For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Credit Card : खोने या चोरी होने पर तुरत अपनाएं ये तरीका, बच जाएगा नुकसान

अगर आप भी क्रेडिट कार्ड का इस्‍तेमाल करते है तो आपके ल‍िए बड़े काम की खबर है। ये बात सच है कि आज के समय में क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल बढ़ गया है।

|

नई द‍िल्‍ली: अगर आप भी क्रेडिट कार्ड का इस्‍तेमाल करते है तो आपके ल‍िए बड़े काम की खबर है। ये बात सच है कि आज के समय में क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल बढ़ गया है। इन दोनों कार्डों को लेकर चलने पर नकदी रखने की झंझट से छुटकारा रहता है। क्रेडिट और डेबिट कार्ड का करते है इस्‍तेमाल तो इन बातों का रखें ध्‍यान ये भी पढ़ें

 
Credit Card : खोने या चोरी होने पर तुरत अपनाएं ये तरीका

लेकि‍न जितनी तेजी से इन दोनों के इस्तेमाल में इजाफा हुआ है उतनी ही तेजी से इससे जुड़े फ्रॉड की खबरें भी इन दिनों सामने आ रही हैं। लेकिन आप कहीं जा रहे हों और आपका डेबिट और क्रेडिट कार्ड खो जाए तो ऐसी स्थिति में आप सबसे पहले क्या करेंगे। ऐसे में आपको इस खबर के माध्यम से बताएंगे कि इस स्थिति में हड़बड़ाने के बजाए आपको क्या करना चाहिए।

 तुरंत करें अपने कार्ड को ब्लॉक

तुरंत करें अपने कार्ड को ब्लॉक

अगर आपका क्रेडिट कार्ज खो जाए या चोरी हो जाए तो तत्काल समय बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है। एक खोए हुए क्रेडिट कार्ड का गलत इस्तेमाल पलक झपकते कैश निकालने में किया जा सकता है। इसलिए जितनी जल्दी हो सके, बैंक या कंपनी को इसकी जानकारी तुरंत दें और इसे ब्लॉक कराएं। आपको सबसे पहले अपने बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपना कार्ड ब्लॉक कराना चाहिए। बस कस्टमर केयर के नंबर को अच्छी तरह से वेरिफाई कर लें। इसके अलावा आप नेटबैंकिंग के जरिए या फिर बैंक की ओर से दिए गए एसएमएस फॉर्मेट में मैसेज कर सकते हैं। इसके अलावा बैंक के ब्रांच पर जाकर भी अपना कार्ड ब्लॉक करवा सकते हैं।

पुलिस में करें शिकायत
 

पुलिस में करें शिकायत

इसके बाद आपको अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करानी चाहिए। एफआईआर की कॉपी आपके लिए प्रूफ की तरह काम करेगी। यह कॉपी बैंक में डुप्लीकेट कार्ड के लिए अप्लाई करते हुए काम आएगी। इसके अलावा आप ड्राइविंग लाइसेंस, व्हीकल रजिस्ट्रेशन वगैरह के वक्त भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही कार्ड खोने के कुछ महीनों तक अपने कार्ड का स्टेटमेंट चेक करते रहें। ऐसे में अगर कोई ऐसा ट्रांजैक्शन होता है, जो आपने नहीं किया तो आप तुरंत बैंक से शिकायत कर सकते हैं। अब आपको अपने बैंक या कंपनी से नए कार्ड जारी करने के लिए रिक्वेस्ट डालना होता है। बैंक या कंपनी आपसे चोरी के प्रमाण के रूप में एफआईआर की कॉपी मांग सकता है और मामूली चार्ज के पेमेंट पर एक नया कार्ड जारी करता है।

 कार्ड प्रोटेक्शन प्लान का भी ले सकते हैं फायदा

कार्ड प्रोटेक्शन प्लान का भी ले सकते हैं फायदा

अगर आप ज्यादा कार्ड रखते है तो खोने और चोरी होने का डर बना रहता है। ऐसे में अच्‍छा तो ये होगा कि जितने कार्ड्स की जरूरत है उतनी ही साथ रखें। बता दें कि अपने सभी कार्ड के रिकॉर्ड यानी बैंक अकाउंट नंबर, एक्सपायरी डेट, कॉलसेंटर/हेल्पलाइन नंबर याद रखें, ताकि कार्ड खोने के बाद जरूरत पड़ने पर आप कार्ड इस्तेमाल कर सकें। बैंक से फोन पर कॉल करते हुए अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड के नंबर, वन-टाइम-पासवर्ड, सीवीवी नंबर वगैरह शेयर न करें। अपने कार्ड को बैंक के मोबाइल ऐप से टेम्पोरेरली ब्लॉक कर लें। इसके अलावा आप कुछ बैंकों की ओर से दिए जाने वाले कार्ड प्रोटेक्शन प्लान भी ले सकते हैं।

 

English summary

Know Here What To Do If Debit Cards Lost or Stolen

If your credit card is lost or stolen, then follow this method immediately, there will be no loss.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X