For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कमाई का मौका : आज से खुला इस टेक कंपनी का IPO, 21 दिसंबर है लास्ट डेट

|
इस टेक कंपनी का IPO खुला, 21 दिसंबर तक मौका

KFin Technologies IPO : किसी भी कंपनी का आईपीओ कमाई का एक अच्छा मौका होता है। 2022 में कई आईपीओ आए हैं। खास कर 2022 खत्म होते-होते तो मानो आईपीओ की बाढ़ आ गयी है। इसी कड़ी में एक और आईपीओ खुला है। ये है केफिन टेक्नोलॉजीज का आईपीओ। केफिन टेक्नोलॉजीज एक प्रमुख टेक्नोलॉजी-ड्रिवन फाइनेंशियल सर्विसेज प्लेटफॉर्म है। इसके आईपीओ में 2.37 करोड़ शेयर बिक्री के लिए रखे गये हैं। दोपहर करीब 12 बजे तक इनमें से 2.41 लाख शेयरों के लिए कंपनी को आवेदन भी मिल गये हैं। यानी कि इसका 1 प्रतिशत आईपीओ सब्सक्राइब हो गया है।

जोरदार 5 शेयर : 5 दिन में कराया 75 फीसदी तक फायदा, निवेशक मालामालजोरदार 5 शेयर : 5 दिन में कराया 75 फीसदी तक फायदा, निवेशक मालामाल

आईपीओ का साइज और प्राइस बैंड

आईपीओ का साइज और प्राइस बैंड

केफिन टेक्नोलॉजीज का अपने पब्लिक इश्यू के माध्यम से 1,500 करोड़ रुपये जुटाने का इरादा है। ये इसकी प्रमोटर जनरल अटलांटिक सिंगापुर फंड प्राइवेट लिमिटेड का ऑफर फॉर सेल है। इस आईपीओ ऑफर में प्राइस बैंड 347-366 रुपये प्रति शेयर का है। जहां तक निवेश के मौके की बात है तो यह इश्यू 21 दिसंबर को बंद होगा। आप 21 दिसंबर तक ही निवेश कर सकते हैं।

एंकर निवेशकों से 675 करोड़ रुपये जुटाए
आईपीओ खुलने से पहले केफिन टेक्नोलॉजीज ने शुरुआती शेयर-बिक्री से एंकर निवेशकों से 675 करोड़ रुपये जुटाए लिए। शुक्रवार को बीएसई की वेबसाइट पर अपलोड किए गए एक सर्कुलर में कहा गया है कि कंपनी ने 44 फंडों को 366 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 1.84 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयर आवंटित करने का फैसला किया, जिससे कंपनी को 675 करोड़ रु मिले।

इन म्यूचुअल फंड्स को मिले शेयर
 

इन म्यूचुअल फंड्स को मिले शेयर

जिन एंकर निवेशकों (कंपनियों और म्यूचुअल फंड्स) को शेयर आवंटित किए गए, उनमें गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) पीटीई, मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर) पीटीई, कोपथल मॉरीशस इन्वेस्टमेंट लिमिटेड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस, पाइनब्रिज ग्लोबल फंड्स और परी वाशिंगटन इंडिया मास्टर फंड लिमिटेड शामिल हैं। इसके अलावा, एक्सिस म्यूचुअल फंड, सुंदरम म्यूचुअल फंड, एडलवाइस म्यूचुअल फंड और यूटीआई म्यूचुअल फंड को भी शेयर आवंटित किए गए।

10 फीसदी शेयर रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व

10 फीसदी शेयर रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व

रिटेल निवेशकों ने आवंटित शेयरों में से 5 प्रतिशत के लिए बिड दाखिल कर दी है, जबकि हाई-नेटवर्थ वाले लोगों ने उनके लिए रिजर्व 64.84 लाख शेयरों में से 6,840 शेयरों के लिए आवेदन कर दिए हैं। वहीं योग्य संस्थागत खरीदारों (क्वालिफाइड इंस्टिट्यूश्नल बायर्स) ने अभी तक ऑफर के लिए बिड दाखिल करना शुरू नहीं किया है। कंपनी ने योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए 75 प्रतिशत शेयर, हाई-नेटवर्थ वालों के लिए 15 प्रतिशत और रिटेल निवेशकों के लिए शेष 10 प्रतिशत शेयर आरक्षित किए गए हैं।

कब होगा शेयर लिस्ट

कब होगा शेयर लिस्ट

कंपनी के इक्विटी शेयर 29 दिसंबर को शेयर बाजारों में लिस्ट होंगे। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, जेपी मॉर्गन इंडिया, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और जेफरीज इंडिया इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं। केफिनटेक एक निवेशक और इश्युअर सॉल्यूशन प्रोवाइडर है, जो म्यूचुअल फंड, वैकल्पिक निवेश फंड (एआईएफ), वेल्थ मैनेजर, पेंशन फंड और कॉर्पोरेट इश्युअर जैसे वेल्थ मैनेजर्स के साथ-साथ दक्षिण पूर्व एशिया और हांगकांग में अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों को सर्विस प्रोवाइड करती है। निवेशक न्यूनतम 40 शेयरों और फिर उसके मल्टीपल में बिड लगा सकते हैं। यानी शेयरों की लॉट का साइज 40 शेयरों का है।

English summary

KFin Technologies IPO opens today last date December 21 price band lot size

The price band of this IPO offer is Rs 347-366 per share. As far as the investment opportunity is concerned, the issue will close on December 21. You can invest only till 21 December.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X