For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Apple छात्रों को 24000 रु तक सस्ते में दे रहा प्रोडेक्ट, ये है लेने का तरीका

|

नई दिल्ली। एप्पल के फोन से लेकर आईपैड और कई उत्पाद आते हैं। इनका पढ़ाई में इस्तेमाल हो सकता है। ऐसे में एप्पल भारत में छात्रों के लिए विशेष ऑफर लाया है। इसके तहत छात्र और शिक्षक एप्पल के उत्पाद काफी सस्ते में खरीद सकते हैं। यह एप्पल का स्टूडेंट प्रोग्राम कहलाता है। अमेरिका में एप्पल का यह स्टूडेंट प्रोग्राम काफी लोकप्रिय रहा है। इस प्रोग्राम के तहत एप्पल देश के छात्रों, उनके अभिभावकों के अलावा स्कूलों और कालेजों के शिक्षकों और कर्मचारियों को सस्ते में एप्पल के सामान खरीदने का मौका देता है। इस प्रोग्राम के तहत एप्पल 23,990 रुपये तक की छूट भी देता है। अगर आप इस केटेगरी में आते हैं, तो आप भी इस छूट का फायदा उठा सकते हैं। आइये जानतें हैं कि कैसे इस स्कीम का फायदा उठाया जा सकता है। वहीं सैमसंग भी ऐसा ही एक प्रोग्राम चलाता है। अगर आप आधी कीमत पर सैमसंग के प्रोडेक्ट खरीदना चाहते हों, उसकी भी यहां से जानकारी ले सकते हैं।

 

ये है छूट लेने का तरीका

ये है छूट लेने का तरीका

एप्पल स्टोर फॉर एजूकेशन नाम से कंपनी एक प्रोग्राम चलाती है। इसके तहत वह छात्रों सहित उनके अभिभावकों, स्कूलों और कालेजों के अध्यापक के अलावा शिक्षण संस्थानों के कर्मचारियों को एप्पल के सामान खरीदने पर छूट देती है। एप्पल से इस छूट को लेने के लिए एक शर्त है कि इनके पास अपने स्कूल या कालेज की तरफ से ईमेल आईडी होना चाहिए। इस मेल आईडी के माध्यम से ही एप्पल आपको छात्र या शिक्षक होने के रूप में पहचानती है और छूट देती है। इस स्कीम का फायदा देश का कोई भी छात्र, शिक्षक और शिक्षा संस्थान का कर्मचारी उठा सकता है।

जानिए प्रोडेक्ट के हिसाब से छूट
 

जानिए प्रोडेक्ट के हिसाब से छूट

मैक पर मिल रही है 23,990 रुपये तक की छूट

एप्पल स्टोर फॉर एजूकेशन के तहत अगर आप एप्पल के मैक उत्पादों की खरीदारी करते हैं, तो आपको सबसे ज्यादा 23,990 रुपये तक की छूट मिल सकती है। यह छूट मैक रेंज के सभी सामानों पर मिलती है।

एप्पल आईपैड 7445 रुपये तक की छूट

एप्पल आईपैड 7445 रुपये तक की छूट

वहीं एप्पल स्टोर फॉर एजूकेशन के तहत एप्पल अपने आईपैड पर 7445 रुपये तक की छूट दे रहा है। यह छूट एप्पल के आईपैड की पूरी रेंज पर ली जा सकती है।

मिलती हैं यह सुविधाएं

मिलती हैं यह सुविधाएं

एप्पल स्टोर फॉर एजूकेशन के तहत एप्पल के सामान खरीदने पर कंपनी इन प्रोडेक्ट की फ्री होम डिलिवरी करती है। यह डिलिवरी कॉन्टेक्टलैस होती है, जिससे पूरी सुरक्षा बनी रहे। एप्पल स्टोर फॉर एजूकेशन के तहत एप्पल के सामान लेने पर कंपनी एप्पल केयर प्लास सुविधा भी देती है। इसके तहत सर्विस की अतिरिक्त सुविधाएं दी जाती हैं। एप्पल की तरफ से खरीदे गए उत्पाद को सही तरीके से इस्तेमाल करने की फ्री ट्रेनिंग भी दी जाती है।


अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक कर करें

https://www.apple.com/in/shop/campaigns/education-pricing

 

जानिए सैमसंग का रेफरल प्रोग्राम

जानिए सैमसंग का रेफरल प्रोग्राम

स्टूडेंट के लिए सैमसंग भी ऐसे ही प्रोग्राम चलाती है। सैमसंग के पास इस तरह के 3 प्रोग्राम हैं। इन प्रोग्रामों के नाम सैमसंग रेफरल प्रोग्राम, सैमसंग स्टूडेंट प्रोग्राम और सैमसंग शॉप 20के एडवांटेज है। सैमसंग के मुताबिक इन प्रोग्रामों का फायदा कंपनी की बेवसाइट पर आकर लिया जा सकता है। रेफरल प्रोग्राम सैमसंग ग्राहकों को अपने दोस्तों और परिवार को मोबाइल और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स पर 8 प्रतिशत तक की छूट दिलाता है। वहीं स्टूडेंट प्रोग्राम में छात्रों के लिए स्टोरफ्रंट पेश करेगा और 20के एडवांटेज प्रोग्राम आपको 20,000 रुपये के वाउचर को अनलॉक करने का मौका देता है। अगर आप इन सैमसंग के प्रोग्राम की पूरी जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक को क्लिक कर सकते हैं।

Samsung : छात्र हैं तो आधी कीमत पर मिलेगा मोबाइलSamsung : छात्र हैं तो आधी कीमत पर मिलेगा मोबाइल

English summary

Know how students can buy Apple and Samsung product at a discount

Apple's student program has been very popular in the US. Under this program, Apple gives the students of the country, their parents and teachers and employees of schools and colleges a chance to buy Apple goods cheaply.
Story first published: Monday, February 15, 2021, 18:06 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X