For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

RIL AGM : जानिए सस्ते फोन और TV से लेकर क्या क्या मिला

रिलायंस इंडस्ट्रीज की 43वीं एजीएम कंपनी के प्रमुख मुकेश अंबानी ने बुधवार को कई अहम ऐलान किए है।

|

नई द‍िल्‍ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज की 43वीं एजीएम कंपनी के प्रमुख मुकेश अंबानी ने बुधवार को कई अहम ऐलान किए है। उन्होंने बताया कि अगले साल तक 5जी तकनीक लॉन्च की जा सकती है। ज‍िससे कि आने वाले समय में यूजर एक्सपीरियंस बदल सकता है। ईशा अंबानी और आकाश अंबानी ने जियो5जी, ज‍ियो टीवी+, जियो ग्‍लास सहित कई नए सर्विस के बारे में बताया। तो चल‍िए आपको बताते है आज किए गए अहम ऐलान के बारे में।

RIL AGM : जानिए सस्ते फोन और TV से लेकर क्या क्या मिला

ज‍ियो टीवी+ से बदलेगा यूजर एक्सपीरियंस
ईशा अंबानी और आकाश अंबानी ने नए ज‍ियो टीवी+ की खासियत बताई। इस दौरान उन्‍होंने बताया कि नए ज‍ियो टीवी+ में नेटफ्लिक्स, एमेजॉन, प्राइम वीडियो, हॉटस्टार जैसे तमाम ओटीटी चैनल होंगे। इसमें लॉगइन के लिए अलग-अलग आईडी पासवर्ड की जरूरत नहीं है। ज‍ियो टीवी+ के साथ ही आप सिर्फ एक क्लिक में किसी भी ओटीटी पर कुछ भी देख सकते हैं।

मौके पर मौजूद ईशा अंबानी ने जियो मार्ट के बारे में बताया कि यह कैसे ऑनलाइन और ऑफलाइन किराना स्टोर को जोड़ रहा है। उन्होंने बताया कि जियो मार्ट का बीटा पायलट प्रोग्राम 200 शहरों में हुआ जिसमें सकारात्मक फीडबैक मिला।

10 करोड़ से ज्यादा जियो फोन बेचे जा चुके
वहीं मुकेश अंबानी ने बताया कि अब तक 10 करोड़ से ज्यादा जियो फोन बेचे जा चुके हैं। लेकिन अभी भी फीचर फोन यूजर्स इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि उनके पास स्मार्टफोन आए। मुकेश अंबानी ने कहा, हमारा मानना है कि हम एंट्री लेवल 4जी और 5जी स्मार्टफोन बना सकते हैं। हमारा मानना है कि हम ऐसा फोन डिजाइन कर सकते हैं जिसकी कीमत सामान्य स्मार्टफोन से बहुत कम होगी। गूगल और जियो मिलकर एक वैल्यू इंजीनियर्ड एंड्रॉयड बेस्ड स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम बनाएंगे।

अगले साल 5जी सर्विस शुरू होगी
मुकेश अंबानी ने ऐलान किया कि ज‍ियो ने स्क्रैच से 5जी सॉल्यूशंस डेवलप किया है। इससे भारत में भी वर्ल्ड क्लास 5जी सर्विस लॉन्च किया जा सकता है। जियो के 5जी सर्विस को अगले साल शुरू किया जा सकता है। जियो के 5जी प्रोडक्ट के लिए जितनी जल्दी स्पेक्ट्रम मिलेगा, कंपनी उतनी जल्दी इसका ट्रायल शुरू कर सकती है।

अचानक बढ़ी पुरानी कारों की बिक्री, जानिए क्या है वजह ये भी पढ़ेंअचानक बढ़ी पुरानी कारों की बिक्री, जानिए क्या है वजह ये भी पढ़ें

English summary

Know Important Announcements Reliance Industries Limited Has Made In The AGM

Know what important announcements Reliance Industries Limited has made in the AGM, what new you will get this time.
Story first published: Wednesday, July 15, 2020, 15:58 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X