल।

 
जानिए FD के अलावा कहां निवेश करने से होती है मोटी कमाई

इंडेक्स फंड

यदि आपने भी जो स्टॉक मार्केट हैं। उसमें इन्वेस्ट करना शुरू किया हैं और आपको समझ नहीं आ रहा हैं। कि किस स्टॉक में निवेश करना हैं, तो फिर आप इंडेक्स फंड में इन्वेस्ट कर सकते हैं। यह फंड जो हैं। किसी इंडेक्स को ट्रैक करता हैं। जैसा कि अगर आपने जो निफ्टी इंडेक्स हैं। उसको खरीदा तो इसमें 50 बड़ी कम्पनियों का इंडेक्स है यानी अगर आप इसको खरीदते हैं, तो फिर आपको निफ्टी के बराबर रिटर्न हासिल हो सकता हैं।

 
जानिए FD के अलावा कहां निवेश करने से होती है मोटी कमाई

सरकार की बचत स्कीम्स

भारत सरकार की तरफ से कई सारी योजना चलाई जा रही हैं। यदि आप सरकार की तरफ से चलाई जा रही इन बचत योजनाओं में निवेश करते हैं, तो फिर एक बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं। सरकार कई सारी योजनाएं चलाती हैं। जैसे पीपीएफ, एनपीएस आदि। यह जो स्कीम्स हैं। इन स्कीम की बहुत अच्छी खासियत यह होती हैं। कि इन स्कीम की सरकार पूरी गारंटी देती हैं। इसके साथ ब्याज भी समय पर देती हैं।

जानिए FD के अलावा कहां निवेश करने से होती है मोटी कमाई

रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट

जो यह रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट होता हैं। यह म्यूचुअल फंड की तरह ही होता हैं। इसमें इन्वेस्टर जो पैसे लगाते हैं इन पैसों से निर्माण किए जाते हैं। इन पैसों से बड़े बड़े मॉल आदि का निर्माण किया जाता हैं। जो कंपनियां हैं अगर उसके पास कॉमर्शियल संपत्तियां हैं, तो वे ही इन्हें जारी, ऑपरेट या फाइनेंस करती हैं। इसमें आपको जो पैसा मिलता हैं। एक यूनिट होल्डर की तरह मिलता हैं। जिसमें डिविडेंट के बड़े हुए जो पैसे होते हैं वो आपकी कमाई होती हैं। अगर आप इसको ले रहे हैं, तो इसके लिए आप एजेंट का सहारा ले रहे हैं, तो फिर आपको सबसे पहले सावधान रहने की जरूरत हैं।

Car insurance : रिन्यू कराने से पहले जानें ये 5 बातें, बच जाएगा नुकसानCar insurance : रिन्यू कराने से पहले जानें ये 5 बातें, बच जाएगा नुकसान

English summary

Know where to invest apart from FD earn big money these are the options

Whenever good money is deposited with a person, that is, when an amount of 2 to 5 lakh rupees is deposited with a person, then that person's investment is the first choice.
Story first published: Friday, November 11, 2022, 19:37 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?