For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कौन है ये बत्तियों का जादूगर, जिस पर अंबानी से लेकर अमिताभ तक फिदा

बंगाल के हुगली जिले का छोटा सा शहर चंदननगर। चंदननगर आज अपनी जगद्धात्री पूजा व प्रकाश-सज्जा [लाइटिंग] के लिए देश-दुनिया में मशहूर है।

|

नई द‍िल्‍ली: बंगाल के हुगली जिले का छोटा सा शहर चंदननगर। चंदननगर आज अपनी जगद्धात्री पूजा व प्रकाश-सज्जा (लाइटिंग) के लिए देश-दुनिया में मशहूर है। यहां की बत्तियों से बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के आशियाना 'जलसा' से लेकर देश के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी का गगनचुंबी आवास तक खास मौकों पर रोशन हो चुका है। यही नहीं, बॉलीवुड की चर्चित अदाकारा प्रियंका चोप़़डा ने 2018 में जब जोधपुर में शादी रचाई थी, तब चंदननगर की बत्तियों से ही उम्मेद भवन पैलेस को दुल्हन की तरह सजाया गया था। यह अद्भुत जगमगाहट लाइट आर्टिस्ट सुप्रीम कुमार पाल उर्फ बाबू पाल के बूते ही संभव हो पाई थी।

 
बत्तियों का जादूगर, जिस पर अंबानी से लेकर अमिताभ तक फिदा

दुर्गा पूजा से लेकर पार्क स्ट्रीट में क्रिसमस में रहती जगमगाहट
चंदननगर के लोगों के लिए उनके अपने बाबू दा यानि बाबू पाल। उन्होंने अपने बूते यह मुकाम बनाया और आज 40 लोगों को रोजगार मुहैया कर रहे हैं। जब भी चंदननगर की बत्तियों की चर्चा होती है तो पहला नाम सुप्रीम कुमार पाल का ही आता है। बाबू पाल के वर्कशाप में तैयार बत्तियों का वाकई जवाब नहीं है, तभी तो देश-विदेश में इसकी आपूर्ति होती है। कोलकाता में दुर्गा पूजा से लेकर पार्क स्ट्रीट में क्रिसमस के मौके पर अद्भुत थीम वाली बत्तियों की जो जगमगाहट दिखती है, वह बाबू पाल की ही देन है।

 

मुकेश अंबानी के निवास स्थल 'एंटीलिया' के गलियारे की प्रकाश-सज्जा
वहीं 2016 की दीपावली में अमिताभ बच्चन के बंगले 'जलसा' को मांगलिक थीम से सजाया था। 2017 में मुकेश अंबानी के निवास स्थल 'एंटीलिया' के गलियारे की प्रकाश-सज्जा की। इसके बाद अभिनेत्री प्रियंका चोप़़डा की शादी में भी बत्तियों की कारीगरी दिखाने का मौका मिला। बाबू पाल का कहना है कि यह ऐसा काम है, जिसमें रचनात्मकता बहुत जरूरी है। बत्तियों से थीम तैयार करने पर काफी ध्यान देना प़़डता है। उनकी खुद की एक क्रिएटिव टीम है।

विदेश में भी बिखेर रहे रोशनी
अच्‍छी बात तो यह है कि बाबू पाल की रोशनी का जलवा विदेश में भी है। 1998 में उन्हें दुबई में हुए शॉपिंग फेस्टिवल के लिए काम करने मौका मिला। उन्होंने वहां भारतीय संस्कृति की थीम पर प्रकाश--सज्जा की थी। इसी तरह इटली के दूतावास को भी आलोकित किया। दक्षिण अफ्रीका में भी काम किया है। अब केन्या से ऑफर मिला है। जानकारी दे कि चंदननगर में 150 से अधिक पंजीकृत लाइट आर्टिस्ट हैं। यहां सालभर में लगभग 100 करोड़ रुपये का व्यवसाय होता है।

IRCTC का खास ऑफर, काफी सस्‍ते में घूमे अमृतसर ये भी पढ़ेंIRCTC का खास ऑफर, काफी सस्‍ते में घूमे अमृतसर ये भी पढ़ें

English summary

know the Artist who has illuminated the house of amitabh and ambani

Know who has illuminated the skyscraper from Amitabh to Ambani।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X