For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI की लोन EMI पर राहत के बारे में जानिए सब कुछ

|

नयी दिल्ली। कोरोनावायरस महामारी के दौरान लोगों की मदद करने के लिए आरबीआई ने कई उपाय किये। आर्थिक उपायों के तहत भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कमर्शियल बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों, स्मॉल फाइनेंस बैंकों, सहकारी बैंकों, वित्तीय संस्थानों, एनबीएफसी सहित लोन कंपनियों को 1 मार्च 2020 को बकाया लोन की ईएमआई के भुगतान पर तीन महीने की मोहलत देने की अनुमति दी। आरबीआई ने मूलधन और/या ब्याज घटक, बुलेट रीपेमेंट, ईएमआई और क्रेडिट कार्ड बकाया चुकाने पर भी राहत दी है। आरबीआई के इस ऐलान के मद्देनजर देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने अपने ग्राहकों को तीन महीनों की लोन ईएमआई चुकाने या अतिरिक्त समय लेने का विकल्प दिया। 31 मार्च से अधिकांश उधारदाताओं विशेष रूप से सरकारी बैंकों ने इस मामले पर डिटेल जारी की है। यहां हम बताने जा रहे हैं एसबीआई द्वारा लोन ईएमआई पर दी गई राहत की पूरी जानकारी।

अगर आप तीन महीने की मोहलत न लें

अगर आप तीन महीने की मोहलत न लें

यदि आप एक एसबीआई ग्राहक हैं और अपनी किश्तों / ईएमआई को टालना नहीं चाहते हैं तो किसी तरह की कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है। आपम मौजूदा निर्देशों के तहत अपनी लोन की किस्तें भरते रहें। आपका लोन कम होता रहेगा। बता दें कि हाल ही में एसबीआई ने अपनी ब्याज दर कम की है, जिससे आपकी ईएमआई कम होगी।

अगर आप किश्तों / ईएमआई को टालना चाहते हैं

अगर आप किश्तों / ईएमआई को टालना चाहते हैं

आप दो तरीकों से लोन की ईएमआई टाल सकते हैं। पहला एनएसीएच - जब इस तरह की किस्त / ईएमआई को राष्ट्रीय स्वचालित समाशोधन गृह (एनएसीएच) के माध्यम से प्रभावित किया जाता है तो राज्य / संघ राज्य क्षेत्र की विशेष ईमेल आईडी पर एनेक्सचर-II में एक ई-मेल के जरिए आवेदन भेजा जाता है एक आवेदन (अनुबंध- I) जमा करें। दूसरा स्टैंडर्ड इंस्ट्रक्शंस - राज्य / संघ राज्य क्षेत्र की विशेष ईमेल आईडी पर एनेक्सचर-II में एक ईमेल के माध्यम से आवेदन (अनुबंध-I) भेजा जाता है।
आपको एनेक्सचर की जानकारी इस लिंक पर मिल सकती है - https://www.sbi.co.in/stopemi

अगर आप चुकाई गई ईएमआई का रिफंड चाहें

अगर आप चुकाई गई ईएमआई का रिफंड चाहें

अगर आप चुकाई जा चुकी ईएमआई का रिफंड चाहें तो भी आपको ऊपर बताये गये तरीके से ईमेल भेजना होता है। आप अपनी होम ब्रांच में हाथ से लिखा आवेदन भी दे सकते हैं। ईएमआई पर राहत या रिफंड में 7 कार्यकारी दिन लग सकते हैं।

लगता रहेगा ब्याज

लगता रहेगा ब्याज

एसबीआई ने उदाहरण के साथ आपको ईएमआई भुगतानों को टालने के प्रभाव को समझाया है। पहली बात तो यह कि जिस अवधि के लिए लोन की ईएमआई टाली जाएगी आपको उसका ब्याज देना होगा। इसे उदहारण से समझें कि 54 महीनों की बाकी मैच्योरिटी के साथ 6 लाख रुपये के ऑटो लेन के लिए देय अतिरिक्त ब्याज 19,000 होगा जो करीब 1.5 ईएमआई के बराबर है। वहीं 15 वर्ष की शेष मैच्योरिटी अवधि के साथ 30 लाख रुपये के होम लोन के लिए शुद्ध अतिरिक्त ब्याज लगभग 2.34 लाख रुपये होगा, जो करीब 8 ईएमआई के बराबर है।

सभी टर्म लोन के लिए छूट

सभी टर्म लोन के लिए छूट

एसबीआई ने सभी सेगमेंट और अवधियों के लिए लोन ईएमआई पर छूट दी है। सभी टर्म लोन (एग्रीकल्चरल टर्म लोन, रिटेल, क्रॉप लोन और पूल खरीद के तहत लोन) और कैश क्रेडिट / ओवरड्राफ्ट इसमें शामिल हैं। एसबीआई ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि 1 मार्च से 31 मई के बीच आने वाली तीन महीनों की अवधि के लिए मूलधन का पुनर्निर्धारण (Reschedule) किया जा सकता है। वहीं ईएमआई आधारित टर्म लोन के लिए 1 मार्च से 31 मई 2020 के बीच तीन ईएमआई आएंगी, जिसके लिए लोन अवधि को तीन महीने बढ़ाया जाएगा। एसबीआई ने एक और बात साफ की है कि यदि टर्म लोन की अवधि किसी लोन की अधिकतम अवधि या लोन पॉलिसी के तहत दिए गए समय से अधिक हो तो ऐसे सभी सावधि ऋणों के लिए इसे बढ़ाया जाएगा।

ICICI और HDFC सहित प्राइवेट बैंकों ने भी EMI पर दी राहतICICI और HDFC सहित प्राइवेट बैंकों ने भी EMI पर दी राहत

English summary

Know everything about the relief on loan EMI of SBI

In view of announcement by RBI, SBI, the country's largest bank, gave its customers the option of paying three months loan EMI or taking extra time.
Story first published: Thursday, April 2, 2020, 17:34 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X