For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Navratri पर जानिए 9 Small Business के बारे में, जम कर बरसेगा पैसा

|

नई दिल्ली, सितंबर 27। आज के समय में हर कोई बिजनेस शुरू करना चाहता है, जो कि वास्तव में आसान काम बिल्कुल नहीं है। इसमें असफलता और नुकसान का फैक्टर हमेशा रहता है। मगर फिर भी कुछ बिजनेस ऐसे हैं, जो कम पैसों के साथ आसानी से शुरू हो सकते हैं। ऐसे बिजनेस से एक फायदा ये भी है कि यदि आप असफल होते हैं तो नुकसान बहुत कम होगा। यहां हम आपको नवरात्रि के मौके पर 9 शानदार बिजनेसों की जानकारी देंगे, जो आपको मालामाल बना सकते हैं।

Business Idea : हर महीने आएंगे 5 लाख रु, इस प्रोडक्ट की है जोरदार डिमांडBusiness Idea : हर महीने आएंगे 5 लाख रु, इस प्रोडक्ट की है जोरदार डिमांड

ब्रेकफास्ट काउंटर

ब्रेकफास्ट काउंटर

खाना जीवन की बेसिक आवश्यकताओं में से एक है। इसलिए ये बिजनेस एक अच्छा विकल्प है। अगर इस तरह का कोई छोटा बिजनेस भी शुरू करते हैं तो ग्राहकों की कमी नहीं होगी। आपको इसके लिए एक फुल रेस्तरां खोलने की आवश्यकता नहीं है। कोई भी एक स्टॉल के साथ शुरू कर सकता है और पारंपरिक नाश्ता, वैकल्पिक स्नैक्स आदि पेश कर सकता है।

जूस एंड शैक्स

जूस एंड शैक्स

आज कल लोग सेहत पर काफी ध्यान दे रहे हैं। इसलिए जूस और शैक्स का बिजनेस भी काफी बेहतर ऑप्शन हो सकता है। यदि आप किसी जिम के पास अपना स्टॉल या दुकान खोलें तो इनकम शानदार हो सकती है।

ऑनलाइन बिजनेस
यह आइडिया छोटे और मध्यम व्यवसायों को कई तरह की ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने पर केंद्रित है। यही कारण है कि सोशल मीडिया एक्सपर्ट, इंफ्लुएंसर्स, यूट्यूबर्स, क्रिटित, एसईओ एक्सपर्ट, वेबसाइट डिजाइनर और डेवलपर्स की इन दिनों काफी मांग है। ऐसे बिजनेस के लिए स्मार्टफोन, बेसिक कंप्यूटर, सॉफ्टवेयर और हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्शन से काम चल सकता है।

टेंट बिजनेस

टेंट बिजनेस

टेंट शादी समारोह के साथ साथ अन्य पार्टियों में भी लगता है। इसलिए ये बिजनेस पूरे साल आपको कमाई करा सकता है। हां शादियों के समय में आप अधिक कमा सकते हैं।

रियल एस्टेट एजेंट
यदि आपके पास जानकारी हो और आपके पास पैसा है तो आप रियल एस्टेट एजेंट बन सकते हैं। ये काम दो तरह से होता है। पहला कि आप कोई प्रॉपर्टी बिकवाएं और उसमें कमीशन कमाएं। दूसरा आप कोई प्रॉपर्टी खरीद कर ज्यादा दामों में बेचें। इसके लिए पैसा चाहिए।

आइसक्रीम पार्लर

आइसक्रीम पार्लर

ये एक खास सीजन का बिजनेस है। मगर इसके बावजूद भी, छोटे व्यवसायों में आइसक्रीम पार्लर एक लोकप्रिय बिजनेस बन गया है। इस बिजनेस को करने के लिए आवश्यक निवेश, जगह और आइसक्रीम ब्रांड की फ्रैंचाइज़ी लेनी है।

हैंडीक्राफ्ट सेलर
अब देश में हस्तशिल्प उत्पादों को भारत के हर घर तक पहुंचाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। इनमें से कुछ उत्पादों में मेटलवेयर, पेंटिंग, शॉल के साथ साथ कालीन, लकड़ी के बर्तन, मिट्टी के बरतन के अलावा कढ़ाई वाले सामान, कांस्य और संगमरमर की मूर्तियां भी होती हैं।

कोचिंग क्लासेस

कोचिंग क्लासेस

आज के समय में ऑनलाइन-ऑफलाइन कोचिंग क्लासेस का चलन काफी है। ये एक जीरो निवेश वाला बिजनेस है। इसे आप फुल टाइम के साथ साथ पार्ट टाइम में भी कर सकते हैं।

कैटरिंग सर्विसेज
कैटरिंग सर्विसेज अच्छा बिजनेस हो सकता है। लोगों को काम पर रखें, जरूरत का सामान खरीदें, संपर्कों और मार्केटिंग तकनीकों से अपने बिजनेस को विस्तार दें। ध्यान रहे कि आपका काम खुद आपकी मार्केटिंग करेगा।

English summary

Know about 9 small business on Navratri money will rain heavily

Food is one of the basic necessities of life. So this business is a good option. If you start a small business like this, then there will be no shortage of customers.
Story first published: Tuesday, September 27, 2022, 12:52 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X