For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Mutual Fund : ये हैं FD से कई गुना रिटर्न देने वाले फंड, जानिए डिटेल

|
Mutual Fund : ये हैं FD से कई गुना रिटर्न देने वाले फंड

Mutual Fund : म्यूचुअल फंड की विशेष स्कीमों के अगर रिटर्न देखे जाएं तो यह काफी अच्छे रहे हैं। अगर म्यूचुअल फंड स्कीमों के बैंकिंग सेक्टर की स्कीमों पर नजर डाली जाए तो इन स्कीमों ने बैंकों की एफडी से कई गुना रिटर्न दिया है। यहां पर दो बातों पर नजर भी रखना चाहिए कि शेयर बाजार में बीते कुछ दिनों से गिरावट है और बैंकों की एफडी की ब्याज दरें तेजी से बढ़ी हैं, फिर भी म्यूचुअल फंड की बैंकिंग सेक्टर स्कीमों के रिटर्न बैंक एफडी से कई गुना रहे हैं। अगर टॉप म्यूचुअल फंड स्कीम पर नजर डालें तो यह रिटर्न करीब 23 फीसदी का है। यानी बैंक एफडी की बढ़ी हुई ब्याज दरों से भी करीब तीन गुना है।

 

ये हैं सबसे अच्छा बैंकिंग म्यूचुअल फंड

एलआईसी बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विस म्यूचुअल फंड स्कीम ने इस पूरे साल के दौरान 22.67 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस म्यूचुअल फंड ने एक साल में 1 लाख रुपये को लगभग 1.23 लाख रुपये बना दिया है।

जानिए 3 अन्य बैंकिंग म्यूचुअल फंड स्कीम का रिटर्न

जानिए 3 अन्य बैंकिंग म्यूचुअल फंड स्कीम का रिटर्न

  • निप्पॉन बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज म्यूचुअल फंड स्कीम ने इस पूरे साल के दौरान 22.54 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस म्यूचुअल फंड ने एक साल में 1 लाख रुपये को लगभग 1.23 लाख रुपये बना दिया है।
  • टॉरस बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड म्यूचुअल फंड स्कीम ने इस पूरे साल के दौरान 20.24 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस म्यूचुअल फंड ने एक साल में 1 लाख रुपये को लगभग 1.20 लाख रुपये बना दिया है।
  • टाटा बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज म्यूचुअल फंड स्कीम ने इस पूरे साल के दौरान 19.72 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस म्यूचुअल फंड ने एक साल में 1 लाख रुपये को लगभग 1.20 लाख रुपये बना दिया है।
अब जानिए 3 अन्य बैंकिंग म्यूचुअल फंड स्कीम का रिटर्न
 

अब जानिए 3 अन्य बैंकिंग म्यूचुअल फंड स्कीम का रिटर्न

  • सुंदरम फाइनेंशियल सर्विसेज अपच्युर्निटी म्यूचुअल फंड स्कीम ने इस पूरे साल के दौरान 19.30 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस म्यूचुअल फंड ने एक साल में 1 लाख रुपये को लगभग 1.19 लाख रुपये बना दिया है।
  • मोतीलाल ओसवाल निफ्टी बैंक इंडेक्स फंड म्यूचुअल फंड स्कीम ने इस पूरे साल के दौरान 18.88 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस म्यूचुअल फंड ने एक साल में 1 लाख रुपये को लगभग 1.18 लाख रुपये बना दिया है।
  • बड़ौदा बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज म्यूचुअल फंड स्कीम ने इस पूरे साल के दौरान 17.71 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस म्यूचुअल फंड ने एक साल में 1 लाख रुपये को लगभग 1.17 लाख रुपये बना दिया है।

Mutual Fund : खास स्कीमें, पैसा किया डबल और ट्रिपलMutual Fund : खास स्कीमें, पैसा किया डबल और ट्रिपल

Mutual Fund : जानिए खास स्कीमें, पैसा कर दिया डबल से लेकर ट्रिपल तक
अब जानिए 3 अन्य बैंकिंग म्यूचुअल फंड स्कीम का रिटर्न

अब जानिए 3 अन्य बैंकिंग म्यूचुअल फंड स्कीम का रिटर्न

  • यूटीआई बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज म्यूचुअल फंड स्कीम ने इस पूरे साल के दौरान 17.02 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस म्यूचुअल फंड ने एक साल में 1 लाख रुपये को लगभग 1.17 लाख रुपये बना दिया है।
  • इंवेसको इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज म्यूचुअल फंड स्कीम ने इस पूरे साल के दौरान 15.54 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस म्यूचुअल फंड ने एक साल में 1 लाख रुपये को लगभग 1.16 लाख रुपये बना दिया है।
  • एसबीआई बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज म्यूचुअल फंड स्कीम ने इस पूरे साल के दौरान 15.37 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस म्यूचुअल फंड ने एक साल में 1 लाख रुपये को लगभग 1.15 लाख रुपये बना दिया है।

नोट : इन म्यूचुअल फंड स्कीमों का रिटर्न इन फंड की 28 दिसंबर 2022 की एनएवी के आधार पर निकाला गया है।

English summary

Know the returns of top 10 banking sector mutual fund schemes

During the year 2022, the returns of banking mutual fund schemes have been up to 3 times more than the FDs of banks.
Story first published: Thursday, December 29, 2022, 13:05 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X