For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Gold : जानिए सरकार के पास कितना सोना है और क्यों

|

नई दिल्ली। भारत सरकार के पास बहुत सारा सोना है। स्थिति यह है कि भारत सरकार के पास जितना सोना है उताना सोना कई देशों की सरकारों के पास भी नहीं है। दुनिया के हर देश की सरकार अपने पास गोल्ड रिजर्व के रूप में सोना रखती है। आइये जानते हैं कि भारत सरकार के पास कितना गोल्ड रिजर्व है और दुनिया के टॉप 10 गोल्ड रिजर्व वाले देश कौन से हैं। ऐसा कहा जाता है कि जिन देशों की सरकारों के पास जितना ज्यादा सोना होता है, उन देशों की अर्थव्यवस्था भी उतनी ही मजबूत होती है। आइये जानते हैं वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्लूजीसी) की रिपोर्ट क्या कहती है।

Gold : जानिए सरकार के पास कितना सोना है और क्यों

सबसे ज्यादा गोल्ड रिजर्व अमेरिका के पास

दुनिया में सबसे ज्यादा सोना अमेरिका की सरकार के पास है। अमेरिका का गोल्ड रिजर्व 8,134 टन का है।

गोल्ड रिजर्व के मामले फिर है जर्मनी का नंबर

गोल्ड रिजर्व के मामले में जर्मनी का दूसरा नंबर है। जर्मनी के पास 3,364 टन सोना इस वक्त गोल्ड रिजर्व के रूप में है।

आइये जानें भारत सहित अन्य देशों के पास कितना सोना

गोल्ड रिजर्व के मामले फिर है इटली का नंबर

गोल्ड रिजर्व के मामले फिर है इटली का नंबर

गोल्ड रिजर्व के मामले में तीसरे नंबर पर इटली है। इटली के पास 2,452 टन सोना इस वक्त गोल्ड रिजर्व के रूप में है।

गोल्ड रिजर्व के मामले फिर है फ्रांस का नंबर

गोल्ड रिजर्व के मामले में फ्रांस चौथे नंबर पर है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार फ्रांस के पास 2,436 टन सोना इस वक्त गोल्ड रिजर्व के रूप में है।

गोल्ड रिजर्व के मामले फिर है रूस का नंबर

गोल्ड रिजर्व के मामले फिर है रूस का नंबर

गोल्ड रिजर्व के मामले में रूस पांचवें स्थान पर है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार रूस के पास 2,300 टन सोना इस वक्त गोल्ड रिजर्व के रूप में है।

गोल्ड रिजर्व के मामले फिर है चीन का नंबर

गोल्ड रिजर्व के मामले में चीन छठे स्थान पर है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, चीन के पास 1,948 टन सोना इस वक्त गोल्ड रिजर्व के रूप में है। 

गोल्ड रिजर्व के मामले फिर है स्विट्जरलैंड का नंबर

गोल्ड रिजर्व के मामले फिर है स्विट्जरलैंड का नंबर

गोल्ड रिजर्व के मामले में सातवें नंबर पर स्विट्जरलैंड है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, स्विट्जरलैंड के पास 1,040 टन सोना इस वक्त गोल्ड रिजर्व के रूप में है।

गोल्ड रिजर्व के मामले फिर है जापान का नंबर

गोल्ड रिजर्व के मामले में जापान आठवें नंबर पर है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, जापान के पास 765 टन सोना इस वक्त गोल्ड रिजर्व के रूप में है।

गोल्ड रिजर्व के मामले फिर है भारत का नंबर

गोल्ड रिजर्व के मामले फिर है भारत का नंबर

गोल्ड रिजर्व के मामले में भारत का विश्व में नौवां नंबर है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार भारत के पास 658 टन सोना इस वक्त गोल्ड रिजर्व के रूप में है।

गोल्ड रिजर्व के मामले फिर है नीदरलैंड का नंबर

गोल्ड रिजर्व के मामले में नीदरलैंड का नंबर दसवां है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार नीदरलैंड के पास 613 टन सोना इस वक्त गोल्ड रिजर्व के रूप में है। 

Gold : क्या FD जैसा हो सकता है इस्तेमाल, जानें डिटेलGold : क्या FD जैसा हो सकता है इस्तेमाल, जानें डिटेल

English summary

Know how much gold India has Latest information about gold reserve of india

India ranks ninth in terms of gold reserves in the world.
Story first published: Wednesday, January 13, 2021, 12:14 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X