Mutual Funds : गिरावट के चलते SIP का बाजा बजा, जानिए हाल
नई दिल्ली, जून 20। म्यूचुअल फंड में निवेश अगर सिप माध्यम से किया जाए तो अच्छा माना जाता है। लेकिन शेयर बाजार की गिरावट ने सिप का बाजा बाजा दिया है। अगर एग्रेसिव म्यूचुअल फंड स्कीमों की बात की जाए तो ज्यादातर का सिप रिटर्न 1 साल का निगेटिव हो गया है। यानी जितना पैसा जमा किया है, उससे कुछ कम हो गया है। हालांकि एकमुश्त जमा करने वालों को कुछ फायदा हो रहा है। लेकिन वह भी कुछ खास नहीं।

अब क्या करें सिप वाले निवेशक
शेयर बाजार के जानकार बताते हैं कि जब भी शेयर बाजार में गिरावट बाती है, तो सिप का निवेश अच्छी एवरेजिंग कराता है। ऐसे में अगर सिप चल रही है तो उसे बंद करने में नुकसान होगा। अगर उसे चालू रखा जाएगा तो नीचे के सस्ती खरीद से जल्दी ही ज्यादातर म्यूचुअल फंड स्कीमों में फायदा दिखने लगेगा। जानकारों का मानना है कि यही सिप की खासियत है कि लम्बे समय तक निवेश किया जाएगा तो नुकसान नहीं होगा। इन जानकारों का कहना है कि इन स्कीमों में एक साल का सिप रिटर्न जहां कुछ निगेटिव दिख रहा है, वहीं अगर 3 साल या 5 साल का सिप रिटर्न देखा जाए तो सभी का फायदे में है। ऐसे में यह सिप को चालू रखने और नई सिप शुरू करने का सही समय है।
आइये जानते हैं कि म्यूचुअल फंड की किस स्कीम का एकमुश्त रिटर्न और सिप रिटर्न क्या है।

पहले जानिए 4 प्रमुख म्यूचुअल फंड स्कीमों का रिटर्न
- केनरा रोबेको स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने 1 साल में करीब 16.97 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने इस स्कीम में आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू अब 1,16,971 रुपये होगी। वहीं इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने सिप माध्यम से 7.96 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है।
- एक्सिस स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने 1 साल में करीब 10.03 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने इस स्कीम में आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू अब 1,10,029 रुपये होगी। वहीं इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने सिप माध्यम से 13.23 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है।
- क्वांट मिड कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने 1 साल में करीब 8.82 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने इस स्कीम में आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू अब 1,08,819 रुपये होगी। वहीं इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने सिप माध्यम से 9.98 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है।
- निप्पॉन इंड स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने 1 साल में करीब 7.81 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने इस स्कीम में आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू अब 1,07,812 रुपये होगी। वहीं इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने सिप माध्यम से 14.61 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है।

अब जानिए 3 प्रमुख म्यूचुअल फंड स्कीमों का रिटर्न
- एसबीआई स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने 1 साल में करीब 6.38 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने इस स्कीम में आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू अब 1,06,378 रुपये होगी। वहीं इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने सिप माध्यम से 11.61 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है।
- कोटक स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने 1 साल में करीब 5.55 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने इस स्कीम में आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू अब 1,05,547 रुपये होगी। वहीं इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने सिप माध्यम से 17.27 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है।
- पीजीआईएम इंड मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने 1 साल में करीब 5.27 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने इस स्कीम में आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू अब 1,05,267 रुपये होगी। वहीं इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने सिप माध्यम से 17.58 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है।
SIP Calculator : जानिए 1000 रु महीना कैसे बनेगा 1 करोड़ रुपये

अब जानिए 3 और प्रमुख म्यूचुअल फंड स्कीमों का रिटर्न
- एडलवाइस स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने 1 साल में करीब 5.03 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने इस स्कीम में आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू अब 1,05,028 रुपये होगी। वहीं इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने सिप माध्यम से 17.74 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है।
- निप्पॉन इंडस्ट्री ग्रोथ म्यूचुअल फंड स्कीम ने 1 साल में करीब 4.69 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने इस स्कीम में आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू अब 1,04,686 रुपये होगी। वहीं इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने सिप माध्यम से 16.50 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है।
- बैंक ऑफ इंडिया स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने 1 साल में करीब 3.32 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने इस स्कीम में आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू अब 1,03,322 रुपये होगी। वहीं इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने सिप माध्यम से 21.22 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है।