For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

UP : जानिए छुट्टियों की लिस्ट, कैसे 1 दिन की लीव बन जाएगी 6 दिन की

|

नयी दिल्ली। साल 2020 खत्म होने जा रहा और नया साल 2021 बहुत जल्द शुरू हो जाएगा। इस बीच उत्तर प्रदेश (यूपी) की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 2021 में पड़ने वाली छुट्टियों की लिस्ट जारी की है। अगले साल में सर्वाधिक छुट्टियां शुक्रवार के दिन पड़ेंगी। इससे वे कर्मचारी, जो हफ्ते में 5 दिन काम करते हैं और उन्हें 2 दिन यानी शनिवार और रविवार की छुट्टी मिलती है, उन्हें लगातार 3 दिनों की छुट्टी मिलेगी। इसी तरह 2 सोमवार को भी छुट्टियां रहेंगी। इसके चलते भी पांच दिन काम करने वालों के लिए 2 मौकों पर तीन दिन की छु्ट्टी मिलेगी। यानी जिन लोगों की हफ्ते में 2 छुट्टियां रहती हैं उनके लिए 8 बार ऐसे मौके आएंगे, जब उन्हें लगातार तीन छुट्टियां मिलेंगी।

 

ये है छुट्टियों की लिस्ट

ये है छुट्टियों की लिस्ट

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 26 फरवरी को हजरत अली जन्म दिवस, 11 मार्च को महाशिवरात्रि, 28 मार्च को होलिका दहन, 29 मार्च को होली, 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती, 21 अप्रैल को रामनवमी, 25 अप्रैल को महावीर जयंती, 14 मई को ईद उल फितर, 26 मई को बुद्ध पूर्णिमा, 21 जुलाई को ईद-अल-अज्हा, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 19 अगस्त को मोहर्रम, 22 अगस्त को रक्षाबंधन, 30 अगस्त को जन्माष्टमी, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती, 14 अक्टूबर को महानवमी, 15 अक्टूबर को दशहरा, 19 अक्टूबर को बारा-वफात, 4 नवंबर को दीपावली, 5 नवंबर को गोवर्धन पूजा, 6 नवंबर को भैयादूज-चित्रगुप्त, 19 नवंबर को गुरु नानक जयंती और 25 दिसंबर को क्रिसमस डे चलते छुट्टी होगी। ध्यान रहे कि इनमें हजरत अली जन्म दिस, ईद-उल-फितर, ईद-अल-अज्हा, मोहर्रम और बारावफात का त्योहार चांद देख कर मनाया जाएगा। इसलिए इन त्योहारों में 1 दिन आगे-पीछे भी हो सकता है।

1 लीव से होगा 6 दिन आराम
 

1 लीव से होगा 6 दिन आराम

अगले साल यूपी के कर्मचारियों (5 दिन काम करने वाले) के लिए एक ऐसा मौका भी आएगा, जब वे केवल अतिरिक्त लीव लेकर 6 दिन तक आराम कर सकते हैं। 14 अक्टूबर 2021 को रामनवमी होगी और उस दिन शुक्रवार होगा। वहीं 19 अक्टूबर को बारावफात होगी। उस दिन मंगलवार होगा। 14 से 19 अक्टूबर के दौरान 18 अक्टूबर की छुट्टी ही नहीं होगी। उस दिन सोमवार होगा। उस दिन अतिरिक्त छुट्टी लेकर आप सीधे 6 दिन तक आराम कर सकते हैं। 15 अक्टूबर को दशहरा की छुट्टी होगी और उस शनिवार भी होगा। अगले दिन रविवार होगा।

4 छुट्टियों का नुकसान

4 छुट्टियों का नुकसान

2021 में 4 छुट्टियों का नुकसान भी होगा। असल में 4 छुट्टियां रविवार को पड़ रही हैं। यूपी सरकार ने जो लिस्ट जारी की है उसके अनुसार 4 छुट्टियां रविवार को आएंगी। अगले साल राज्य में शुक्रवार को 6, रविवार, गुरुवार और बुधवार को 4-4 छुट्टियां और शनिवार को 3 छुट्टियां पड़ेंगी। वहीं सोमवार और मंगलवार को 2-2 छुट्टियां आएंगी।

BSNL : एक बार रिचार्ज पर महीनों की छुट्टी, जानिए बेस्ट 5 प्लानBSNL : एक बार रिचार्ज पर महीनों की छुट्टी, जानिए बेस्ट 5 प्लान

English summary

Know 2021 holiday list of UP how 1 day leave will become 6 days

Those employees, who work 5 days a week and get 2 days ie Saturday and Sunday leave, will get 3 consecutive days off. Similarly, there will be holidays on 2 Monday.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X