For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Top Mutual Fund : जानिए सबसे तेजी से पैसा बढ़ाने वाली स्कीमों के बारे में

|

नई दिल्ली, अक्टूबर 5। पिछले एक साल से शेयर बाजार काफी अच्छा रिटर्न दे रहा है। यही कारण है कई म्यूचुअल फंड स्कीम ने निवेशकों का पैसा एक साल में ही दोगुने से ज्यादा तक कर दिया है। हम यहां पर टॉप 10 म्यूचुअल फंड स्कीम के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिनका रिटर्न 52 फीसदी से लेकर 121 फीसदी तक रहा है। इसी के साथ यहां पर यह भी जानकारी दी रही है कि अगर इन स्कीमों ने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (सिप) के तहत कितना रिटर्न दिया है। इसके अलावा अगर इन स्कीमों में 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश एक साल पहले किया गया होता तो आज उसकी वैल्यू क्या होती और अगर 10,000 रुपये महीने की सिप आज से 1 साल पहले शुरू की जाती तो उसकी वैल्यू इस वक्त क्या होती।
आइये जानते हैं कि इन टॉप म्यूचुअल फंड के बारे में पूरी जानकारी।

क्वांट स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम

क्वांट स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते एक साल में करीब 121.26 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का किया होता तो उसकी वैल्यू अब 2,21,259 रुपये होगी। वहीं इस स्कीम ने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (सिप) से करीब 125.29 फीसदी कर रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस म्यूचुअल फंड स्कीम में 10,000 रुपये महीने की सिप शुरू की होगी तो उसकी वैल्यू अब 1,79,968 रुपये होगी। इन म्यूचुअल फंड की एनएवी 4 अक्टूबर 2021 की है और रिटर्न की गणना भी उसी के हिसाब से की गई है।

कोटक स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम

कोटक स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम

कोटक स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते एक साल में करीब 104.92 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का किया होता तो उसकी वैल्यू अब 2,04,917 रुपये होगी। वहीं इस स्कीम ने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (सिप) से करीब 94.19 फीसदी कर रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस म्यूचुअल फंड स्कीम में 10,000 रुपये महीने की सिप शुरू की होगी तो उसकी वैल्यू अब 1,66,443 रुपये होगी। इन म्यूचुअल फंड की एनएवी 4 अक्टूबर 2021 की है और रिटर्न की गणना भी उसी के हिसाब से की गई है।

निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम

निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम

निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते एक साल में करीब 96.18 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का किया होता तो उसकी वैल्यू अब 1,96,178 रुपये होगी। वहीं इस स्कीम ने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (सिप) से करीब 95.42 फीसदी कर रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस म्यूचुअल फंड स्कीम में 10,000 रुपये महीने की सिप शुरू की होगी तो उसकी वैल्यू अब 1,66,992 रुपये होगी। इन म्यूचुअल फंड की एनएवी 4 अक्टूबर 2021 की है और रिटर्न की गणना भी उसी के हिसाब से की गई है।

पीजीआईएम इंडिया मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम

पीजीआईएम इंडिया मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम

पीजीआईएम इंडिया मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते एक साल में करीब 92.26 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का किया होता तो उसकी वैल्यू अब 1,92,259 रुपये होगी। वहीं इस स्कीम ने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (सिप) से करीब 87.57 फीसदी कर रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस म्यूचुअल फंड स्कीम में 10,000 रुपये महीने की सिप शुरू की होगी तो उसकी वैल्यू अब 1,63,478 रुपये होगी। इन म्यूचुअल फंड की एनएवी 4 अक्टूबर 2021 की है और रिटर्न की गणना भी उसी के हिसाब से की गई है।

एक्सिस स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम

एक्सिस स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम

एक्सिस स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते एक साल में करीब 81.10 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का किया होता तो उसकी वैल्यू अब 1,81,103 रुपये होगी। वहीं इस स्कीम ने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (सिप) से करीब 81.13 फीसदी कर रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस म्यूचुअल फंड स्कीम में 10,000 रुपये महीने की सिप शुरू की होगी तो उसकी वैल्यू अब 1,60,558 रुपये होगी। इन म्यूचुअल फंड की एनएवी 4 अक्टूबर 2021 की है और रिटर्न की गणना भी उसी के हिसाब से की गई है।

एडलवाइस मिड कैप म्यूचुअल फंड स्कीम

एडलवाइस मिड कैप म्यूचुअल फंड स्कीम

एडलवाइस मिड कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते एक साल में करीब 78.16 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का किया होता तो उसकी वैल्यू अब 1,78,157 रुपये होगी। वहीं इस स्कीम ने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (सिप) से करीब 68.94 फीसदी कर रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस म्यूचुअल फंड स्कीम में 10,000 रुपये महीने की सिप शुरू की होगी तो उसकी वैल्यू अब 1,54,938 रुपये होगी। इन म्यूचुअल फंड की एनएवी 4 अक्टूबर 2021 की है और रिटर्न की गणना भी उसी के हिसाब से की गई है।

निप्पॉन इंडिया ग्रोथ म्यूचुअल फंड स्कीम

निप्पॉन इंडिया ग्रोथ म्यूचुअल फंड स्कीम

निप्पॉन इंडिया ग्रोथ म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते एक साल में करीब 78.13 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का किया होता तो उसकी वैल्यू अब 1,78,127 रुपये होगी। वहीं इस स्कीम ने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (सिप) से करीब 75.69 फीसदी कर रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस म्यूचुअल फंड स्कीम में 10,000 रुपये महीने की सिप शुरू की होगी तो उसकी वैल्यू अब 1,58,065 रुपये होगी। इन म्यूचुअल फंड की एनएवी 4 अक्टूबर 2021 की है और रिटर्न की गणना भी उसी के हिसाब से की गई है।

महिंद्रा मैन्युलाइफ मिड कैप उन्नति योजना

महिंद्रा मैन्युलाइफ मिड कैप उन्नति योजना

महिंद्रा मैन्युलाइफ मिड कैप उन्नति योजना ने बीते एक साल में करीब 76.29 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का किया होता तो उसकी वैल्यू अब 1,76,287 रुपये होगी। वहीं इस स्कीम ने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (सिप) से करीब 73.52 फीसदी कर रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस म्यूचुअल फंड स्कीम में 10,000 रुपये महीने की सिप शुरू की होगी तो उसकी वैल्यू अब 1,57,065 रुपये होगी। इन म्यूचुअल फंड की एनएवी 4 अक्टूबर 2021 की है और रिटर्न की गणना भी उसी के हिसाब से की गई है।

एसबीआई स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम

एसबीआई स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम

एसबीआई स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते एक साल में करीब 75.19 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का किया होता तो उसकी वैल्यू अब 1,75,193 रुपये होगी। वहीं इस स्कीम ने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (सिप) से करीब 66.37 फीसदी कर रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस म्यूचुअल फंड स्कीम में 10,000 रुपये महीने की सिप शुरू की होगी तो उसकी वैल्यू अब 1,53,733 रुपये होगी। इन म्यूचुअल फंड की एनएवी 4 अक्टूबर 2021 की है और रिटर्न की गणना भी उसी के हिसाब से की गई है। 

SIP : हर साल मिलेंगे 1 लाख रुपये, 5000 रु से शुरू करें निवेशSIP : हर साल मिलेंगे 1 लाख रुपये, 5000 रु से शुरू करें निवेश

कोटक इमर्जिंग इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम

कोटक इमर्जिंग इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम

एसबीआई स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते एक साल में करीब 74.88 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का किया होता तो उसकी वैल्यू अब 1,74,882 रुपये होगी। वहीं इस स्कीम ने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (सिप) से करीब 63.48 फीसदी कर रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस म्यूचुअल फंड स्कीम में 10,000 रुपये महीने की सिप शुरू की होगी तो उसकी वैल्यू अब 1,52,373 रुपये होगी। इन म्यूचुअल फंड की एनएवी 4 अक्टूबर 2021 की है और रिटर्न की गणना भी उसी के हिसाब से की गई है।

एक्सिस मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम

एक्सिस मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम

एक्सिस मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते एक साल में करीब 64.35 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का किया होता तो उसकी वैल्यू अब 1,64,352 रुपये होगी। वहीं इस स्कीम ने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (सिप) से करीब 62.47 फीसदी कर रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस म्यूचुअल फंड स्कीम में 10,000 रुपये महीने की सिप शुरू की होगी तो उसकी वैल्यू अब 1,51,897 रुपये होगी। इन म्यूचुअल फंड की एनएवी 4 अक्टूबर 2021 की है और रिटर्न की गणना भी उसी के हिसाब से की गई है।

इंवेस्को इंडिया मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम

इंवेस्को इंडिया मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम

एक्सिस मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते एक साल में करीब 62.17 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का किया होता तो उसकी वैल्यू अब 1,62,175 रुपये होगी। वहीं इस स्कीम ने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (सिप) से करीब 59.36 फीसदी कर रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस म्यूचुअल फंड स्कीम में 10,000 रुपये महीने की सिप शुरू की होगी तो उसकी वैल्यू अब 1,50,424 रुपये होगी। इन म्यूचुअल फंड की एनएवी 4 अक्टूबर 2021 की है और रिटर्न की गणना भी उसी के हिसाब से की गई है।

डीएसपी मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम

डीएसपी मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम

एक्सिस मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते एक साल में करीब 51.97 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का किया होता तो उसकी वैल्यू अब 1,51,970 रुपये होगी। वहीं इस स्कीम ने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (सिप) से करीब 48.68 फीसदी कर रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस म्यूचुअल फंड स्कीम में 10,000 रुपये महीने की सिप शुरू की होगी तो उसकी वैल्यू अब 1,45,284 रुपये होगी। इन म्यूचुअल फंड की एनएवी 4 अक्टूबर 2021 की है और रिटर्न की गणना भी उसी के हिसाब से की गई है।

English summary

Know the name of mutual fund schemes that double money in 1 year

Know the names of those mutual fund schemes, which have given returns ranging from 52 per cent to 121 per cent in 1 year.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X